Biotechnology Online Test -2




0%
184

All The Best


Created on

Biology

Biotechnology Test - 2

1 / 30

Which instrument is used for the separation of DNA fragments –
DNA के खण्डों को पृथक करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है

2 / 30

Restriction endonucleases are used in genetic engineering to form
आनुवांशिक इंजीनियरिंग में प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज का उपयोग क्या बनाने में किया जाता है

3 / 30

According to EFB, "The integration of natural science and organisms, cells, parts thereof and molecular analogues for products and services," is known as–
EFB के अनुसार "नए उत्पादों व सेवाओं के लिए प्राकृतिक विज्ञान व जीवों, कोशिकाओं व उनके अंग तथा आण्विक अनुरूपों का समायोजन," क्या कहलाता है?

4 / 30

'Transgenic' plants are produced by :-
'ट्रान्सजीनी' पादप उत्पन्न किये जाते हैं :–

5 / 30

Cohen and Boyer isolated an antibiotic resistance gene, by cutting out a piece of DNA from a plasmid which was responsible for conferring antibiotic resistance, in the year :-
कोहेन व बोयर में किस वर्ष में एक प्लाज्मिड जो प्रतिजैविक प्रतिरोधकता उत्पन्न करता है उसमें से एक प्रतिजैविक प्रतिरोधकता जीन का DNA काट कर अलग किया था:–

6 / 30

Restriction enzyme Eco RI cuts the DNA between bases G and A only when the sequence in DNA is:-
प्रतिबंधन एन्जाइम Eco RI DNA को G व A क्षार के मध्य काटता है जब DNA की श्रृंखला होती है –

7 / 30

Transformation is a procedure through which –
रूपांतरण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा–

8 / 30

In nematode resistance by RNA interference, some specific genes were introduced which form dsRNA. These were introduced in–
RNA अंतरक्षेप द्वारा निमेटोड प्रतिरोधकता में कुछ विशिष्ट जोन का स्थानान्तरण किया जाता है जो dsRNA बनाते हैं। ये किसमें स्थानान्तरित किए जाते हैं?

9 / 30

Agrobacterium tumefaciens contains a large plasmid, which induces tumour in the plants it is termed as-
एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमिफेसीयेन्स में प्लास्मिड पाया जाता है, जो पादपों में गाठों के निर्माण को प्रेरित करता है, उसे कहा जाता है–

10 / 30

Which of the following is not true for cloning vector
निम्न में से कौनसा क्लोनिंग संवाहक के लिए सत्य नहीं है।

11 / 30

Second letter of the name of restriction endonuclease came from the
प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज के नाम का दूसरा शब्द बताता है–

12 / 30

PCR proceeds in three distinct steps governed by temperature they are in order of :-
PCR तापमान द्वारा नियंत्रित तीन विशिष्ट पदों में पूरा होता है। इनका क्रम होता है :

13 / 30

In EcoRI, R is stand for
EcoRI में R दर्शाता है

14 / 30

The choice of Bt-gene for experiment depends upon–
प्रयोग के लिए Bt-जीन का चयन निर्भर करता है?

15 / 30

Select the incorrect match–
असत्य मिलान का चयन कीजिए

16 / 30

The restriction enzyme(s) used in recombinant DNA technology making staggered cuts in DNA leaving sticky ends is/are :-
पूर्नयोगज DNA तकनीक मे काम आने वाले प्रतिबंधन एन्जाइम जो DNA को तिरछा काटते हैं तथा चिपचिपे सिरे बनाते हैं, वे है:–

17 / 30

For a DNA to function as a cloning vector the most essential requirement is :-
किसी DNA के क्लोर्नंग वाहक के रूप में उपयोग होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता क्या होती है :

18 / 30

The thermostable enzymes, 'Taq' and 'Pfu', isolated from thermophilic bacteria are :-
तापस्थायी एन्जाइम ‘Taq' व 'Plu' जो कि तापप्रतिरोधी जीवाणु से प्राप्त किए गए है, वे है :–

19 / 30

In the PCR technology the DNA segment is replicated over a billion times. This repeated replications catalyzed by the enzyme :-
PCR तकनीक में DNA खंड को अरबों गुना प्रतिकृत किया जा सकता है यह पुनरावृत प्रतिकृतिकरण किस एन्जाइम द्वारा किया जाता है?

20 / 30

DNA ligase is an enzyme that catalyses the :-
डी.एन.ए. लाइगेज एन्जाइम किसका उत्प्रेरण करता है:

21 / 30

To isolate DNA from fungi we have to break the wall. This is done by
कवक कोशिका से DNA को पृथक करने के लिए कोशिका भित्ति को तोड़ा जाता है, यह किसके द्वारा किया जाता है–

22 / 30

What is true of plasmid ?
प्लास्मिड के लिए क्या सही है?

23 / 30

The stickiness of DNA ends facilitates the action of which enzyme –
DNA सिरों का चिपचिपापन कौनसे एन्जाइम के कार्य में सहायता प्रदान करता है?

24 / 30

More advancement in genetic engineering is due to :-
आनुवंशिक अभियांत्रिकी के विभिन्न प्रयोग किसकी खोज के बाद सम्भव हुए :–

25 / 30

What is the source of the Ti (Tumor inducing) plasmid which is modified and used as a cloning vector to deliver the desirable genes into plant cells?
Ti (Tumour inducing) प्लाज्मिड जिसे रूपान्तरित करके पादप कोशिकाओं में वांछित जीन का स्थानांतरित करने के लिए क्लोनींग वाहक के रूप में उपयोग किया जाता है, का स्त्रोत होता है

26 / 30

The term "molecular scissors" generally refers to :-
"आणविक ऊँची" शब्द सामान्यतः किससे संबंधित है :–

27 / 30

Genetic modification (GM) has been used to–
आनुवांशिक रूपान्तरण (GM) का उपयोग किया जाता है

28 / 30

An antibiotic resistance gene of plasmid vector which get inactivated due to insertion of alien DNA, helps in the selection of–
प्लाज्मिड वाहक का एक प्रतिजैविक प्रतिरोधी जीन जो विजातीय DNA के निवेशन से निष्क्रिय जो जाता है, किसके चयन में मदद करता है?

29 / 30

Which of the follwing is used as a best genetic vector in plants :-
निम्न में से कौनसा पादपों के लिए सबसे अच्छा आनुवंशिक वाहक है :–

30 / 30

A suitable vector for gene cloning in higher organism is
उच्च प्राणियों में जीन क्लोनिंग हेतु उपयुक्त वाहक कौनसा है?

Your score is

The average score is 61%

0%




1 thought on “Biotechnology Online Test -2”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *