राजस्थान एकीकरण




षष्ठम चरण – राजस्थान संघ (26 जनवरी, 1950 ई.)

– राजस्थान संघ का निर्माण वृहत्तर राजस्थान के अंदर सिरोही (आबू व देलवाड़ा को छोड़कर) को मिलाकर किया गया।

– राजधानी – जयपुर।

– महाराज प्रमुख – भोपाल सिंह (मेवाड़ शासक)।

– राजप्रमुख – मानसिंह द्वितीय (जयपुर शासक)।

– उप राजप्रमुख – भीमसिंह (कोटा शासक)।

– प्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री, जयपुर।

– 26 जनवरी, 1950 ई. को राजस्थान को ‘B’ श्रेणी में शामिल किया गया तथा राजपुताना का नाम बदलकर राजस्थान रख दिया गया।

– सिरोही के हाथलगाँव निवासी गोकुल भाई भट्ट के प्रयासों से सिरोही राजस्थान में शामिल किया गया। लेकिन आबू व देलवाड़ा क्षेत्र को गुजरात में शामिल कर दिया गया।


2 thoughts on “राजस्थान एकीकरण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *