Reasoning Seating Arrangement Notes in Hindi

बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)

  • इसप्रश्नाली के अंतर्गत एक गोल मेज के चारों तरफ स्थित व्यक्ति अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • व्यक्तिका मुँह वृत्त के केंद्र की ओर हो तो direction का उल्टा concept लागू होता है। अर्थात् दायें बैठाने के लिए anti clock wise और बायें बैठाने के लिए clock wise direction का प्रयोग करते हैं।
  • यदिव्यक्ति का मुँह केंद्र की बाहर की ओर हो तो direction का concept लागू करते हैं। अर्थात् R के लिए clockwise और L के लिए anti clock wise का प्रयोग करते हैं।




  1. पाँचव्यक्ति A, B, C, D, E एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। B C और D के ठीक मध्य में बैठा है। A, C के दाहिने दूसरे स्थान पर है तो E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन होगा?

2.  छ: व्यक्तिएक गोल मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके इस प्रकार खड़े हैं कि अजय, आशीष के बायें और विजय के दाहिने तथा सुशील के ठीक सामने है। सुशील, मनोज के बायें संजय के दाहिने है। यदि मनोज व आशीष तथा संजय व अजय आपस में स्थान परिवर्तित कर बैठ जायें तो संजय के दाहिने तीसरे स्थान पर कौन होगा?

3.  नीचेदी गई सूचनाओं को पढ़िए एवं पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

PQRSTUVW एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं। T, W के तुरंत दाहिने और P के बायें चौथा है। S, Q के दाहिने तीसरा है, जो P अथवा W का तुरंत पड़ोसी नहीं है। R, U के बाये तीसरा है, जो S का तुरंत पड़ोसी नहीं है।

(1) Q के तुरंत दाहिने कौन है?  – V

(2) V के दाहिने दूसरा कौन है?  – S

(3) R के दाहिने दूसरा कौन है?  – T

(4) R के संदर्भ में Q का स्थान ज्ञात कीजिए।

  1. दाहिने पाँचवा, 2. बायें तीसरा, 3. बायें पाँचवा, 4. बायें चौथा, 5. दाहिने तीसरा

(5) नीचे दिया गया कौनसा जोड़ा U का पड़ोसी है?

a) QV      b) QP                    c) TQ

d) TW    e) None of these

(6) निम्नलिखित कौनसे जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे के बायें बैठा है?

a) WT    b) UT                     c) RS

d) VQ    e) None of these




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *