Human Health & Diseases Online Test – 4 Leave a Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 72 All The BestCreated on June 12, 2021BiologyHuman Health & Diseases Test - 4 1 / 27Which of the following viruses is not transferred through semen of an infected male?निम्नलिखित में से कौन सा वायरस एक संक्रमित नर के वीर्य के द्वारा संप्रेषित नहीं होता ? (1) Human immunodeficiency virusह्यूमेन इम्यूनोडेफिसिएन्सि वायरस (2) Chikungunya virusचिकनगुनिया वायरस (3) Ebola virusईबोला वायरस (4) Hepatitis B virusहेपटाइटिस B वायरस 2 / 27An abnormal human baby with 'XXX' sex chromosomes was born due to :मनुष्य का एक असामान्य बच्चा पैदा हुआ जिसमें लिंग गुणसूत्र 'XXX' थे। यह किस कारण हुआ ? (1) formation of abnormal ova in the motherमाँ में अपसामान्य अंडाणुओं के बनने के कारण (2) fusion of two ova and one spermदो अंडाणुओं के साथ एक शुक्राणु के संलयन के कारण (3) fusion of two sperms and one ovumएक अंडाणु के साथ दो शुक्राणुओं के संलयन के कारण (4) formation of abnormal sperms in the fatherपिता में अपसामान्य शुक्राणुओं के बनने के कारण 3 / 27Grafted kidney may be rejected in a patient due toकिसी रोगी में प्रत्यारोपित वृक्क (किडनी) को अस्वीकार किस कारण किया जा सकता है ? (1) Innate immune responseसहज प्रतिरक्षा अनुक्रिया (2) Humoral immune responseत्रिदोशज (ह्यूमोरल) प्रतिरक्षा अनुक्रिया (3) Cell-mediated immune responseकोशिक-माध्यित प्रतिरक्षा अनुक्रिया (4) Passive immune responseनिष्क्रिय प्रतिरक्षा अनुक्रिया 4 / 27In higher vertebrates, the immune system can distinguish self-cells and non-self. If this property is lost due to genetic abnormality and it attacks self- cells, then it leads to :-उच्चतर कशेरूकियों में प्रतिरक्षा तंत्र स्व-कोशिकाओं और गैर-कोशिकाओं में भेद कर सकता है। यदि तंत्र का आनुवंशिक अपसामान्यता के कारण यह गुण नष्ट हो जाए और वह स्व-कोशिकाओं को नष्ट करने लगे तो इसके परिणाम स्वरूप क्या होगा ? (1) Allergic responseऐलर्जी अनुक्रिया (2) Graft rejectionनिरोप अस्वीकार कर देना (3) Auto-immune disease स्वप्रतिरक्षा विकार (4) Active immunityसक्रिय प्रतिरक्षा 5 / 27Turner's syndrome is caused due to :-टर्नर सिंड्रोम किसके कारण होता है? (1) Loss of one X-chromosome (44 + XO)एक X-गुणसूत्र के क्षय से ( 44 + XO) (2) Loss of one autosome (43 + XX)एक ऑटोसोम के क्षय से (43 + XX) (3) Presence of one extra X-chromosome (44 + XXY)एक अतिरिक्त X-गुणसूत्र की उपस्थिति से (44+ XXY) (4) Presence of one extra Y-chromosome (44 + XYY)एक अतिरिक्त Y-गुणसूत्र की उपस्थिति से (44 + XYY) 6 / 27Which of the following is not at autoimmune disease?निम्नलिखित में से कौन-सा स्वप्रतिरक्षा रोग नहीं है? (1) Psoriasis सोरिऐसिस (2) Rheumatoid arthritisरूमेटी संधिशोथ (3) Alzheimer's disease एलजाइमर रोग (4) Vitiligoविटिलिगो 7 / 27Asthma may be attributed to :अस्थमा का कारण क्या होता है ? (1) bacterial infection of the lungsफेफड़ों का जीवाणु द्वारा संक्रमण (2) allergic reaction of the mast cells in the lungsफेफड़ों में मास्ट कोशिकाओं की एलर्जी अभिक्रिया (3) inflammation of the tracheaश्वासनली की शोथ (4) accumulation of fluid in the lungs फेफड़ों के भीतर पानी एकत्रित हो जाना 8 / 27Which of the following sets of diseases is caused by bacteria?रोगों का निम्नलिखित में से कौनसा समूह जीवाणुओं द्वारा संक्रमित होता है? (1) Tetanus and mumpsटिटेनस और गलसुआ (2) Herpes and influenzaहर्पीज और इन्फ्लुएंजा (3) Cholera and tetanusहैजा (4) Typhoid and smallpoxटाइफॉइड और चेचक (स्मॉलपॉक्स) 9 / 27At which stage of HIV infection does one usually show symptoms of AIDS :-एच.आई.वी. संक्रमण की किस अवस्था पर एड्स के लक्षण प्रायः दिखायी देते हैं (1) Within 15 days of sexual contact with an infected person. संक्रमित व्यक्ति के साथ लैंगिक संपर्क बनाने के 15 दिनों के भीतर ही (2) When the infected retro virus enters host cells.जब संक्रमित रेट्रोवायरस पोषक कोशिका में प्रवेश करता है। (3) When HIV damages large number of helper T-Lymphocytes.जब एच आई वी विशाल संख्या में हेल्पर टी-लिम्फोसाइटों को क्षतिग्रस्त करता है। (4) When the viral DNA is produced by reverse transcriptase. जब उत्क्रम ट्रांसक्रिप्टेज द्वारा वायरल डी एन ए उत्पन्न होता है। 10 / 27Which kind of therapy was given in 1990 to a four year old girl with adenosine deaminase (ADA) deficiency ?वर्ष 1990 में एडिनोसीन डी ऐमिनेज (ए.डी.ए.) की कमी से पीड़ित चार वर्ष की बालिका को निम्नलिखित में से कौनसी चिकित्सा दी गयी ? (1) Immunotherapyप्रतिरक्षा चिकित्सा (2) Radiation therapyविकिरण चिकित्सा (3) Gene therapyजीन चिकित्सा (4) Chemotherapyरसायन चिकित्सा 11 / 27Lack of relaxation between successive stimuli in sustained muscle contraction is known as :-उत्तरोत्तर उद्दीपनों के बजी विश्रांति की कमी के कारण होने वाली दीर्घकालिक पेशी संकुचन कहलाता है:- (1) Spasm ऐंठन (स्पाज्म) (2) Fatigueथकान (3) Tetanus टिटेनस (4) Tonusटोनस 12 / 27Which is the particular type of drug that is obtained from the plant whose one flowering branch is shown below:-वह कौन सा विशेष प्रकार का मादक द्रव्य है जो उस पौधे से प्राप्त होती है जिसकी एक पुष्पित शाखा नीचे दिखाई गयी है: (1) Hallucinogenहेलूसिनोजन (2) Depressantअवसादक (3) Stimulant उद्दीपक (4) Pain - killer दर्द निवारक 13 / 27In which disease does mosquito transmitted pathogen cause chronic inflammation of lymphatic vessels?किस रोग में मच्छर द्वारा संचरित रोगाणु के कारण लसीका वाहिनियों में चिरकाली शोध उत्पन्न होता है ? (1) Elephantiasis एलिफै (2) Ascariasisऐस्केरिऐसि (3) Ringworm disease रिंगवर्म रोग (4) Amoebiasisअमीबिऐसिस 14 / 27HIV that causes AIDS, first starts destroying:AIDS उत्पन्न करने वाला HIV सबसे पहले नष्ट करता है: (1) Leucocytesल्यूकोसाइटों को (2) Helper T- Lymphocytesहेल्पर T- लिंफोसाइटों को (3) Thrombocytesथ्रोम्बोसाइटों को (4) B- Lymphocytes. B- लिंफोसाइटों को 15 / 27A disease caused by an autosomal primary non- disjunction is :एक रोग, जो अलिंगसूत्र प्राथमिक अवियोजन के कारण होता है, कौनसा है ? (1) Klinefelter's Syndromeक्लाइनफेल्टर सिंड्रोम (2) Turner's Syndromeटर्नर सिन्ड्रोम (3) Sickel Cell Anemiaदात्र कोशिका अरक्तता (4) Down's Syndromeडाउन सिन्ड्रोम 16 / 27If you suspect major deficiency of antibodies in a person, to which of the following would you look for confirmatory evidence?यदि आप किसी व्यक्ति में प्रतिरक्षियों की गंभीर कमी का अनुमान लगा रहे हैं, तो पुष्टि के लिए निम्नलिखित में से किस से प्रमाण प्राप्त करेंगे ? (1) Serum globulins सीरम ग्लोब्युलिन (2) Fibrinogin in plasmaप्लाज्मा में फिब्रिनोजिन (3) Serum albumins सीरम एल्ब्यूमिन (4) Haemocytesहीमोसाइट 17 / 27Transplantation of tissues/organs fails often due to non-acceptance by the patient's body. Which type of immune-response is responsible for such rejections ?ऊत्तकों/ अंगो का प्रतिरोपण अधिकतर रोगी के शरीर द्वारा अस्वीकृति के कारण असफल हो जाता है। इस प्रकार के निराकरण के लिए कौन सी प्रतिरक्षी अनुक्रिया उत्तरदायी है? (1) Cell - mediated immune responseकोशिका मध्यित प्रतिरक्षा अनुक्रिया (2) Hormonal immune responseहॉर्मोनल प्रतिरक्षा अनुक्रिया (3) Physiological immune responseकार्यिकीय प्रतिरक्षा अनुक्रिया (4) Autoimmune responseस्व-प्रतिरक्षा अनुक्रिया 18 / 27Uterine fibroid (Leiomyoma) is :-युटेराइन फीब्रोइड (तंतुपेशी अर्बुद) है : (1) hypophyseal tumorहाइपोफाइजिअल ट्यूमर (2) benign tumor of uterusगर्भाशय का बिनाइन ट्यूमर (3) prostatic carcinomaप्रोस्टेटिक कार्सीनोमा (4) epithelial tumor of cervixगर्भाशयी ग्रीवा का एपीथिलीयल ट्यूमर 19 / 27Which of the following is correct regarding AIDS causative agent HIV ?AIDS के रोगजनक कारक HIV के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा सही हैं ? (1) HIV is unenveloped retrovirus.HIV एक अनावृत पश्च वाइरस हैं (2) HIV does not escape but attacks the aquired immune response.HIV बाहर नहीं निकल पाता पर उपार्जित प्रतिरक्षी अनुक्रिया पर आक्रमण करता हैं (3) HIV is enveloped virus containing one molecule of single-stranded RNA and one molecule of reverse transcriptase.HIV एक आवृत वाइरस है, जिसके भीतर एकल रज्जुक वाले RNA का एक अणु और उत्क्रम ट्रांसक्रिप्टेज का एक अणु होता है। (4) HIV is enveloped virus that contains two identical molecules of single-stranded RNA and two molecules of reverse transcriptase.HIV एक आवृत वाइरस है, जिसके भीतर एकल रज्जुक वाले RNA के दो समान अणु तथा उत्क्रम ट्रांसक्रिप्टेज के दो अणु होते हैं। 20 / 27Which of the following immunoglobulins does constitute the largest percentage in human milk?निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिरक्षाग्लोब्युलिन मानव दुग्ध में सबसे अधिक प्रतिशतता में पाया जाता है ? (1) IgG (2) IgD (3) IgM (4) IgA 21 / 27Name the chronic respiratory disorder caused mainly by cigarette smoking :-धूम्रपान करने के कारण प्रधानतः उत्पन्न होने वाले दीर्घकालीन श्वसन विकार का नाम बताइए (1) Emphysemaवातस्फीति (2) Asthmaअस्थमा (3) Respiratory acidosisश्वसन आम्लरक्तता (4) Respiratory alkalosisश्वसन क्षारमयता 22 / 27A plant or human cell infected by virus forms a chemical to prevent itself from further viral infection. Identify the chemical :-विषाणु से संक्रमित एक पादप या मनुष्य की कोशिका स्वयं और अधिक विषाणु संक्रमण से बचाने के लिए एक रसायन बनाती है। इस रसायन को पहचानिए : (1) Virions विरिऑन्स (2) Interferonsइन्टरफेरॉन्स (3) Anti-infection प्रति संक्रमण (4) Antivirionप्रति विरिऑन 23 / 27Which of the following is not a sexually transmitted disease ?निम्नलिखित में से कौनसा रोग लैंगिक रूप से संप्रेषित नहीं होता ? (1) Acquired Immuno Deficiency Syndrome (AIDS)एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिसिएंसी सिंड्रोम (AIDS) (2) Trichomoniasisट्राइकोमोनिऐसिस (3) Encephalitisएन्सिफै (4) Syphilisसिफिलिस 24 / 27Name the pulmonary disease in which alveolar surface area involved in gas exchange is drastically reduced due to damage in the alveolar walls.उस फुफ्फुसी रोग का नाम बताइए जिसमें कूपिकीय भित्तियों के क्षत हो जाने के कारण गैस-विनिमय में शामिल कूपिकीय सतही क्षेत्र बहुत अधिक कम हो जाता है : (1) Asthma अस्थमा (2) Pleurisyप्लूरिसी (3) Emphysema वातस्फीति (4) Pneumoniaन्यूमोनिया 25 / 27Which of the following occurs due to monosomy of chromosomes ?गुणसूत्रों की एकसूत्रिता (मोनोसोमी) के कारण होता है ? (1) Turner syndromeटर्नर सिण्ड्रोम (2) Haemophiliaहीमोफिलिया (3) Phenyl ketonuriaफेनिल कीटोनूरिया (4) Sickle cell anaemiaसिकल सेल एनिमिया 26 / 27In context of Amniocentesis, which of the following statement is incorrect ?उल्बवेधन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ? (1) It is usually done when a woman is between 14-16 weeks pregnant.यह आमतौर से तब किया जाता है जब स्त्री को 14-16 सप्ताह के बीच का गर्भ होता है। (2) It is used for prenatal sex determinationइसे प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है। (3) It can be used for detection of Down syndromeइसे डाउन सिंड्रोम का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया। जाता है। (4) It can be used for detection of Cleft palate इसे खंडतालु (क्लेफ्ट पैलेट) का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। 27 / 27Antivenom injection contains preformed antibodies while polio drops that are administered into the body contain :-प्रतिआविष टीकों में पूर्वनिर्मित प्रतिरक्षी होते हैं जबकि पोलियो की बूंदों में जिन्हें मुँह द्वारा दिलाया जाता है, होते है। (1) Activated pathogensसक्रियित रोगजनक (2) Harvested antibodiesबनाए गए प्रतिरक्षी (3) Gamma globulinगामा ग्लोब्युलिन (4)Attenuated pathogensक्षीण कर दिए गए रोगजनक Your score isThe average score is 60% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz