राजस्थान मे उद्याेग नोट्स




सीमेन्ट उद्योग :

  • सीमेन्ट उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में अग्रणी स्थान है। देश में सर्वप्रथम 1904 में चैन्नई में सीमेन्ट बनाने का प्रयास किया गया था।
  • 1915 ई. में राजस्थान मेंलाखेरी (बून्दी) में क्लीक निकसन कम्पनी द्वारा सर्वप्रथम सीमेन्ट सेंटर स्थापित किया गया। 1917 में इस कारखाने से सीमेन्ट का उत्पादन प्रारम्भ हुआ।
  • सर्वाधिक उत्पादन की दृष्टि से जे.के. सीमेन्ट (निम्बाहेड़ा) तथा कम उत्पादन की दृष्टि से श्रीराम सीमेन्ट (कोटा) है।
  • राजस्थान में सफेद सीमेन्ट का उत्पादनगोटन (नागौर) तथा जोधपुर के खारिया खंगार में होता है।
  • चित्तौड़गढ़ में भांवलिया में फ्रांसीसी कम्पनी लाफार्जे ने नया सीमेन्ट कारखाना शुरू किया गया है।
  • वर्तमान में राज्य में सीमेंट उद्योग के प्रमुख केन्द्र लाखेरी (बूँदी), निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़), ब्यावर (अजमेर), रास एवं राबड़ियावास (पाली), मोडक एवं श्रीरामनगर(कोटा), बनास एवं पिण्डवाड़ा (सिरोही), गोटन (नागौर), खारिया खंगार (जोधपुर) एवं उदयपुर हैं।
  • सर्वाधिक उत्पादन :- चित्तौड़गढ़ जिले में।
  • सीमेन्ट का कच्चा माल :- जिप्सम व लाइम स्टोन।


राज्य के अन्य प्रमुख उद्योग :

  1. उर्वरक :

(a) यूरिया : 1. कोटा (चम्बल फर्टीलाइजर, गढ़ेपान) 2. श्रीराम, कोटा, 3. नेशनल केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स लि., कपासन चित्तौड़गढ़

(b) सिंगल सुपर फास्फेट : (i) उदयपुर (रामा, मधुबन, लिबर्टी), (ii) श्रीगंगानगर, (iii) कोटा (श्रीराम फर्टीलाइजर)। (c) डी.ए.पी. : कपासन, चितौड।

  1. रसायन उद्योग :

(a) सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का तेजाब) : (i) अलवर, (ii) सलादीपुरा (सीकर), (iii) खेतडी (झुंझुनूँ) (iv) चंदेरिया (चितौडगढ) (v) देवारी (उदयपुर)।

(vi) राजपुरा दरीबा (राजसमंद)

(b) कास्टिक सोडा:(i) कोटा।
(c) पी.वी.सी. :(i) जयपुर (ii) कोटा।
(d) कीटनाशक :(i) जयपुर (ii) कोटा (iii) उदयपुर (iv) श्रीगंगानगर।
(e) गैसे (उद्योग में काम आने वाली कार्बनिक एवं अन्य गैसें)(i) जयपुर (ii) कोटा (iii) उदयपुर।
(f) सोडियम सल्फेट :राजस्थान स्टेट कैमिकल्स वर्क्स, डीडवाना।
(g) सोडियम सल्फाइड :राजस्थान स्टेट कैमिकल्स वर्क्स, डीडवाना।



  1. नमक :(a) सार्वजनिक क्षेत्र के कारखाने : (i) साँभर (ii) डीडवाना, (iii) पचपदरा।
  2. संगमरमर :(i) राजसमंद सर्वाधिक इकाइयॉ।
  3. ग्रेनाइट :(i) जालौर (ii) सिरोही जोधपुर में बहुराष्ट्रीय कम्पनी पैडिनी ग्रेनाइट्स (इटली) ने अपना संयन्त्र स्थापित किया है।
  4. ऊन :(i) भारत मिल्स, बीकानेर, (ii) फ्रैण्डस् मिल्स, बीकानेर (iii) राजस्थान वूलन मिल्स, बीकानेर।
  5. वनस्पति तेल :(i) भरतपुर (इंजन मार्का)।
  6. वनस्पति घी :(i) भीलवाड़ा (ii) जयपुर (महाराजा, आमेर) (iii) टोंक (केसरी) (राज्य में 9 कारखाने हैं)। राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना भीलवाड़ा (1964) में स्थापित किया गया। प्रमुख केन्द्र – जयपुर, चित्तौड़, उदयपुर, कोटा, गंगानगर।
  7. जिंक स्मैल्टर :(i) देवारी (उदयपुर) (ii) चंदेरिया (चितौडगढ़) (iii) कपासन (चितौडगढ़)।
  8. विस्फोटक :(i) राजस्थान एक्सप्लोजिव, धौलपुर, (ii) मोदी एल्केलाइज, अलवर।
  9. एल्कोहल :(i) श्रीगंगानगर, (ii) उदयपुर (iii) कोटा।
  10. कृत्रिम रेशा :(i) अलवर, (ii) कोटा, (iii) उदयपुर।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *