Genetics Online Test – 7




0%
24

All The Best


Created on

Biology

Genetics Test - 7

1 / 29

In Drosophila sex index of super female is :-
ड्रोसोफिला में अधिमादा (Super fermale) का सेक्स इंडेक्स होता है :–

2 / 29

Parents are carrier for albinism. What will be the first three children :-
विषमयुग्मजी रंजकहीन पैतृकों की प्रथम तीन संतानें होगी :–

3 / 29

In which of the following sex is determined by female individual –
निम्न में से किसमें मादा सदस्य के द्वारा लिंग निर्धारण होता है

4 / 29

Barr body is associated with :-
बार काय सम्बन्धित है :–

5 / 29

How many different kinds of gametes will be produced by a plant having the genotype AABbCC?
एक पौधे से जिसका जीनप्ररूप AABbCC है। के युग्मक बनेंगे–

6 / 29

Phenotype of an organism is the result of –
किसी जीव का लक्षणप्ररूप किसका परिणाम होता है ?

7 / 29

Inheritance of skin colour in humans is an example of :-
मानवों में त्वचा के रंग की वंशागति किसका एक उदाहरण है:–

8 / 29

Male heterogamy found in case of
नर विषमयुग्मकी होता है यह स्थिति होती है

9 / 29

If X/A Ratio of two Drosophila is 0.6 and 0.33 respectively what would be their sex :-
यदि दो ड्रोसोफिला में X/A अनुपात (लिंग सूचकांक) क्रमश: 0.6 तथा 0.33 है।

10 / 29

In human right handedness is dominant over left handedness. What offsprings would be expected from two left handed parents :-
मनुष्य में दाँयां हस्तपन प्रभावी लक्षण है जबकि बाँया हस्तपन अप्रभावी लक्षण है। दो पैतृक जो बाँये हस्त वाले हैं इनकी सन्ततियाँ कैसी हो सकती है :

11 / 29

If a normal woman marries an albino man and their offsprings are half albino, half normal the woman is :-
एक सामान्य स्त्री का विवाह रंजकहीन पुरूष से होता है। आधी संतानों में रंजकहीनता का लक्षण आता है, आधी में नहीं, तो स्त्री होगी :–

12 / 29

Blue eye colour in human is recessive to brown eye colour. The expected children of a marriage between a blue eyed woman and a brown eyed man who had a blue eyed mother will be-
मानव में आँखों का नीला रंग, भूरे रंग से अप्रभावी होता है। एक नीली आँखों वाली स्त्री का विवाह भूरी आँखोंवाले पुरुष, जिसकी माता नीली आँखों वाली थी, के साथ होने पर इनके संभावित बच्चे होंगे :–

13 / 29

Which of the following genotype represent intersex Drosophila :-
निम्न में से कौनसा जीनोटाइप इन्टरसेक्स ड्रोसोफिला को प्रदर्शित करता है :–

14 / 29

A human male produces sperms with the genotypes AB, Ab, aB, and ab, in equal proportions. What is the corresponding genotype of this person :-
एक नर मानव में दो द्विविकल्पी लक्षणों से संबंधितAB Aba तथा ab जीनप्ररूपों वाले शुक्राणु समान अनुपात में बनते हैं। बताइए इस व्यक्ति का इन लक्षणों से सम्बंधित लक्षणप्ररूप क्या है

15 / 29

The theory where ratio between the number of X- chromosomes and number of complete sets of autosomes will determine the sex is known as :-
यह सिद्धान्त जिसमें X-गुणसूत्र की संख्या तथा ऑटोसोम के समुच्चय की संख्या का अनुपात लिंग का निर्धारण करता है:–

16 / 29

If a colourblind woman marries a normal visioned man, their sons will be –
यदि कोई वर्णांध स्त्री एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से विवाह करती है तो उनके पुत्र कैसे होंगे ?

17 / 29

Which one of the following is the most suitable medium for culture of Drosophila melanogaster ?
ड्रोसोफिला मेलैनोगैस्टर के संवर्धन के लिए निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम क्या है ?

18 / 29

Which of the following symbols are used for representing sex chromosome of birds :-
निम्न में से कौनसा संकेत पक्षियों में लिंग गुणसूत्रों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है :–

19 / 29

Grasshopper is an example of –
टिड्डा किसका उदाहरण है–

20 / 29

Polydactyly in man is due to :-
मनुष्य में पोलीडेक्टाइली किस कारण होती है :–

21 / 29

A tobacco plant heterozygous for albinism is self- pollinated and 1200 seeds are subsequently germinated. How many seedlings would have the parental genotype :-रंजकहीनता के लिए विषमयुग्मजी तम्बाकू का पादप स्वपरागण पर 1200 बीज पैदा करता है। इनके अंकुरण से प्राप्त कितने नवोद्भिद पैतृक जीनोटाइप दर्शाएंगे :-

22 / 29

If somatic cells of a human male contain single Barrbody, the genetic composition of the person would be :-
यदि नर मनुष्य की कायिक कोशिकाओं में एक बार काय उपस्थित है तो इसका आनुवंशिक संगठन है :-

23 / 29

A family has five girls and no son, the probability of the occurance of son in 6th child is :-
एक परिवार में पांच लड़कियाँ है तथा लड़का एक भी नहीं है। छठे बच्चे की लड़का होने की कितनी संभावना है।

24 / 29

Sex determination in humans takes place by :-
मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है:-

25 / 29

If a cross is made between two individuals each having genotype Bb, two offsprings are obtained. Out of these first has dominant trait. What is the probability that the second offspring will exhibit recessive trait
दो सदस्य जो प्रत्येक Bb जीनोटाइप रखते हैं, के मध्य क्रॉस कराने पर दो संतति प्राप्त होती है। इनमें से प्रथम संतति में प्रभावी लक्षण है तो दूसरी संतति में अप्रभावी लक्षण रखने की प्रायिकता होगी :–

26 / 29

In which organism female in homogametic & also have one chromosomes more than male.
किसी जीव में मादा समयुग्मकी (Homogametic) होती है तथा उसमें नर से एक गुणसूत्र अधिक होता है।

27 / 29

Which of the following is responsible for sex determination in chick :-
चूजों में निम्न में से कौन लिंग निर्धारण की क्रियाविधि के लिए जिम्मेदार होता है

28 / 29

In male grass hoppers and moths there are two pairs of autosomes and :-
नर टिड्डे तथा नर मोथ में दो जोड़ी ऑटोसोम्स तथा :–

29 / 29

Test cross involves –
परीक्षार्थ संकरण में क्या होता है ?

Your score is

The average score is 34%

0%




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *