सप्तम चरण – वर्तमान राजस्थान (01 नवम्बर, 1956 ई.)
– इस चरण के अन्तर्गत – राजस्थान संघ + आबू, देलवाड़ा +अजमेर मेरवाड़ा + सुनेल टप्पा – सिरोंज क्षेत्र (सिरोंज का क्षेत्र मध्य प्रदेश में मिला दिया गया।)
– राजधानी – जयपुर।
– सिफारिश –राज्य पुनर्गठन आयोग जिसके अध्यक्ष फजल अली थे कि सिफारिश पर अजमेर मेरवाड़ा, आबू देलवाड़ा व सुनेल टप्पा को वर्तमान राजस्थान में मिला दिया गया। वहीं राजस्थान के झालावाड़ का क्षेत्र सिरोंज मध्य प्रदेश में मिलाया गया।
– राज्य पुनर्गठन आयोग – राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना भारत सरकार द्वारा 22 दिसम्बर, 1953 ई. को जस्टिस फजल अली की अध्यक्षता में की गई और पंडित हृदयनाथ कुंजरू तथा सरदार पन्निकर को सदस्य बनाया गया। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट सितम्बर 1955 ई. में भारत सरकार को सौंप दी। इस रिपोर्ट के आधार पर संसद ने नवम्बर, 1956 ई. में राज्य पुनर्गठन अधिनियम बनाया।
– इस अधिनियम के द्वारा राजप्रमुख पद को समाप्त कर राज्यपाल का पद सृजित किया गया व राज्यों की श्रेणी अ, ब तथा स को समाप्त कर दिया गया।
Hii
bolo dear