SQUARE ARRANGEMENT
- इसकेअंतर्गत एक वर्गाकार अथवा आयताकार मेज के चारों तरफ स्थित व्यक्तियों अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- चारव्यक्ति ABCD एक वर्गाकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। B का मुख पूर्व की ओर है। B के सामने D बैठा है। D के बायें A बैठा है। C का मुख किस दिशा में है?
- छ: व्यक्तिPQRSTU एक आयताकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। उनका मुख केंद्र की ओर है। लंबाई की तरफ 2-2 व्यक्ति और चौड़ाई की तरफ एक-एक व्यक्ति आमने-सामने बैठे हैं। Q मेज की चौड़ाई की तरफ बैठा है और उसका मुख पूर्व की ओर है। Q के सामने T बैठा है। T के बायें S बैठा है। P का मुख दक्षिण की ओर है और उसके दाहिने R बैठा है। तो बताइए O का मुख किस दिशा में है और उसके सामने कौन बैठा है?
3. ABCDEFGH एकवर्गाकार मेज के चारों तरफ इस प्रकार बैठे हैं कि इनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर और चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। चार कोनों पर बैठे लोग केंद्र की ओर देख रहे हैं, जबकि भुजाओं के बीच बैठने वालों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। तीन महिलायें भुजाओं के बीच में और दो कोनों पर बैठी है। A, G के बायें दूसरे स्थान पर है। G एक भुजा के बीच में बैठी है। C अपनी पत्नी के दाहिने चौथा बैठा है और उसकी पत्नी A तथा G की निकटतम पड़ोसी नहीं है। B अपने पति के दाहिने तीसरी बैठी है। B किसी भी कोने पर नहीं बैठी है। B और H के बीच केवल D है। H, A का पति है। E एक पुरुष है।
(1) B के वामावर्त गिनती करते हुए B और C के बीच कितने लोग बैठे हैं। –2
(2) C की पत्नी कौन है? – D
(3) C के संदर्भ में E का स्थान कौनसा है?
a) तुरंतबायें
b) बायें दूसरा
c) दाहिने तीसरा
d) तुरंत दाहिने
e) दाहिने दूसरा
(4) B का पति कौन है? – E