राजस्थान एकीकरण




पंचम चरण वृहत्तर राजस्थान (संयुक्त वृहत् राजस्थान) (15 मई, 1949 ई.) –

– वृहत् राजस्थान, मत्स्य संघ को मिलाकर वृहत्तर राजस्थान (संयुक्त वृहत् राजस्थान) का निर्माण किया गया।

– राजधानी – जयपुर।

– महाराज प्रमुख – भूपाल सिंह (मेवाड़ शासक)।

– राजप्रमुख – मानसिंह द्वितीय (जयपुर शासक)।

– उप राजप्रमुख – भीमसिंह (कोटा शासक)।

– प्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री, जयपुर।

– शंकर देवराय समिति की सिफारिश पर मत्स्य संघ का विलय वृहत् राजस्थान में करके वृहत्तर राजस्थान बनाया गया।

– उद्घाटन – इसका उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया।


2 thoughts on “राजस्थान एकीकरण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *