0%
12

All The Best


Created on

Physics

ELASTICITY,FLUID MECHANICS & SURFACE TENSION

ELASTICITY,FLUID MECHANICS & SURFACE TENSION TEST - 02

1 / 20

Poisson's ratio can not have the value :
प्वाइसन अनुपात का सम्भावित मान नहीं है।

2 / 20

A sample of metal weights 210 gram in air, 180 gram in water and 120 gram in an unknown liquid. Then :-
एक धातु के नमूने का हवा में भार 210 ग्राम, पानी में भार 180 ग्राम तथा अज्ञात द्रव में भार 120 ग्राम है तोः

3 / 20

Which of the following works on Pascal's law ?
निम्न में से कौन पॉस्कल नियम पर कार्य करता है ?

4 / 20

A piece of ice is floating in a jar containing water. When the ice melts, then the level of water :-
बर्फ का एक टुकड़ा पानी से भरे हुए एक पात्र में तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है, तो पानी का स्तर

5 / 20

A jar is filled with two non-mixing liqudis 1 and 2 having densities p1 and p2 , respectively. A solid ball, made of a material of density p3, is dropped in the jar. It comes to equilibrium in the position shown in the figure. Which of the following is true for p1, p2 & p3
एक पात्र को p1 तथा p2 घनत्व के दो अमिश्रणीय द्रवों द्वारा भरा गया है। एक ठोस गेंद जिसके पदार्थ का घनत्व p3 है डाली जाती है। चित्रानुसार यह साम्यवस्था प्राप्त कर लेती है P1, P2 तथा P3 के लिए निम्न में से कौनसा सम्बन्ध सत्य है

6 / 20

An increases in pressure required to decreases the 200 litres volume of a liquid by 0.004% in container is : (Bulk modulus of the liquid = 2100 MPa)
एक टंकी में भरे द्रव के 200 लीटर आयतन में 0.004% की कमी करने के लिए उस पर आरोपित दाब में वृद्धि करनी होगी । (द्रव का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक 2100 MPa)

7 / 20

If the density of a block is 981 kg/m3 then it shall
यदि किसी पिण्ड का घनत्व 981 कि.ग्रा/मी' है

8 / 20

If 'S' is stress and 'Y' is Young's modulus of material of a wire, the energy stored in the wire per unit volume is
यदि प्रतिबल 'S' हो तथा तार का यंग प्रत्यास्थता गुणांक 'Y' हो तो तार में प्रति एकांक आयतन में संचित ऊर्जा होगी।

9 / 20

Two vessels A and B have the same base area and contain water to the same height, but the mass of water in A is four times that in B. The ratio of the liquid thrust at the base of A to that at the base of B is :-
चित्रानुसार दो बर्तनों A व B का आधार क्षेत्रफल (base area) समान है तथा इनमें समान ऊँचाई तक पानी भरा हुआ है, परन्तु A में पानी का द्रव्यमान, B की अपेक्षा चार गुना है। तो A व B पर दाब का अनुपात होगा।

10 / 20

A boat having a length of 3 metre and breadth 2 metre is floating on a lake. The boat sinks by one cm when a man gets on it. The mass of the man is
तीन मीटर लम्बी व दो मीटर चौड़ी एक नाव एक झील में तैर रही है। जब इस पर आदमी चढ़ता है तो यह एक सेमी नीचे डूब जाती है। आदमी का द्रव्यमान है

11 / 20

Which law states that the magnitude of pressure within fluid is equal in all parts ?
“एक तरल के सभी भागों में दाब का परिमाण समान रहता है।" यह नियम है ?

12 / 20

For a constant hydraulic stress on an object, the fractional change in the object's volume \left ( \frac{\bigtriangleup V}{V} \right ) and its bulk modulus (B) are related as :
एक वस्तु पर नियत हाइड्रोलिक प्रतिबल के लिए उसके आयतन में भिन्नात्मक परिवर्तन \left ( \frac{\bigtriangleup V}{V} \right ) तथा आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (B) में सम्बन्ध होता है।

13 / 20

A sphere is floating in water its 1/3rd part is outside the water and when sphere is floating in unknown liquid, its \frac{3}{4} th part is outside the liquid then density of liquid is
एक गोले को जल के अन्दर डूबोते है, तो गोले का एक तिहाई भाग बाहर रहकर तैरता है तथा जब गोले को किसी अज्ञात द्रव में डूबोते है, तो उसका तीन चौथाई भाग बाहर रहकर तैरता है, तो अज्ञात द्रव का घनत्व क्या होगा :

14 / 20

The spring balance A read 2 kg. with a block m suspended from it. A balance B reads 5 kg. when a beaker with liquid is put on the pan of the balance. The two balances are now so arranged that the hanging mass is inside the liquid in the beaker as shown in fig. In this situation :–

जब एक पिण्ड m एक स्प्रिंग तुला A से लटकाया जाता है तो उसका पाठ 2 किग्रा है। एक अन्य तुला B में, जब इसके पलड़े पर द्रव से भरा एक बीकर रखा जाता है, तो इस तुला का पाठ 5 किग्रा है। दोनों तुलाओं को अब इस प्रकार रखा जाता है कि लटकता हुआ पिण्ड, बीकर में रखे हुए द्रव के अन्दर है, जैसा चित्र में दिखाया गया है इस स्थिति में :

15 / 20

A cylinder is filled with a liquid of density d upto a height h. If the beaker is at rest, then the mean pressure on the wall is :-
एक बेलन में, d घनत्व का द्रव h ऊँचाई तक भरा हुआ है यदि बेलन स्थिर है तो दीवार पर औसत दाब है।

16 / 20

An object of weight W and density p is submerged in a fluid of density p1 . Its appearent weight will be
W भार और p घनत्व की वस्तु को p घनत्व वाले द्रव में डूबा p1 दिया जाता है। इसका आभासी भार होगा।

17 / 20

The diameter of a brass rod is 4 mm and Young's modulus of brass is 9 × 1010 N/m2. The force required to stretch by 0.1% of its length is :
पीतल के छड़ का व्यास 4 मिमी एवं यंग प्रत्यास्थता गुणांक तो 9 x 1010N/m2 है. 0.1% की वृद्धि करने के लिये आवश्यक बल है।

18 / 20

A body measures 5 N in air and 2 N when put in water. The buoyant force is
एक वस्तु का भार हवा में 5N व पानी में 2 N है बल होगा।

19 / 20

'Torr' is the unit of :-
टॉर मात्रक है:

20 / 20

A wire of length L and cross-sectional area A is made of a material of Young's modulus Y. The work done in stretching the wire by an amount x is given by :-
एक तार का अनुप्रस्थकाट क्षेत्रफल A तथा लम्बाई L है । Y यंग गुणांक वाले पदार्थ से बना हैं। इसे x परिमाण से खींचा जाता है तो किया गया कार्य होगा

Your score is

The average score is 30%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *