राजस्थान एकीकरण




राजस्थान में ठिकाने

– एकीकरण के समय राजस्थान में 3 ठिकाने थे-

  1. नीमराणा – राव राजेन्द्र सिंह (शासक)
  2. कुशलगढ़ – राव हरेन्द्र सिंह (शासक)
  3. लावा – बंश प्रदीप सिंह (शासक)

– क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ठिकाना कुशलगढ़ तथा सबसे छोटा ठिकाना लावा था।


केन्द्रशासित प्रदेश

  • राजस्थान में एकीकरण के समय एकमात्र केन्द्रशासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था।
  • अजमेर-मेरवाड़ा की अलग से विधानसभा थी जिसे धारासभा कहा जाता था। इस सभा में कुल 30 सदस्य थे और इस विधानसभा के मुख्यमंत्री हरिभाऊ उपाध्याय थे।
  • अजमेर-मेरवाड़ा C श्रेणी का राज्य था।


2 thoughts on “राजस्थान एकीकरण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *