Reasoning Seating Arrangement Notes in Hindi




4. PQRSTVWZ एकवृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके खड़े हैं। R, Z के बायें दूसरा है, जो P के बाये तीसरा है। T, W के दाहिने तीसरा है, जो R अथवा Z का तुरंत पड़ोसी नहीं है। S, Z के दाहिने चौथा है। Q, T के दाहिने चौथा है।

(1) नीचे दिये गए कौनसे संयोजन में पहला व्यक्ति दूसरे तथा तीसरे व्यक्ति के मध्य में बैठा है?

a) TRV    b) PST    c) WPQ    d) QZV    e) N.O.T

(2) निम्न में से कौन से जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के तुरंत बायें है?

a) RV    b) ZV    c) WQ    d) SP    e) N.O.T

(3) S के दाहिने दूसरा कौन है। – R

(4) Q के तुरंत दाहिने कौन है। – W

(5) T के तुरंत बायें कौन है। – S

1. एकपरिवार में 8 सदस्य ABCDEFGH केंद्र की ओर मुख करके एक गोल मेज के गिर्द बैठे हैं, पर जरूरी नहीं कि इसी क्रम में

  • D कीपत्नी F, C के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठी है।
  • A, H कापुत्र है।  A, D के बाये दूसरे स्थान पर बैठा है।
  • D कास्थान F या C के बगल में नहीं है। O के बगल में कोई पुरुष नहीं बैठा है।
  • D केपुत्र के बायें दूसरा G का स्थान है।
  • H वA के भाई के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। न तो C न ही D, A के भाई है।
  • D कापुत्र और D के पुत्र की पत्नी अगल-बगल बैठे हैं।
  • F, H कीमाता है। F, B व G के बगल में नहीं बैठी है।
  • G, E कीबहन है।

(1) D का पुत्र कौन है? – B

(2) G के बाये दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

a) A काभाई
b) G की माता
c) D
d) B का पिता
e) A की आंटी

(3) A व उसके भाई के बीच कितने लोग बैठे हैं? – 1

(4) H व F के ठीक बीच में कौन बैठा है? –

a) D कीपत्नी
b) D कापुत्र
c) C
d) B
e) A

(5) A का भाई कौन है? – E

(6) दी गयी व्यवस्था के आधार पर A का D से क्या संबंध है?

a) ग्रैंडफादर
b) पुत्र
c) ग्रैंड सन
d) बहु
e) N. O. T




(7) दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित मेंसे पाँच में से चार किसी प्रकार समान है। इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह कौन है, जो इस समूह में नहीं आता?

a) B
b) C
c) H
d) G
e) F

(8) H के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन निश्चित रूप से सही है?

a) H एकपुरुषहै।
b) H, C का कजिन
c) H के अगल-बगल वाले दोनों पुरुष हैं।
d) H, D की बहु है।
e) H, A का पिता है।




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *