प्रश्नः पामारोजा की बुवाई स्लिप्स द्वारा करने के लिए 60×60 सेमी. की दूरी के लिए कितने स्लिप्स की आवष्यकता प्रति हैक्टेयर होगी ?
प्रश्नः पिचोली (Pithouli) का वैज्ञाानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः पिचोली किस परिवार से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः पिचोली से तेल की उपज कितनी होती है ?
प्रश्नः पुदिना किस कुल का पौधा है ?
प्रश्नः पुदिना का प्रवर्धन किस विधि द्वारा होता है ?
रोपण फसलें (Plantation crops)
प्रश्नः चाय का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः चाय किस परिवार का पौधा है ?
प्रश्नः चाय में, विदेरिंग (Withering) का क्या उद्देष्य है ?
प्रश्नः नारियल (काॅकस नुसीफेरा एल.) क्या कहलाता है ?
प्रश्नः विष्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादन देष कौन सा है ।
प्रश्नः सुपारी का पुष्पक्रम क्या कहलाता है ?
प्रश्नः सुपारी (एरेका कटेचू एल.) किस परिवार का पौधा है ?
प्रश्नः मंगला, सुमंगला और श्रीमंगला किसकी किस्में है ?
प्रश्नः कोको (थियोब्रामा कोको एल.) किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः विष्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादन देष कौन-सा है ?
प्रश्नः भारत में काॅफी के प्रमुख उत्पादन प्रदेष कौन-से है ?
प्रश्नः भारत में पमुख चाय उगाने वाले प्रदेष या राज्य कौन-से है ?
प्रश्नः मोहितनगर किसकी किस्म है ?
प्रश्नः काॅफी बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?
प्रश्नः केरा संकारा और चन्द्रा लक्षा किसकी किस्में है ?
प्रश्नः काॅफी कैसा पौधा है ?
प्रश्नः काॅफी किस कुल की फसल है ?
प्रश्नः रबड़ का उत्पति स्थान क्या है ?
प्रश्नः भारत का रबड़ अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
प्रश्नः चाय का व्यवसायिक प्रवर्धन किस विधि द्वारा किया गया है ?
प्रश्नः कोको का फल किस प्रकार का है ?
प्रश्नः भगवान का खाद्य (Food of god) किस फल को कहते है ?
प्रश्नः कोको के फलन का स्वभाव कैसा है ?
प्रश्नः चाय की रोपाई करने के लिए कितने समय पुरानी नर्सरी पौध का प्रयोग करते है ?
प्रश्नः उत्तरी भारत में सामान्यतः चाय की झाड़ी का आर्थिक जीवन (Economic life) कितना है ?
प्रश्नः भारत में रोपण फसलें, कुल शस्य क्षेत्रफल के कितने क्षेत्र में उगायी जाती है ?
प्रश्नः कोको की फली (Pod) कितने दिनों में पक जाती है ?
प्रश्नः प्रमुख रोपण फसलें कौन सी है ?
प्रश्नः रबड़ (फाइकस इलेस्टिका) किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः एक रबड़ के पेड़ से कितने दिनों तक टैपिंग (Tapping) की जा सकती है ?
प्रश्नः विष्व में नारियल के उत्पादन की दृष्टि से भारत का कौन-सा स्थान है ?
प्रश्नः केन्द्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान (Central plantation crops research institute) कब स्थापित किया गया था ?
प्रश्नः ताड़ (Oilpalm) का वानस्पतिक नाम क्या है ?
प्रश्नः भारत में ताड़ (Oilpalm) का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य में है ?
प्रश्नः ताड़ (Oilpalm), अलंकृत पौधे के रूप में कब अपनाया गया ?
प्रश्नः काजू का वानस्पतिक नाम बताइये व किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः काजू के एक हैक्टेयर में लगभग कितने पौधे रोपे जा सकते है ?
प्रश्नः रबड़ के प्रवर्धन की विधि कौन-सी है ?
प्रश्नः काॅफी का प्रवर्धन — द्वारा किया गया है ?
प्रश्नः पान (Betel vine) का वानस्पतिक नाम बताइये ।
प्रश्नः ‘‘दो पत्ती और एक कलिका’’ (Two leaves and a bud) का सम्बन्ध किस फसल से है ?
प्रश्नः जयाराम, इवरग्रीन, अथरे, ब्रुकलैण्ड, सुन्दरम, पान्डियन, BSS-1 आदि किस्मों का सम्बन्ध किस फसल से है ?
प्रश्नः टी बोर्ड आॅफ इण्डिया की उत्पति कब हुई थी ?
प्रश्नः पान किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः पान की प्रवर्धन विधि लिखिए ?
हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स क्या कहलाता है ?
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स किस भाषा से लिया गया है ?
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स को प्राचीन समय में क्या कहा जाता है ?
प्रश्नः सन् 1699 में जोहन वुडवार्ड ने अपना जल सवर्धन प्रयोग (Water culture experiment) किस फसल पर प्रकाषित किया था ?
प्रश्नः सर्वप्रथम किसने कृषिगत फसल उत्पादन के लिए विलियन संवर्धन (Solution culture) को प्रोत्साहित किया ।
प्रश्नः सर्वप्रथम हाइड्रोपोनिक्स के लिए एक्वाकल्चर शब्द किसने प्रयोग किया ।
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स शब्द किसने दिया ?
प्रश्नः हाइड्रोपोनिक्स शब्द किसने सुझाया था ?
प्रश्नः सन् 1940 में कम्पलीट गाइड़ टू साॅयल लैस गाईनिग किताब किसने लिखी थी ?
प्रश्नः हाॅगलैण्ड एवं आरनोन ने पोषक तत्वों के विलियन के विभिन्न सूत्रों का विकास किया, जो कहलाता है ?
प्रश्नः ‘‘हाइड्रोपोनिक्स फूड़ प्रोडक्षन’’ किताब किसने प्रकाषित की थी ?
प्रश्नः ऐरोपोनिक्स तकनीकी का अविष्कार किसने किया था ?
प्रश्नः विष्व में व्यवसायिक तौर पर हाइड्रोपोनिक्स के लिए सबसे अधिक सुविधाएँ कहां उपलब्ध है ?
तृतीय खण्ड
मृदा विज्ञान (Soil Science)
प्रश्नः मृदा शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
प्रश्नः भारत में काली मृदा अधिकतर कहाँ पायी जाती है ?
प्रश्नः हृयूमसक ा कार्बन-नाइट्रोजन अनुपात कितना होता है ?
प्रश्नः लाल मृदा प्रमुख रूप से कहाँ पायी जाती है ?
प्रश्नः कौन सी मृदा खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
प्रश्नः केन्द्रीय उच्च भूमि तथा पठारों की काली मृदा में कौन सा क्ले खनिज प्रमुख रूप से पाया जाता है ?
प्रश्नः लाल मृदाओं का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण पाया जाता है ?
प्रश्नः इड़ेफोलाॅजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
प्रश्नः मृदा के जन्म/उत्पति, निर्माण तथा वितरण के बारे में अध्ययन किस शाखा में करते है ?
प्रश्नः ‘सोलम’ किन संस्तरों को मिलाकर बनती है ?
प्रश्नः ‘रिगोलिथ’ किन संस्तरों को मिलाकर बनती है ?
प्रश्नः मृदा में उपस्थित बालू, सिल्ट और मृत्तिका कणों के स्थापन क्रम को क्या कहते है ?
प्रश्नः हिस्टोसोल कौन-सी मृदा होती है ?
प्रश्नः सिल्ट मृदा का व्यास क्या होता है ?
प्रश्नः आभासी घनत्व का सूत्र लिखिए।
प्रश्नः मृदा का कण घनत्व कहलाता है ?
प्रश्नः मृदा का कण घनत्व कहलाता है ?
प्रश्नः सामान्य मृदा का कण घनत्व कितना होता है ?
प्रश्नः सामान्य मृदा का स्थलता घनत्व कितना होता है ?
प्रश्नः नवीन मृदा किस समूह में आती है ?
प्रश्नः यू.एस. वर्गीकरण पद्धति में मृदा को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
प्रश्नः वर्तमान में मृदा को कितने वर्णों मंे बाँटा गया है ?
प्रश्नः माॅडर्न मृदा के पिता कौन है ।
प्रश्नः क्ले मृदा का व्यास कितना होता है ?
प्रश्नः लेटेराइट मृदा कहाँ पायी जाती है ?
प्रश्नः प्रथम मृदा वर्गीकरण पद्धति किसने दी थी ?
प्रश्नः मोन्टमोरिलोनाइट मृदा की धनायन विनिमय क्षमता कितनी होती है ?
प्रश्नः रेगुर मृदा कौन सी मृदा का नाम है ?
प्रश्नः हृयूमस में कौन-कौन से तत्व प्रमुखता से पाये जाते है ?
प्रश्नः पृष्ठ मृदा में कितने प्रतिषत आॅक्सीजन व सिलिकाॅन पायी जाती है ?
प्रश्नः मृदा की कौन सी संरचना खेती के लिए उपयुक्त है ?
प्रश्नः क्षारीय माध्यम में नाइट्रोजन का अमोनियम (NH3) के रूप ह्नास क्या कहलाता है ?
प्रश्नः मृदा में सभी संस्तरों का विकास क्या कहलाता है ?
प्रश्नः 1ः1 टाइप खनिज कौन सा है ?
प्रश्नः 2ः1 टाइप बिना फैलने वाला खनिज कौन-सा है ?
प्रश्नः हेलोजेनिक मृदाएं कौन सी है ?
प्रश्नः मोटी बालू व व्यास कितना होता है ?
प्रश्नः वह मृदा जिसमें लगभग 20 प्रतिषत कार्बनिक पदार्थ पाया जाता है, कहलाता है ?
प्रश्नः मृदा के मिश्रण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
प्रश्नः क्षेत्रीय वर्ग की मृदाओं में कौन सी मृदाएं आती है ?
उत्तरः पाॅडजाल, लैटेराइट मृदाएं ।
प्रश्नः क्षेत्रीय मृदा बनने की प्रक्रियाएं है ?
प्रश्नः मृदा में घुले हुए लवणों का इकट्ठा होना क्या कहलाता है ?
प्रश्नः मैग्नीषियम का प्रमुख स्त्रोत कौन-सा है ?
प्रश्नः माॅलिब्डेनम का प्रमुख स्त्रोत कौन-सा है ?
प्रश्नः पोटेषियम का प्रमुख स्त्रोत कौन-सा है ?
प्रश्नः पी.एच. शब्द किसने दिया था ?
प्रश्नः प्राथमिक खनिज कौन-से है ?
प्रश्नः क्षारीय आग्नेय चट्टाने कौन-सी है ?
प्रश्नः आर्द्रताग्राही गुणांक तथा क्षेत्रधारिता के उच्च उपस्थित जल कौन-सा है ?
प्रश्नः मृदा का स्थूलता घनत्व होने से उसकी सरन्ध्रता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
मृदा में अम्लीयता व क्षारीयता (Soil Acidity and Alkalinity)
प्रश्नः सार (SAR) का सूत्र क्या होता है ?
प्रश्नः जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है ?
प्रश्नः पाइराइट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
प्रश्नः परिवर्तनषील सोडियम प्रतिषत क्या कहलाता है ?
प्रश्नः लवणीय व क्षारीय मृदा को सुधारने के लिए कौन से सुधारक प्रयोग किये जाते है ?
प्रश्नः अम्लीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य में है ?
प्रश्नः अम्लीय मृदा में किस तत्व के बढ़ने से विषाक्तता बढ़ती है ?
प्रश्नः जौं की लवण प्रतिरोधी किस्म कौन सी है ?
प्रश्नः लवणीय मृदा में उगाये जाने वाले पौधों को किन नाम से जानते है ?
प्रश्नः जिस मृदा का EC > 4, ESP > 15 व पी.एच. 8 के बराबर हो तो वह कौन सी मृदा है ?
प्रश्नः सामान्य मृदा में घुलनषील लवणों की कितनी मात्रा होती है ?
प्रश्नः गेदरोइज के अनुसार लवणीय मृदा को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः गेदरोइज के अनुसार क्षारीय मृदा (ऊसर मृदा) को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः अम्लीय मृदा का सुधार कौन-सा है ?
प्रश्नः ‘पड़वा’ तथा राॅकर मृदायें कौन-सी होती है ?
प्रश्नः उच्च लवण सहिष्णु फसलें कौन-सी है ?
प्रश्नः ‘रिग्रेडेषन’ क्या होता है ?
खाद एवं उर्वरक (Manures and Fertilizers)
प्रश्नः ‘क्राॅस लाॅगिंग’ तकनीक किसने प्रतिपादित की थी ?
प्रश्नः ऊर्जा परिवर्तन करने वाले तत्व कौन-से है ?
प्रश्नः ऐसे पोषक तत्व कौन से है जो धातु है ?
प्रश्नः सूक्ष्म पोषक तत्व किस अन्य नाम से भी जाने जाते है ?
प्रश्नः मैगनीज का स्त्रोत कौन-सा है ?
प्रश्नः पोटेषियम तथा सोडियम का निर्धारण किस विधि द्वारा होता है ?
प्रश्नः अचल पोषक तत्व कौन-से है ?
प्रश्नः उच्चतम चल पोषक तत्व कौन-से है ?
प्रश्नः नाइट्रोजन की कमी के लक्षण सर्वप्रथम पौधे के किस भाग पर दिखाई देते है ?
प्रश्नः पटर का मार्श स्पाॅट रोग किसकी कमी से होता है ?
प्रश्नः रिक्लेमेषन रोग किस तत्व की कमी से होता है ?
प्रश्नः चुकन्दर और शलजम का ब्राउन हार्ट राॅट रोग किस तत्व की कमी से होता है ?
प्रश्नः ‘आवष्यकता की कसौटी’ अवधारणा किसने प्रतिपादित की थी ?
प्रश्नः पौधे पर कैल्षियम की कमी के लक्षण सर्वप्रथम किस भाग पर दिखाई देते है ?
प्रश्नः पौधों के लिए अनावष्यक किन्तु लाभकारी तत्व कौन-से है ?
प्रश्नः मध्यम चल पोषक तत्व कौन सा है ?
प्रश्नः तम्बाकू में ‘टाॅप-सिकनैस’ किस तत्व की कमी से आती है ?
प्रश्नः गन्ने का पहाला ब्लाइट रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
प्रश्नः धान का ‘खैरा रोग’ व मक्का का ‘सफेद कलिका रोग’ किस कारण होते है ?
प्रश्नः कौन सा तत्व सुगन्धित यौगिकों से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः विटामिन ठ12 का संरचनात्मक घटक/तत्व कौन-सा है ?
प्रश्नः कौन सी अमीनो अम्लों का आवष्यक संघटक सल्फर है ?
प्रश्नः कौन सा तत्व क्लोरोफिल का संघटक है ?
प्रश्नः ‘फंक्षनल न्यूट्रेन्ट (Functional Nutrient)’ शब्द किसने प्रतिपादित किया ?