Reasoning Puzzle in Hindi

प्रश्न 1 P, Q, R, S, T, U,V और W एक गोल मेज पर बैठे हैं तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पड़ौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, U और S के मध्य नहीं है। कौन आपस में पडौसी नहीं है –
(अ) RV
(ब) RP
(स) UV
(द) QW

उत्तर RV

प्रश्न 2 पांच लडके घेरा बनाकर बैठे है। A, B और D के बीच में है, H, V के बायीं ओर बैठा है, B, S के बायीं ओर बैठा है बताइये कि A के दायें ओर कौन बैठा है –
(अ) B
(ब) D
(स) V
(द) S

उत्तर B

प्रश्न 3 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है। प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। मुकेश के पडौसी कौन है –
(अ) ललित और प्रीती
(ब) प्रकाश और दीपा
(स) दीपा और प्रीती
(द) प्रीती और पंकज

उत्तर प्रीती और पंकज

प्रश्न 4 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। पंकज के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है –
(अ) ललित
(ब) दीपा
(स) प्रकाश
(द) प्रीती

उत्तर दीपा




प्रश्न 5 A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे है। A, B के पास तथा C, D के पास बैठा है। D, E के पास नहीं बैठा है तथा E बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। C दहिने से दुसरे क्रमांक पर है। A, B और E के दाहिने तरफ है तथा A, C पास पास बैठे है। A के बैठने की स्थिति क्या है –
(अ) B और D के मध्य
(ब) C और E के मध्य
(स) B और C के मध्य
(द) E और D के मध्य

उत्तर B और C के मध्य

प्रश्न 6 P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है। S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, 5 और w के बीच नहीं है तथा W, U और s के मध्य नहीं है। S की स्थिति क्या है –
(अ) U, V के मध्य
(ब) डेटा पर्याप्त नहीं है
(स) W के तुरन्त दायें
(द) P के दाहिने तरफ दूसरा

उत्तर W के तुरन्त दायें

प्रश्न 7 पांच लड़कियां भोजन करने एक बेंच पर बैठी है । सीमा, रानी के बायें है और बिंदु के दाहिंने है। मैरी, रानी के दाहिने है रीता, रानी एवं मैरी के बीच बैठी है, तो बायें सिरे से दूसरे क्रमांक पर कौन बैठा है –
(अ) मैरी
(ब) सीमा
(स) बिंदु
(द) रीता

उत्तर सीमा

प्रश्न 8 A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे है। S एवं 2 पंक्ति के बीच (केंद्र) में है तथा P एवं A पंक्ति के दोनों सिरों पर बैठे है। A के बाएं R तरफ बैठा है, तो P के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है ?
(अ) S
(ब) Z
(स) X
(द) A

उत्तर X

प्रश्न 9 छ: दोस्त P, Q, R, S, T और U एक षटकोणीय टेबल के छ: कोनो पर केन्द्र की तरफ मुहं करके बैठे है। P,U के बायें से दुसरे क्रम पर है। Q, R एवं S का पडौसी है। T, S के बायें से दुसरे क्रम पर हैI P के विपरीत कौन बैठा है –
(अ) Q
(ब) R
(स) S
(द) T

उत्तर S

प्रश्न 10 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है । प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है । प्रकाश के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है –
(अ) ललित
(ब) पंकज
(स) मुकेश
(द) दीपा

उत्तर ललित




प्रश्न 11 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है। दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है । प्रीती के बिल्कुल विपरित कौन है –
(अ) पंकज
(ब) ललित
(स) प्रकाश
(द) दीपा

उत्तर दीपा

प्रश्न 12 A, B, C, D ताश खेल रहे है। A व B पार्टनर है। D का मुख उत्तर की ओर है। अगर A का मुख पश्चिम की ओर है, तो दक्षिण की तरफ किसका मुख है –
(अ) C
(ब) A
(स) D
(द) B

उत्तर C

प्रश्न 13 P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोल मेज पर बैठे है तथा मुह केंद्र की तरफ है । P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पडौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, Uऔर S के मध्य नहीं है। कौन V के एकदम दाहिने तरफ है –
(अ) U
(ब) P
(स) R
(द) T

उत्तर T

निर्देशः- खेल A, B, C, D, E सोमवार से शनिवार तक खेले जाते है। प्रत्येक दिन केवल एक ही खेल खेला जाता है। एक दिन आराम का है। आराम का दिन E व A के बीच में है। C, D के तुरंत बाद खेला जाता है। E, C से तीन दिन पहले खेला जाता है।
प्रश्न 14 गुरूवार को कौनसा खेल खेला जाता है ?
(अ) A
(ब) C
(स) D
(द) डाटा अपर्याप्त है।
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15 यदि A और C खेल आपस में अपना खेलने का दिन बदल लें तो C कौनसे दिन खेला जायेगा ?

(अ) सोमवार
(ब) बुधवार
(स) म्ंागलवार
(द) डाटा अपर्याप्त है।
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर सोमवार

प्रश्न 16 शुक्रवार को कौनसा खेल खेला जाता है ?
(अ) A
(ब) E
(स) D
(द) B
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर D




प्रश्न 17 C किस दिन खेला जाता है ?
(अ) सोमवार
(ब) मंगलवार
(स) गुरूवार या शनिवार
(द) शुक्रवार
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18 आराम का दिन कौनसा है।
(अ) सोमवार
(ब) मंगलवार
(स) बुधवार या गुरूवार
(द) गुरूवार
(य) शुक्रवार

उत्तर मंगलवार

निर्देशः- छह मित्र A,B,C,D,E,F एक इमारत की 6 मंजिल पर अलग अलग रहते है।(जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) भूतल नम्बर 1 है। उसके ऊपर नम्बर 2 है और उसके आगे बढते हुए सबसे ऊपर की मंजिल नम्बर 6 है।जिस मंजिल पर D रहता है, उसके उपर 2 मंजिल हैं। A सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A व E जिन मंजिलों पर रहते है, उनके बीच की मंजिलों पर केवल 2 लोग रहते है। जिस मंजिल पर F रहता हैं। B उससे एकदम उपर की मंजिल पर रहता हैं।
प्रश्न 19 यदि A और F परस्पर अपनी मंजिल बदल लें तो अब F के नीचे कौन होगा ?
(अ) B
(ब) D
(स) E
(द) C
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C

प्रश्न 20 B किस मंजिल पर है ?
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) डाटा अपर्याप्त है।
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 2

निर्देशः- छह मित्र A,B,C,D,E,F एक इमारत की 6 मंजिल पर अलग अलग रहते है।(जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) भूतल नम्बर 1 है। उसके ऊपर नम्बर 2 है और उसके आगे बढते हुए सबसे ऊपर की मंजिल नम्बर 6 है।जिस मंजिल पर D रहता है, उसके उपर 2 मंजिल हैं। A सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A व E जिन मंजिलों पर रहते है, उनके बीच की मंजिलों पर केवल 2 लोग रहते है। जिस मंजिल पर F रहता हैं। B उससे एकदम उपर की मंजिल पर रहता हैं।
प्रश्न 21 D व B के बीच कितनी मंजिल हैं ?
(अ) 1
(ब) 2
(स) 3
(द) 4
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 1

प्रश्न 22 भूतल मंजिल पर कौन हैं ?
(अ) C
(ब) E
(स) F
(द) A
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर F




प्रश्न 23 C किस मंजिल पर रहता है।
(अ) 2
(ब) 5
(स) 6
(द) 3
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 5

P,Q,R,S,T,Vऔर W एक कल्ब के सात सदस्य हैं। शतरंज, टेबल टेनिस, लान टेनिस, वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल और कैरम में से एक इनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा खेल है, जरूरी नहीं की इसी क्रम में। इनमें से प्रत्येक को नीले, लाल, हरे, पीले, ग्रे, काले और सफेद में से एक विशिष्ट रंग भी पसंद है, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। R को हरा रंग पसंद है और उसका पसंदीदा खेल बैडमिंटन है।V को न तो लाल और न ही काला रंग पसंद है। T का पसंदीदा खेल न तो टेबल टेनिस है और न ही बास्केटबाल है। जिसे नीला पसंद है उसे कैरम पसंद नहीं है। जिसे वालीबाल पसंद है, उसे पीला और ग्रे पसंद नहीं है। Q का पसंदीदा खेल लान टेनिस है और उसे काला रंग पसंद है। S को सफेद पसंद है। W को बास्केटबाल पसंद है। P को वालीबाल पसंद है, T को नीला पसंद है। जिसे बास्केटबाल पसंद है उसे ग्रे पसंद नहीं है।
प्रश्न 24 W को कौन सा रंग पसंद है –
(अ) हरा
(ब) सफेद
(स) काला
(द) डाटा उपर्याप्त है
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 25 किसका पसंदीदा खेल बास्केटबाॅल है –
(अ) S
(ब) T
(स) W
(द) R
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर W

प्रश्न 26 कैरम किसका पसंदीदा खेल है –
(अ) P
(ब) R
(स) W
(द) डाटा उपर्याप्त है
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर डाटा उपर्याप्त है

प्रश्न 27 T का पसंदीदा खेन कौन सा है –
(अ) बास्केटबाल
(ब) वालीबाल
(स) शतरंज
(द) डाटा उपर्याप्त है
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर शतरंज

प्रश्न 28 V को कौन सा रंग पसंद है-
(अ) पीला
(ब) ग्रे
(स) नीला
(द) डाटा उपर्याप्त है
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ग्रे




सात व्यक्ति A,B,C,D,E,F,G सात विभिन्न विषय इतिहास, भूगोल, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं। एवं किसी भी दिन दो विषय से अधिक नहीं पढ़ाया जाता है।
B मंगलवार को रसायन पढ़ाता है। D शुक्रवार को पढ़ाता परन्तु भूगोल या भौतिकी नहीं। F इतिहास पढ़ाता है परन्तु बृहस्पतिवार या शुक्रवार को नहीं। जिस रोज इतिहास पढ़ाया जाता है, उसी रोज A अंग्रेजी पढ़ाता है। C सोमवार को गणित पढ़ाता है। भूगोल तथा रसायन समान दिन में पढ़ाया जाता है। G बृहस्पतिवार को पढ़ाता है।
प्रश्न 29 मंगलवार को कौन से व्यक्ति का युग्म पढ़ाता है –
(अ) B और D
(ब) A और B
(स) B और F
(द) B और C
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 30 शुक्रवार को कौन-सा विषय पढ़ाया जाता है –
(अ) भौतिकी
(ब) इतिहास
(स) भूगोल
(द) जीव विज्ञान
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर जीव विज्ञान

सात व्यक्ति A,B,C,D,E,F,G सात विभिन्न विषय इतिहास, भूगोल, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं। एवं किसी भी दिन दो विषय से अधिक नहीं पढ़ाया जाता है।
B मंगलवार को रसायन पढ़ाता है। D शुक्रवार को पढ़ाता परन्तु भूगोल या भौतिकी नहीं। F इतिहास पढ़ाता है परन्तु बृहस्पतिवार या शुक्रवार को नहीं। जिस रोज इतिहास पढ़ाया जाता है, उसी रोज A अंग्रेजी पढ़ाता है। C सोमवार को गणित पढ़ाता है। भूगोल तथा रसायन समान दिन में पढ़ाया जाता है। G बृहस्पतिवार को पढ़ाता है।
प्रश्न 31 कौन से दिन भूगोल पढ़ाया जाता है-
(अ) सोमवार
(ब) मंगलवार
(स) बुधवार
(द) बृहस्पतिवार
(य) शुक्रवार

उत्तर मंगलवार

प्रश्न 32 G के द्वारा कौन सा विषय पढ़ाया जाता है –
(अ) जीव विज्ञान
(ब) भूगोल
(स) भौतिकी
(द) रसायन
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर भौतिकी

प्रश्न 33 कौन-से दिन अंग्रेजी पढ़ाया जाता है-
(अ) सोमवार
(ब) बुधवार
(स) मंगलवार
(द) डाटा अपर्याप्त है
(य) इनमें से कोई नहीं

उत्तर बुधवार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *