प्रश्नः ग्लेडियोलस की खेती के लिए उपयुक्त पी.एच. मान कितना होना चाहिए ?
प्रश्नः ग्लेडियोलस की खेती के लिए उपयुक्त मृदा कौन सी होती है ?
प्रश्नः एक एकड़ रोपण हेतु कितने कोर्मस की आवष्यकता होती है ?
प्रश्नः ग्रेस, तुषार मोली, पालमपुर क्वीन, पालमपुर प्राइड़ किसमें किस फूल वाली फसल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः ग्लेडियोलस की लगभग कितनी प्रजातियां है ?
प्रश्नः ग्लेडियोलस की खेती के लिए उर्वरक की आवष्यकता बताइये ।
प्रश्नः नोवा लक्स, व्हाइट प्रोस्पेरिटि, जेस्टर गोल्ड आदि महत्वपूर्ण किस्मों का सम्बन्ध किससे है ?
रजनीगन्धा (Tuberose)
प्रश्नः रजनीगन्धा का वैज्ञानिक नाम बताइयंें ।
प्रश्नः रजनीगन्धा किस परिवार से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः रजनीगन्धा का उत्पत्ति स्थान है ?
प्रश्नः डबल प्रकार का रजनीगन्धा क्या कहलाता है ?
प्रश्नः ‘टयूबरोज’ शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
प्रश्नः रजनीगन्धा का क्या अर्थ है ?
प्रश्नः दक्षिण भारत में टयूबरोज को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः तमिलनाडु में, रजनीगन्धा को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः बंगाली भाषा में टयूबरोज को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः ईरान में रजनीगन्धा को किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्नः इण्डोनेषिया में टयूबरोज को किस नाम से जानते है ?
प्रश्नः सिंगापुर में रजनीगन्धा को क्या कहा जाता है ?
प्रश्नः ‘रजत रेखा’ किसकी किस्म है ?
प्रश्नः टयूबरोज का प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?
प्रश्नः मैक्सीकन सिंगल, डवार्फ और पर्ल डबल किस्मंे किसकी है ?
चमेली (Jasmine)
प्रश्नः चमेली या इटैलियन जैस्माइन का वानस्पतिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः चमेली किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः मोगरा या मोतिया का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः नाबा मल्लिका का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः स्वर्ण चमेली का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः जूही का वैज्ञानिक नाम बताइये ?
प्रश्नः जैस्मीइन की लगभग कितनी प्रजातियां पायी जाती है ?
प्रश्नः जैस्माइन शब्द कहां से आया है ?
प्रश्नः जैस्माइन चाय कहां उपभोग की जाती है ?
प्रश्नः संस्कृत भाषा में जैस्माइन को क्या कहा जाता है ?
प्रश्नः तमिल भाषा में जैस्माइन को क्या कहा जाता है ?
प्रश्नः सिटी आॅफ जैस्माइन (मालिगाई मानगर) किस शहर को कहा जाता है ?
कुछ अन्य फूल वाली फसलें
प्रश्नः जरबेरा का प्रथम वैज्ञानिक वर्णन किसने दिया था ?
प्रश्नः जरबेरा का वैज्ञानिक नाम बताइयें ?
प्रश्नः कारर्नेषन का उत्पति स्थल कौन-सा है ?
प्रश्नः गहरा लाल कार्नेषन किसका प्रतीक है ?
प्रश्नः लिली किस परिवार से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः जरबेरा में प्राकृतिक रूप से कौन सा पदार्थ पाया जाता है ?
प्रश्नः वेरिगेटिड़ कार्नेषन किसका प्रतीक है ?
प्रश्नः लिली का प्रवर्धन किस भाग से होता है ?
प्रश्नः क्राइसेन्थिमम इण्डिकम किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः क्राइसेन्थिम शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
प्रश्नः आॅर्किड किस कुल से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः आॅर्किड नाम कहां से लिया गया है ?
प्रश्नः आॅर्किड का सबसे बड़ा जेनेरा कौन-सा है ?
प्रश्नः आॅर्किड एक — फूल वाली फसल है ?
प्रश्नः कौन से आॅर्किडस में हरितलवक नहीं पाया जाता है ?
उत्तरः निओसिया और कोरालोराइजा (ये पोषक तत्व माइकोराइजा, मृदा कवक द्वारा प्राप्त करते है ।)
उत्तरः मोनोपोडियल व सिम्पोडियल ।
प्रश्नः केटलया आॅर्किड किस पेटर्न पर उगाये जाते है ?
प्रश्नः केटलया आॅर्किड किस पेटर्न पर उगाये जाते है ?
प्रश्नः वान्डा व वनिला आॅर्किड किस पेटर्न पर उगाये जाते है ?
प्रश्नः बोगनवीलिया किस कुल का पौधा है ?
प्रश्नः बोगनवीलिया का उत्पति स्थल क्या है ?
प्रश्नः बोगनाविलिया पौधे की खोज किसने व कब की थी ?
उत्तरः फ्रेन्च वनस्पति वैज्ञानिक फिलिबर्ट कोमरसन ने फेंच नेवी एडिमरल व निर्यातक लुईस एन्टोनी डि बोगनविले के साथ मिलकर
प्रश्नः पेपर फ्लाॅवर किसे कहा जाता है ?
प्रश्नः बोगनविलिया लगभग कितनी ऊँचाई तक वृद्धि करता है ?
प्रश्नः फ्रेंच गेंदा का वैज्ञानिक नाम बताइयें।
प्रश्नः अफ्रीकन गेंदा का वैज्ञानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः गेंदा किन फसलों के लिए सहचर खेती के रूप में उगाया जाता है ?
प्रश्नः भारत में गेंदा की कौन सी स्पेसीज उगायी जाती है ?
प्रश्नः गेंदा की पंखुडियों में नारंगी-पीला केरोटिनोइड़ पाया जाता है जो कहलाता है ?
प्रश्नः केलेन्डूला को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
प्रश्नः केलेन्डूला का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः एन्टीरिनम (Antirrhinum) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
प्रश्नः स्नेपड्रेगन किस कुल का पौधा है ?
प्रश्नः चाइना एस्टर का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः किस देष में गुलाब का तेल सर्वाधिक पैदा किया जाता है ?
प्रश्नः सर्दियों में प्रभावी रंग कौन-सा है ?
प्रश्नः गर्मियों में कौन सा रंग प्रभावी होता है ?
प्रश्नः बायोएस्थेटिक प्लानिंग अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित की ?
प्रश्नः कोटेज गार्डन अवधारणा किसने दी थी ?
प्रश्नः बारादरी किस गार्डन का रूप है ?
प्रश्नः इण्डियन बाॅटेनिकल गार्डन, कोलकाता किस शैली का उदाहरण है ?
औषधीय एवं सुगन्धित पौधें (Medicinal and Arometic Plants)
प्रश्नः ईसबगोल का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः निरमल किस फसल की किस्म है ?
प्रश्नः लेमन घास का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः कावेरी, परामन, सुगन्धी किस फसल की किस्मंे है ?
प्रश्नः तुलसी का वानस्पतिक नाम क्या है ?
प्रश्नः स्वेता, श्यामा, किरतीमान, चेतक तथा सिषना किस औषधी वाले पौधे की किस्में है ?
प्रश्नः अफीम का वैज्ञानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः जाहोर एवं सिंगापुर किस औषधीय फसल की किस्में है ?
प्रश्नः अर्का संजीवनी किस फसल की किस्म है ?
प्रश्नः खासी कटेरी का वानस्पतिक नाम क्या है ?
प्रश्नः प्रगति किस औषधी की किस्म है ?
प्रश्नः आर. एच.-49 और आई. डब्ल्यू. 31245 किसकी किस्में है ?
प्रश्नः डवाना (आरटेमिसिया पेलेन्स) का प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?
प्रश्नः मुलैठी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः सर्वगन्धा का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
प्रश्नः ऐला किसकी किस्म है ?
प्रश्नः हायोसाइमस नाइजर (Hyocyomus niger) किस फसल का वानस्पतिक नाम है ?
प्रश्नः सिमेप (सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट फाॅर मेडिसिनल एण्ड एरोमेटिक प्लान्टस) कहां स्थित है ?
प्रश्नः अष्वगन्धा (विथेनिया सोमनिफेरा) किस परिवार से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः सोवा या दिल, भारत में पुराने समय से उगायी जाने वाली औषधी वाला पौधा है । इसका वानस्पतिक नाम क्या है ?
प्रश्नः लेवेन्डर का वैज्ञानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः सेना (Senna) का वानस्पतिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः सेना (ैमददं) की बीज दर कितनी रखते है ?
प्रश्नः डिजिटैलिस किस कुल से सम्बन्धित है ?
।
प्रश्नः डिजिटैलिस का वानस्पतिक नाम क्या है ?
प्रश्नः घिग्वार (Aloevera) किस विधि से प्रवर्धित होता है ?
प्रश्नः घिग्वार किस परिवार से सम्बन्धित है ?
प्रश्नः ग्लोरी लिलि (Glory Lily) का वानस्पतिक नाम बताइयें ?
प्रश्नः लेमनघास किस कुल का पौधा है ?
प्रश्नः लेमनघास का प्रवर्धन किस विधि द्वारा होता है ?
प्रश्नः सिट्रोनैला का वैज्ञानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः बायो-13, मन्दाकिनी, मन्जुषा किस्में किस फसल की है ?
प्रश्नः सिट्रोनैला में तेल की कितनी मात्रा पायी जाती है ?
प्रश्नः जिरेनियम का वैज्ञानिक नाम बताइयें ।
प्रश्नः जिरेनियम का प्रवर्धन किससे होता है ?
प्रश्नः जिरेनियम से तेल की उपज कितनी प्राप्त होती है ?
प्रश्नः पामारोजा का वैज्ञानिक नाम लिखिए ?
प्रश्नः मोतिया, सोफिया, त्रिष्णा किस फसल की प्रसिद्ध किस्में है ?
प्रश्नः पामारोजा की बीज दर कितनी होती है ?
प्रश्नः पामारोजा की प्रथम कटाई रोपाई के कितने दिनों बाद प्रारम्भ करते है ?