जिले -: आकार
- दौसा -: धनुषाकार
- सीकर-: प्यालेनुमा /अर्द्ध चन्द्राकार
- भीलवाड़ा-: आयताकार
- अजमेर-: त्रिभुजाकार
- टाेंक-: पतंगाकार (राज की आकृति के समान)
- चितौड़गढ़-: घोड़ की नाल के समान
- उदयपुर-: आस्ट्रेलिया महाद्वीप के समान ।
- धौलपुर, करौली-: बतख के समान।
- जैसलमेर-: अनियमित बहुभुजाकार
- जोधपुर -: मयूराकार
- जिला :वर्तमान में राजस्थान में 33 जिले हैं। 1 नवम्बर, 1956 को पुनर्गठन के समय राजस्थान में जिलों की संख्या 26 थी। राजस्थान का 26वाँ जिला अजमेर था।
- 15 अप्रैल, 1982 को धौलपुर (भरतपुर से)27वाँ जिला बना।
- 10 अपैल, 1991 को बारां (कोटा से)28वाँ, दौसा (जयपुर से) 29वाँ, राजसमन्द (उदयपुर से) 30वाँ जिला बना। एक ही दिन बनने के कारण इन जिलों को अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार क्रम दिया गया है।
- 12 जुलाई, 1994 को हनुमानगढ़ (श्रीगंगानगर से)31वाँ जिला बनाया गया,
- 19 जुलाई, 1997 को करौली (सवाई माधोपुर से)32वाँ जिला बनाया गया।
- 26 जनवरी, 2008 को प्रतापगढ़ (चित्तौड़गढ़, उदयपुर व बाँसवाड़ा से)33वाँ जिला बना।
– प्रतापगढ़ में 5 तहसीले (छोटी सादड़ी, धरियाबाद, अरनोद, पीपलखूंट व प्रतापगढ़) है।
Sir, you have given more information than required, it is wrong, like the nearest district headquarter is Sri Ganganagar, you have written it as Hanumangarh