Genetics – Molecular basis of Inheritance Test – 7 Leave a Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 29 All The BestCreated on June 19, 2021BiologyGenetics - Molecular basis of Inheritance Test - 7 1 / 30rRNA is synthesised in :-rRNA का संश्लेषण होता है:– (1) Nucleus केन्द्रक (2) Glogi bodyगॉल्जी काय (3) Cytoplasm कोशिकाद्रव्य (4) Centrioleतारककेन्द्र 2 / 30The equivalent of a structural gene is :निम्नलिखित में से कौन संरचनात्मक जीन के समान है– (1) Operon प्रचालेक (Operon ) (2) Reconपुनराणु (Recon) (3) Muton उत्पाणु (Muton) (4) Cistronसमपार (Cistron) 3 / 30Which one of the following is not applicable to RNA?निम्नलिखित में से कौन-सा RNA पर लागू नहीं होता ? (1) Chargaff's ruleचारगौफ नियम (2) Complementary base pairingसंपूरक बेस युग्मन (3) 5' phosphoryl and 3' hydroxyl ends5' फॉस्फोरिल और 3’ हाइड्रोक्सिल सिरे (4) Heterocyclic nitrogenous basesविषमचक्रीय नाइट्रोजनी बेस 4 / 30The movement of a gene from one linkage group to another is called :-जीन के एक से दूसरे सहलग्न समूह पर चलन को क्या कहा जाता है? (1) Duplication प्रतिरूपण (2) Translocationस्थानांतरण (3) Crossing over जीन विनिमय (4) Inversionप्रतिलोपन 5 / 30Which of the following bond is not related to nucleic acid :निम्न में से कौनसा बन्ध न्यूक्लिक अम्ल से सम्बंधित नहीं है? (1) H-bondहाईड्रोजन बंध (2) Ester bondऐस्टर बंध (3) Glycosidic bondग्लाइकोसाइडिक बंध (4) Peptide bondपेप्टाईड बंध 6 / 30Satellite DNA is important because it :अनुषंगी DNA महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह: (1) Codes for enzymes needed for DNA replicationउन एंजाइमों के लिए कोडन करता है जिनकी DNA के प्रतिकृतीयन के लिए जरूरत होती है। (2) Codes for proteins needed in cell cycleउन प्रोटीनों के लिए कोडन करता है जिनकी कोशिका चक्र के लिए जरूरत होती है। (3) Shows high degree of polymorphism in population and also the same degree of polymorphism in an individual, which is heritable from parents to childrenसमष्टि में उच्च कोटि की बहुरूपता और साथ ही एक व्यक्ति में उतनी ही कोटि की बहुरूपता प्रदर्शित करता है जिसकी वंशागति जनकों से बच्चों तक हो सकती है। (4) Does not code for proteins and is same in all members of the populationप्रोटीनों के लिए कोडन नहीं करता, और समष्टि के सभी सदस्यों में एक जैसा ही होता है। 7 / 30Which one of the following is the starter codon ?निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रारम्भक प्रकूट है? (1) AUG (2) UGA (3) UAA (4) UAG 8 / 30Taylor conducted the experiment to prove semiconservative mode of chromosome replication on :टेलर ने किस जीव पर गुणसूत्र प्रतिकृतियन की अर्द्ध संरक्षी विधि को प्रमाणित करने के लिए प्रयोग किया था ? (1) Drosophila melanogasterड्रोसोफिला मेलानोगैस्टर (2) E. coliई. कोलाई (3) Vinca roseaविन्का रोजिया (4) Vicia fabaविसिया फैबा 9 / 30A non-proteinaceous enzyme is :-निम्नलिखित में से कौन सा एक गैर प्रोटीन वाला एंजाइम हैं:– (1) Ligase लाइंगेज (2) Deoxyribonucleaseडिऑक्सीराइबोन्यूक्लिएज् (3) Lysozyme लाइसोजाइम (4) Ribozymeराइबोजाइम 10 / 30Satellite DNA is useful tool in :अनुषंगी DNA (Satellite DNA) किस एक क्षेत्र में एक उपयोगी साधन होता है? (1) Forensic science न्यायालयीय विज्ञान (Forensic Science) (2) Genetic engineeringआनुवंशिक इंजिनियरींग (3) Organ transplantation अंग प्रतिरोपण (4) Sex deteminationलिंग निर्धारण 11 / 30Commonly used vectors for human genome sequencing are :-मानव जीनोम अनुक्रमण के लिए आमतौर पर प्रयुक्त वैक्टर है:– (1) T-DNAT-डी एन ए (2) BAC and YACबी.ए.सी. और वाइ.ए.सी. (3) Expression Vectorsअभिव्यक्ति वैक्टर (4) T/A Cloning VectorsT/A क्लोनिंग वैक्टर 12 / 30DNA fragments generated by the restriction endonucleases in a chemical reaction can be separated by :एक रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिबन्धन एण्डोन्युक्लिएज द्वारा जनित डी. एन. ए. खण्ड को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है? (1) Restriction mappingप्रतिबन्धन मापन (2) Centrifugationअपकेन्द्रीकरण (3) Polymerase chain reactionपोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया (4) Electrophoresisवैद्युत 13 / 30Removal of introns and joining the exons in a defined order in a transcription unit is called :-ट्रांस्क्रिप्शन (अनुलेखन) इकाई में इन्ट्रॉनों को निकाला जाता है और एक्सानों को सुनिश्चित क्रम में जोड़ा जाना क्या कहलाता है:– (1) Cappingकैपिंग (2) Splicingस्प्लाइसिंग (3) Tailingटेलिंग (4) Transformationट्रान्सफॉर्मेशन 14 / 30Which one of the following does not follow the central dogma of molecular bilogy?निम्नलिखित में से कौनसा एक है जिसमें आण्विक जीवविज्ञान के सेंट्रल डॉग्मा का अनुसरण नहीं होता ? (1) Chlamydomonas क्लैम (2) HIV (3) Pea मटर (4) Mucorम्यूकर 15 / 30Which set of RNA are involved in protein synthesis.निम्न में से RNA का कौनसा सेट प्रोटीन निर्माण में उपयोगी होता है (1) tRNA, mRNA, rRNA (2) tRNA, mRNA, hnRNA (3) hnRNA, mRNA, rRNA (4) hnRNA, tRNA, rRNA 16 / 30Haploids are more suitable for mutation studies than the diploids. This is because :-उत्परिवर्तन अध्ययनों के लिए द्विगुणितों की तुलना में अगुणित अधिक उपयुक्त होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि :– (1) haploids are more abundant in nature than diploidsप्रकृति में द्विगुणितों की अपेक्षा अगुणित अधिक बहुतायत से पाये जाते हैं। (2) All mutations, whether dominant or recessive are expressed in haploidsसभी उत्परिवर्तन, चाहे वे प्रभावी हो चाहे अप्रभावी, अगुणित में अभिव्यक्त हो जाते हैं। (3) Haploids are reproductively more stable than diploidsजनन कर सकने की दृष्टि से द्विगुणितों की तुलना में अगुणित अधिक स्थिर होते हैं। (4) Mutagens penetrate in haploids more effectively than in diploidsउत्परिवर्तजनों का, अगुणितों में प्रवेश करना उससे कहीं ज्यादा कारगर रूप में होता है जितना कि अन्यथा द्विगुणितों में। 17 / 30Which of the following is involved in translation:-निम्न में से कौन अनुवादन में भाग होता है? (1) DNA (2) mRNA, tRNA, DNA (3) mRNA, tRNA (4) Only mRNA 18 / 30In sea urchin DNA, which is double stranded, 17% of the bases were shown to be cytosine. The percentages of the other three bases expected to be present in this DNA are :-समुद्री अर्चिन के DNA में, जो द्विकुंडलित होता है, 17% बेस सायटोसिन के दिखाए गए इस DNA में अन्य तीन बेसों की प्रत्याशित प्रतिशतता क्या होगी? (1) G 17%, A 16.5%, T 32.5% (2) G 17%, A 33%, T 33% (3) G 8.5%, A 50%, T 24.5% (4) G 34%, A 24.5%, T 24.5% 19 / 30Which one of the following pairs of nitrogenous bases of nucleic acids, is wrongly matched with the category mentioned against it ?न्यूक्लिक अम्लों के नाइट्रोजनी बेसों के किस एक जोड़े को उसके आगे दी गयी श्रेणी के साथ गलत मिलाया गया है ? (1) Guanine, Adenine Purinesग्वानीन, ऐडेनीन प्यूरीन (2) Adenine, Thymine Purinesऐडेनीन, थाइमीन प्यूरीन (3) Thymine, Uracil Pyrimidinesथाइमीन, यूरैसिल पाइरिमिडीन (4) Uracil, Cytosine Pyrimidinesयूरैसिल 20 / 30Point mutation involves :-बिन्दु उत्परिवर्तन में सम्मिलित है:– (1) Deletionविलोपन (2) Insertionप्रतिपन (3) Change in single base pairएकल क्षार जोड़े में परिवर्तन (4) Duplicationद्विगुणन 21 / 30Semiconservative replication of DNA was first demonstrated in :-DNA की अर्धसंरक्षी प्रतिकृति सर्वप्रथम किसमें प्रदर्शित की गयी थी :– (1) Salmonella typhimuriumसाल्मोनेला टाइफीमुरियम (2) Drosophila melanogasterड्रोसोफिला मेलैनोगैस्टर (3) Escherichia coliएशेरिकिया कोलाई (4) Streptococcus pneumoniae स्ट्रेप्टोकॉक्कस न्यूमोनी 22 / 30Which of the following is not required for any of the techniques of DNA fingerprinting available at present ?डी.एन.ए. अंगुलिछापी की किसी भी तकनीक के लिए निम्नलिखित में से किस एक की आवश्यकता नहीं होती ? (1) Polymerase chain reactionपॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया (2) Zinc finger analysisजिंक अंगुलि विश्लेषण (3) Restriction enzymesप्रतिबंधन एंजाइम (4) DNADNA hybridizationडी.एन.ए. डी.एन.ए. संकरण 23 / 30PCR and Restriction Fragment Length Polymorphism are the methods for :-PCR तथा रेस्ट्रिक्शन फ्रैगमैन्ट लेंग्थ पोलिमॉर्फिज्म विधियाँ किसमें उपयोग की जाती है ? (1) DNA sequencingDNA अनुक्रमण (2) Genetic fingerprintingआनुवंशिक फिंगरप्रिंटिंग (3) Study of enzymesएन्जाइमों का अध्ययन (4) Genetic transformationआनुवंशिक रूपांतरण 24 / 30Which one of the following pairs of codons is correctly matched with their function or the signal for the particular amino acid ?निम्नलिखित में से किस एक जोड़े के कोडॉनों को उनके प्रकार्य अथवा विशिष्ट ऐमीनो अम्ल के संकेतन के साथ सही मिलाया गया है ? (1) AUG,ACG Start/MethionineAUG, ACG - आरंभन मेथियोनीन (2) UUA, UCA LeucineUUA, UCA– ल्यूसीन (3) GUU, GCU AlanineGUU, GCU-ऐलेनीन (4) UAG, UGA StopUAG, UGA –रूक जाना 25 / 30What is it that forms the basis of DNA Fingerprinting?वह क्या चीज है जो DNA फिंगरप्रिंटिंग का आधार होती है? (1) The relative amount of DNA in the ridges and grooves of the fingerprintsअंगुलि छपों में कटकों तथा खांचों में DNA की अनुपातिक मात्रा (2) Satellite DNA occurring as highly repeated short DNA segmentsअनुषंगी DNA जो अति पुनरावर्तित होते हुए लघु DNA खण्डों के रूप में होता पाया जाता है। (3) The relative proportions of purines and pyrimidines in DNA DNA में मौजूद प्यूरोनों तथा पाइरिमिडीनों के आपेक्षिक अनुपात (4) The relative difference in the DNA occurence in blood, skin and salivaरक्त, त्वचा तथा लार में विद्यमान DNA का आपेक्षिक अंतर 26 / 30Which of the following biomolecules does have a phosphodiester bond ?निम्नलिखित जैव अणुओं में से किस में फॉस्फोडिइस्टर बंध होता है? (1) Nucleic acids in a nucleotideएक न्यूक्लिओटाइड में न्यूक्लीक अम्ल (2) Fatty acids in a diglycerideएक डाईग्लासेराइड में वसा अम्ल (3) Monosaccharides in a polysaccharideएक पोलीसैकराइड में मोनोसेकैराइड (4) Amino acids in a polypeptideएक पोलीपेप्टाइड में अमीनों अम्ल 27 / 30A complex of ribosomes attached to a single strand of RNA is known as :-राइबोसोम का एक संकुल जो RNA के एकल रज्जुक के साथ जुड़ा होता है, क्या कहलाता है ? (1) Polysome पॉलीसोम (2) Polymerपॉलीमर (बहुलक) (3) Polypeptide पॉलीपेप्टाइड (4) Okazaki fragmentओकाजाकी खण्ड 28 / 30What is not true for genetic code :-आनुवंशिक कोड के विषय में कौनसी एक बात सत्य नहीं हैं- (1) It is unambiguousयह असंदिग्ध है (2) A codon in mRNA is read in a non-contiguous fashionmRNA में का कोडॉन एक गैर संलग्न रूप में पाया जाता है। (3) It is nearly universalयह लगभग सार्वत्रिक है (4) It is degenerateयह अपकर्षित है 29 / 30The one aspect which is not a salient feature of genetic code, is its being :निम्नलिखित में से कौन सा एक पहलू है जो आनुवंशिक कोड की एक स्पष्ट विशिष्टता नहीं है (1) Universal सार्वत्रिकता (2) Specificअनुविशिष्टता (3) Degenerate अपहास्यता (4) Ambiguousसंदिग्धता 30 / 30Identify the correct order of organisation of genetic material from largest to smallest :सबसे बड़े से प्रारंभ करके सबसे छोटे के क्रम में जीवों के आनुवंशिक पदार्थ के सही क्रम को पहचानिए: (1) Chromosome, genome, nucleotide, geneगुणसूत्र, जीनोम, न्यूक्लियोटाइड, जीन (2) Chromosome, gene, genome, nucleotideगुणसूत्र, जीन, जीनोम, न्यूक्लियोटाइड (3) Genome, chromosome, nucleotide, geneजीनोम, गुणसूत्र, न्यूक्लियोटाइड, जीन (4) Genome, chromosome, gene, nucleotideजीनोम, गुणसूत्र, जीन, न्यूक्लियोटाइड Your score isThe average score is 38% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz