चतुर्थ चरण – वृहत् राजस्थान (30 मार्च, 1949 ई.)
– चतुर्थ चरण में संयुक्त राजस्थान के अंदर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर + लावा ठिकाने को मिला दिया गया।
– राजधानी – जयपुर (श्री पी. सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर जयपुर को राजधानी बनाया गया।)
– महाराज प्रमुख – भूपाल सिंह (मेवाड़ शासक)
– राजप्रमुख – मानसिंह द्वितीय (जयपुर शासक)
– उप राजप्रमुख – भीमसिंह (कोटा शासक)
– प्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री, जयपुर
– उद्घाटन – इस संघ का उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा जयपुर में किया गया।
– इसमें निम्नानुसार विभागों का आंवटन हुआ-
- न्याय विभाग – जोधपुर।
- शिक्षाविभाग – बीकानेर।
- वन विभाग – कोटा।
- कृषि विभाग – भरतपुर।
- खनिज विभाग – उदयपुर।
Hii
bolo dear