Reasoning Seating Arrangement Notes in Hindi




2. पाँचव्यक्ति ABCDE एक गोल के चारों तरफ केंद्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। B, C व D के मध्य है। A, D के दाहिने दूसरे स्थान र हो तो E के बायें चौथे स्थान पर कौन होगा? – A

3. आठमित्र ABCDEFGH एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में इनमें से तीन केंद्र के बाहर की ओर मुख किये हुए हैं, जबकि पाँच केंद्र की ओर मुख किये हुए हैं। इनमें पुरुष और महिलाओं की संख्या समान है। C का मुख केंद्र की ओर है। E, C के दाहिने तीसरे स्थान पर है। F, E के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है। F और B के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। B के दोनों ओर पड़ोसी महिलायें हैं। G, F के दाहिने तीसरे स्थान पर है। D, A के दाहिने तीसरे स्थान पर है। A, E का पड़ोसी नहीं है। E के निकटतम पड़ोसी पुरुष है तथा वे केंद्र की ओर मुख किये हुए हैं। D के निकटतम पड़ोसी महिलायें हैं तथा उनका मुख केंद्र के बाहर की ओर है। B के बायें तीसरे स्थान पर बैठने वाला पुरुष है। G के निकटतम पड़ोसी में से कोई महिला नहीं है।

(1) E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? – G

(2) H व C के बीच कितने लोग बैठे हैं, जबकि H के बायीं ओर से गिना जाता है। – 2

(3) H के सापेक्ष निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?

a) H केदाहिनेदूसरे स्थान पर महिला बैठी है।
b) H का मुख केंद्र की ओर है।
c) H एक पुरुष है।
d) H के पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर है।
e) कोई सत्य नहीं है।

(4) G के सापेक्ष D की स्थिति क्या है?

a) बायेंतीसरे
b) दाहिने तीसरा
c) बायें दूसरा
d) दाहिने दूसरा
e) N.O.T.




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *