Reasoning Seating Arrangement Notes in Hindi




LINEAR ARRANGEMENT

  • इसकेअंतर्गत एक रेखा अथवा पंक्ति में स्थित व्यक्तियों अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

1.  पाँचव्यक्ति ABCDE उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में खड़े हैं। B, C व D के मध्य में है। A, C के बायें दूसरे स्थान पर है। तो E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन होगा?

2. पाँचव्यक्ति एक फोटोग्राफ में इस प्रकार खड़े हैं कि सरिता, विपिन के तुरंत बायें है। सरिता व सीमा के बीच दो व्यक्ति हैं। अजय व दिनेश के बीच में दो व्यक्ति है। अजय किसी किनारे पर है। दिनेश किसी किनारे पर नहीं है। तो बायें से दूसरे स्थान पर कौन है?

3.  छ: व्यक्तिABCDE दो पंक्तियों में उत्तर व दक्षिण आमने-सामने मुख करके खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में तीन 2 व्यक्ति है। E किसी भी पंक्ति के छोर पर नहीं है। D, F के बायें दूसरे स्थान पर C जो E का नहीं है। तो A के विकण्वित कौन बैठा है तथा A के सामने कौन बैठा है?

4.  12 लोगदो पंक्तियों में और प्रत्येक पंक्ति में 6 लोग इस तरह बैठे हैं कि अगल-बगल के व्यक्ति के बीच एक समान दूरी है। पंक्ति I में ABCDEF बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। पंक्ति II में PQRSTV बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे दूसरे सदस्य की ओर होगा। V, S के दाहिने तीसरे स्थान है S का मुख F की ओर है और F पंक्ति के किसी छोर पर नहीं बैठा है। D, C के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठा है। R का मुख C की ओर है, जिसका मुख E की ओर है। वह P के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठा है। B व P पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं। T, V के बगल में और A, C के बगल में नहीं बैठा है।

(1) निम्नलिखित में से किसका मुख D की ओर है?

a) T    b) P   c) Q   d) R   e) N.O.T.

(2) निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के अंतिम छोरों पर बैठ व्यक्तियों को नियंत्रित करता है?

a) RF  b) TA  c) DR  d) CQ   e) SA

(3) निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान है? इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौनसा है, जो उस समूह में नहीं आता है?

a) B-T                    b) A-Q                   c) C-S                    d) F-P               e) D-R

(4) R व T के बीच कितने लोग बैठे हैं?

a) one                   b) two

 c) three                 d) four                  e) N.O.T.

(5) Q के सामने कौन बैठा है?

  1. a) D   b) B   c) E    d) A   e) N.O.T.

(6) B के संबंध में निम्न में से कौन-सा सत्य है?

a) B, C केबाएं बैठा है।

     b) B कामुख Q की ओर है।

     c) B केपंक्ति के बायें छोर से चौथे स्थान पर बैठा है।

     d) D, F, B केनिकटतम पड़ोसी है।

     e) कोईसत्य नहीं है।

2.  11 छात्रABCDEFGHIJK कक्षा को पहली पंक्ति में अध्यापक की ओर मुख करके बैठे हैं।

  • D, जाेकि F के ठीक बायीं ओर है। C के दाहिने ओर दूसरे स्थान पर है।
  • A, E केजो कि एक सिरे पर बैठा है। दाहिने ओर दूसरे स्थान पर है।
  • J, A वB का निकटतम पड़ोसी है तथा G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है।
  • H, D केबायीं ओर अगले स्थान पर है और I के दाहिने ओर तीसरे स्थान पर है तो निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(1) मध्य में कौन बैठा है? – I

(2) मित्रों का कौन-सा समूह G के दाहिनी ओर है?

a) CHDE      b) CHOF      c) IBJA

     d) JCHOF     e) N.O.T.




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *