राजस्थान मे उद्याेग नोट्स




विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट औद्योगिक पार्क RIICO के द्वारा विकसित निम्न है-

  1. प्रथम EPIP (निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क), सीतापुरा, जयपुर (1997) यहॉ एक अर्थस्टेशन व साफ्टवेयर काम्प्लेक्स स्थापित किया जा रहा है। द्वितीय बोरानाडा (जोधपुर) व तृतीय नीमराणा (अलवर) 2004 में स्थापित किया जा रहा है। सीतापुरा जयपुर में इन्फॉरमेशन टैक्नोलोजी पार्क भी है।
  2. सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क, कनकपुरा, जयपुर।
  3. हार्ड वेयर टेक्नोलोजी पार्क, कूकस, जयपुर।
  4. जेम्स एण्ड गोल्ड ज्वैलरी कॉम्प्लेक्स, EPIP सीतापुरा, जयपुर।
  5. लेजर सिटी कॉम्पलेक्स, अचरोल, जयपुर।
  6. C-DOS (Centre for Development of Stones) – सीतापुरा, जयपुर।
  7. लैदर कॉम्पलेक्स, मानपुरा माचेड़ी (जयपुर)।
  8. एपैरल पार्क : महल (जगतपुरा-जयपुर) यह वस्त्र निर्यात को प्रोत्साहन देता है।
  9. बायो टैक्नॉलाजी पार्क सीतापुरा जयपुर, बोरानाडा (जोधपुर) चौपंकी (भिवाडी अलवर)
  10. होजरी कॉम्पलेक्स, भिवाडी, अलवर।
  11. फ्लोरीकल्चर कॉम्पलैक्स खुशखेडा (अलवर)
  12. ऑटो एनसिलअरी कॉम्पलेक्स, घाटेल (भिवाडी-अलवर)
  13. टैक्सटाइल सिटी, भीलवाडा।
  14. वूल कॉम्पलेक्स, गोहना (ब्यावर) और बीकानेर, नरबदखेड़ा (ब्यावर)।
  15. एग्रो इण्डस्ट्रीयल कॉम्पलेक्स, इन्दिरा गांधी नहर क्षेत्र (बीकानेर, जैसलमेर)
  16. सिरेमिक कॉम्पलेक्स, खारा, बीकानेर।
  17. माइनर मिनरल कॉम्पलेक्स, करौली, सवाई माधोपुर, घोइन्दा (राजसमन्द), मित्रपुरा (दौसा)।
  18. ऑटो एनसिलअरी कॉम्पलेक्स, घाटेल (भिवाडी)।
  19. मार्बल मंडी किशनगढ अजमेर।
  20. साइबर पार्क जोधपुर
  21. भिवाडी, औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाडी।
  22. ग्रामीण कृषि क्षेत्र विकास एजेंसी (रूडा)
  23. जापानी कम्पनी होण्डा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर्स इंडिया का कारखाना खुशखेड़ा अलवर।
  24. मल्टी मॉडल लोजेस्टिक पार्क, खाटूवास* (प्रस्तावित)।
  25. इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क –
  26. जयपुर टैक्स बीविंग पार्क – सिलोरा, किशनगढ़, अजमेर
  27. हाईटैक टैक्सटाइल पार्क – सिलोरा, किशनगढ़, अजमेर
  28. राजस्थान टैक्सटाइल पार्क – हस्तेड़ा, चौमू, जयपुर
  29. नेक्स्टजेन टैक्सटाइल पार्क – गुंडोज, पाली
  30. स्टोन पार्क – मंडोर (जोधपुर), मंडाना (कोटा), सिकन्दरा (दौसा), विश्नोदा (धौलपुर) में स्थापित।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *