राजस्थान एकीकरण




तृतीय चरण – संयुक्त राजस्थान (18 अप्रैल, 1948 ई.)

– तृतीय चरण के अन्तर्गत राजस्थान संघ के अंदर उदयपुर को मिला दिया गया और इसे संयुक्त राजस्थान नाम दिया गया।

– राजधानी – उदयपुर

– राजप्रमुख – भूपाल सिंह (मेवाड़ शासक)

– उप राजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा शासक)


– प्रधानमंत्री – माणिक्य लाल वर्मा (मेवाड़) इनको प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई।

– उद्घाटन – संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू द्वारा 18 अप्रैल, 1948 ई. को कोटा के दुर्ग में किया गया।

– संयुक्त राजस्थान संघ का क्षेत्रफल – 29,777 वर्गमील, जनसंख्या – 42,60,918 तथा वार्षिक आय 316 करोड़ रु. थी।


2 thoughts on “राजस्थान एकीकरण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *