Reproduction Online Test

Access free online mock test series for Physics Biology and important topics in NCERT book for Biology



0%
4

All The Best


Created on

Biology

Biology Part - A Test -1

Reproduction in organisms,Sexual reproduction in flowering plants,Structural Organisation in Plants ,Human Reproduction,Reproductive health

1 / 30

Trap door mechanism is found in the species of :-
ट्रेपडोर प्रकार की परागण की विधि किन जातियों में पायी जाती है ?

2 / 30

Which of the following layer of anther helps in dehiscence ?
निम्न में से परागकोष की कौन सी परत स्फूटन में मदद करती है ?

3 / 30

A typical angiosperm anther contains :-
एक प्रारूपिक आवृतबीजी परागकोष में होती है

(4)

4 / 30

Egg apparatus is present on :-
अण्ड उपकरण उपस्थित होता है :

5 / 30

What will be the ploidy of the cells of nucellus, female gametophyte, synergid, pollen mother cell ?

बीजाण्डकाय, मादा युग्मकोद्भिद्, सहायक कोशिका, पराग मातृ कोशिका की सूत्रगुणता क्रमशः क्या होगी ?

6 / 30

Select the true statement from the following :-
निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए :

7 / 30

How many meiotic divisions are required to form 64 seeds of capsella ?
कैप्सेला के 64 बीजों के निर्माण के लिए कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ?

8 / 30

Which of the following is considered as first cell of male gametophyte in flowering plants ?
निम्नलिखित में से कौन पुष्पीय पादपों में नर युग्मकोद्भिद् की प्रथम कोशिका मानी जाती है ?

9 / 30

Filiform apparatus is characteristic of :-
तंतुरूप (समुच्चय) उपकरण विशेषता है :

10 / 30

The plant in which there is no resting period of embryo and germination occurs inside the fruit :-
वह पादप जिसके भ्रूण में सुसुप्तावस्था नही होती तथा बीजों का अंकुरण फल के भीतर ही हो जाता है :

11 / 30

Which of the following are the examples of monoecious plants ? :-
निम्न में से कौन उभयलिंगाश्रयी पादपों के उदाहरण है ?

12 / 30

The function of hypophysis in capsella is :-
केप्सेला में हाइपोफाइसिस (अध:स्फीतिका) का कार्य है :

13 / 30

Which of the following statement is incorrect?
निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

14 / 30

The outer wall of pollen grain is formed of :-
परागकण की बाहरी भित्ती बनी होती है :

15 / 30

The portion of embryonal axis below the level of cotyledons is called :-
बीजपत्रों के स्तर से नीचे भ्रूणीय अक्ष का भाग कहलाता है:

16 / 30

Which is the unit of vegetative propagation in Agave that is capable of giving rise to new offspring ?

अगैव में कायिक प्रवर्धन की कौन-सी इकाई है जो नयी संतति को पैदा करने का सामर्थ्य रखती है ?

17 / 30

Given below is the diagram of pollination in plants. Which type of pollination is represented through this diagram ?
नीचे दिया गया चित्र पादपों में परागण का है। यह चित्र किस प्रकार के परागण का प्रतिनिधित्व करता है ?

18 / 30

If transfer of pollen grains takes place from anther of one flower to stigma of the another flower of the same plant, then it is called :-
जब परागकणों का स्थानान्तरण, एक पादप के एक पुष्प के परागकोष से दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर होता है, तो कहलाता

(2)

19 / 30

The following diagram represents the entry of pollen tube into the ovule. Which statement is true regarding the diagram ?
(i) Porogamy (ii) Mesogamy (iii) Entry through integument or funicle (iv) Chalazogamy

नीचे दिया गया चित्र परागनलिका के बीजाण्ड मे प्रवेश को दर्शाता है। इस चित्र के लिये कौन सा कथन सत्य है ?
(i) बीजाण्डद्वारीय प्रवेश (ii) मध्य प्रवेश (iii) अध्यावरण अथवा बीजाण्डवृन्त से प्रवेश (iv) निभागीय प्रवेश

20 / 30

Assured seed set is possible even in absence of pollinators when pollination is :-
परागणकर्ता के अनुपस्थित होने पर भी बीज का सुनिश्चित रूप से निमार्ण संभव है, जब परागण होगा :

(1)

21 / 30

Which of the following is common in castor, maize and papaya ?
निम्न में से एरण्ड, मक्का तथा पपीते में क्या समानता है ? (1)

22 / 30

Fusion of male gamete with egg cell is known as ...... . This results in the formation of diploid .......:-
नर युग्मक का अण्ड कोशिका से संलयन कहलाता है. जिसके परिणाम में एक द्विगुणित की रचना होती है:

23 / 30

Special type of fleshy buds develop in aquatic plants meant for vegetative propagation are called :-
जलीय पादपों में विशेष प्रकार की मांसल कलिकाएँ विकसित होती है जो कायिक प्रवर्धन में भाग लेती हैं, कहलाती है

24 / 30

Most common type of tetrad is :-

सबसे सामान्य प्रकार का चतुष्क है :

25 / 30

Which of the following statement is correct about grafting ?
निम्न में से कौन सा कथन कलमरोपण के लिये सही है ?

26 / 30

Select the mismatched pair from the following :-
निम्न में से गलत सुमेलित युग्म का चयन कीजिये

27 / 30

In which part of the embryo maximum growth takes place in epigeal germination ?
उपरिभूमिक अंकुरण में, भ्रूण के किस भाग में अधिकतम वृद्धि होती है ?

28 / 30

In over 60 percent of angiosperms, pollen grains are shed at :-
60 प्रतिशत से अधिक आवृतबीजी पादपों के परागकण झड़ते

29 / 30

The body of the ovule fuses with funicle in the region called :-

बीजांड की काया बीजांडवृंत के साथ किस क्षेत्र में संगलित होती है :

30 / 30

Synergids are absent in the embryo sac of :-
किसके भ्रूणपोष में सहायक कोशिकायें अनुपस्थित होती है ?

Your score is

The average score is 62%

0%




0%
0

All The Best


Created on

Biology

Biology Part - A Test -2

Reproduction in organisms,Sexual reproduction in flowering plants,Structural Organisation in Plants ,Human Reproduction,Reproductive health

1 / 30

Which type of vascular bundle is found in fern rhizome ?
फर्न राइजोम में किस प्रकार का संवहन पूल पाया जाता है?

2 / 30

Special type of fleshy buds develop in aquatic plants meant for vegetative propagation are called :-
जलीय पादपों में विशेष प्रकार की मांसल कलिकाएँ विकसित होती है जो कायिक प्रवर्धन में भाग लेती हैं, कहलाती है

3 / 30

Balloon like in growth in the lumen of vessels & tracheids is called :-
वाहिनिकाओं और वाहिकाओं की गुहा में गुब्बारे समान अतिवृद्धियां कहलाती है

4 / 30

Which of the following statement is correct ?
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?

5 / 30

Main function of Aerenchyma is :-
वायु मृदुत्तक का मुख्य कार्य है।

6 / 30

Syconus fruit develop from :-
साइकोनस फल बनता है :

7 / 30

Alternate type of phyllotaxy is found in :-
एकान्तर प्रकार का पर्णविन्यास पाया जाता है।

8 / 30

. Spike of spikelet type inflorescence is found in :-
स्पाइकिका का स्पाइक प्रकार का पुष्पक्रम पाया जाता है :

9 / 30

The roots arise from lower node & enter in the soil is called :-
वो जड़े जो निचली पर्ण संधियों से निकलकर भूमि में घुस जाती है. कहलाती है।

10 / 30

Read the following statements (a-d). How many statements are correct ?
(a) Generally lateral meristems are cylindrical
(b) All secondary meristems are lateral meristems
(c) Shoot apex is terminal in position
(d) Apical cell theory was proposed by Hanstein
Option :-
निम्नलिखित कथनों को पढ़िए (a-d)। इनमें से कितने कथन सही है?
(a) सामान्यतया पार्श्व विभज्योत्तक बेलनाकार होते हैं।
(b) सभी द्वितीयक विभज्योत्तक, पार्श्व विभज्योत्तक है।
(c) प्ररोह शीर्ष अंतस्थ होता है।
(d) शीर्ष-कोशिका सिद्धान्त हैंस्टीन ने प्रतिपादित किया था।
विकल्प :

11 / 30

Which of the following pair is not correct ?
निम्नलिखित में से कौनसा मिलान सही नहीं है?

12 / 30

Which of the following match is incorrect ?
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?

13 / 30

A special type of cells that attached with the sieve cells in Gymnosperm & in pteridophytes is :-
टेरिडोफाइटस एवं जिम्नोस्पर्म में विशेष प्रकार की कोशिकाऐं जो चालनी कोशिकाओं के साथ जुड़ी होती है

14 / 30

Select incorrect statement :-
गर्लत कथन को चुनिए :

15 / 30

Which of the following option have all living elements ?
निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सभी जीवित तत्व रखता है ?

16 / 30

Find out incorrect match from the following :-
निम्न में से गलत मिलान को चुनिए

17 / 30

In monocotyledonous seed, a proteinous layer seperate endosperm from embryo is called :-
एकबीजपत्री बीज में प्रोटीन युक्त कणों से भरी परत जो भ्रूणपोष को भ्रूण से अलग करती है, कहलाती है :

18 / 30

Which of the following is not organ of perennation ?
निम्नलिखित में से कौनसा चिरकालिक अंग नहीं है?

19 / 30

Which of the following zone has root hairs ?
निम्न में से कौनसा जोन मूलरोम रखता है?

20 / 30

Which of the following is found in seed coat of legumes & leaves of tea ?
निम्नलिखित में से कौन लेग्यूम के बीजावरण और चाय की पत्तियों में पाया जाता है ?

21 / 30

Identify the type of vascular bundles in the following diagram (A) & (B) :-
निम्नलिखित आरेखीय चित्र (A) और (B) में संवहन बंडल के प्रकार को पहचानिए :

22 / 30

How many statements are correct for dicotylednous stem ?
(a) Hypodermis is composed of collenchyma
(b) The cells of endodermis are rich in starch grain
(c) Unicellular hairs are present on epidermis
(d) Vascular bundles are scattered

Options :-
द्विबीजपत्री तने के लिए कितने कथन सही है?
(a) अधश्चर्म स्थूलकोणोत्तक का बना होता है।
(b) अन्तश्चर्म की कोशिकाओं में स्टार्च अत्यधिक पाया जाता है।
(c) बाह्यत्वचा पर एककोशिकीय त्वचा रोम होते हैं।
(d) सवहन बंडल बिखरे हुए होते हैं।

विकल्प :

23 / 30

The functions of sieve tubes are controlled by nucleus of :-
चालनी नलिका की क्रियाविधि को किसके केन्द्रक द्वारा नियन्त्रित किया जाता है ?

24 / 30

Only anthers are united in bundle, but filaments remain free, this condition is called :-
जब केवल परागकोष ही आपस में जुड़े रहते हैं, लेकिन पुतंतु स्वतन्त्र रहते है। यह अवस्था कहलाती है :

25 / 30

Which of the following is not example of stem tendrils ?

निम्न में से कौनसा स्तम्भीय प्रतान का उदाहरण नहीं है?

26 / 30

Find out incorrect match from the following :-
निम्नलिखित में से गलत मिलान को चुनिए :

Column-I Column-II

27 / 30

Which of the following is/are true ?
I. A simple tissue is made of only one type of cells.
II. The cells of parenchyma are generally isodiametric.
III. The collenchyma occurs in layers below the epidermis in monocotyledonous stem.
निम्नलिखित में से कौन सही है?
I. सरल ऊत्तक केवल एक प्रकार की कोशिकाओं का बना होता है।
II. मृदूत्तक कोशिकाएं सामान्यतया समव्यासी होती है।
III. कोलेनकाइमा एकबीजपत्री तने की एपिडर्मिस के नीचे पाया जाता है।

28 / 30

In which of the following testa is edible part ?
निम्न में से किसमें बाह्य बीज चोल खाने योग्य भाग

29 / 30

In dicot roots cork cambium is develop from :-
द्विबीजपत्री जड़ों में काग एधा उत्पन्न होती है :

30 / 30

Which of the following generally absent in primary phloem ?
निम्न में से कौन सामान्यतः प्राथमिक फ्लोएम में उपस्थित नही होता है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

 




0%
0

All The Best


Created on

Biology

Biology Part - A Test -3

Reproduction in organisms,Sexual reproduction in flowering plants,Structural Organisation in Plants ,Human Reproduction,Reproductive health

1 / 30

In dicot roots cork cambium is develop from :-
द्विबीजपत्री जड़ों में काग एधा उत्पन्न होती है :

2 / 30

H.C.G. is secreted during :-
H.C.G. स्त्रावित होता है :

3 / 30

Which one of the following does not occur during natural menopause ?
निम्न में से कौनसा प्राकृतिक रजोनिवृति के समय नहीं होता

4 / 30

Which of the following age group persons are reported to be very high vulnerable to STDs ?
निम्न दिये गये आयु समूहों में से किस आयु समूह के व्यक्ति यौन संचारित रोगों के लिये अत्यधिक संक्रमित होते है ?

5 / 30

A diagrammatic representation of spermatogenesis process is mentioned below. Find out the incorrect step.
नीचे शुक्रजनन का एक चित्रात्मक प्रदर्शन दिया गया है। गलत चरण का पता लगाइऐ

6 / 30

Following diagram is a sectional view of seminiferous tubule, find out option with correct identification of A, B, C and D :-
दिया गया चित्र शुक्रजनक नलिका के आरेखीय काट का एक दृश्य है उस विकल्प का चयन कीजिए जो A, B, C एवं DM सही पहचान रखता है।

7 / 30

Which uterine layer generates very strong contraction during the process of parturition ?
कौन सा गर्भाशयी स्तर बच्चे के प्रसव के समय काफी तेज संकुचनों को उत्पन्न करता है ?

8 / 30

Which one of the given structures prevents implantation of the blastocyst at the abnormal site :-
निम्न में से कौनसी संरचना ब्लास्टोसिस्ट को असामान्य जगह के रोपण होने से रोकती है :

9 / 30

Primary structure which helps in formation of placenta is :-
प्राथमिक संरचना जो कि अपरा निर्माण के लिये उत्तरदायी है?

10 / 30

Formation of trophoblast layer takes place during which stage ?
ट्रोफोब्लास्ट परत का निर्माण किस अवस्था के दौरान होता

11 / 30

Which structure is responsible for the division in fertilized egg ?
निम्न में से कौन सी संरचना निषेचित अण्डे में विभाजन के लिये उत्तरदायी है ?

12 / 30

Consider the following structures carefully and find out the option does not have all secondary sex organs.
निम्न दी गई संरचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़िये एवं पता लगाईये कि कौनसा विकल्प सभी द्वितीयक संरचनाये नहीं रखता है।

13 / 30

Which one of the following belongs to hormone releasing IUDs :-
निम्न में से कौनसी हार्मोन मोचक आईयूडी से संबंधित

14 / 30

Find out correct composition of synthetic. Estrogen pill :-
संश्लेषित एस्ट्रोजन का सही संयोजन का पता लगाईये :

15 / 30

M.T.P. is considered relatively safe during :-
चिकित्सकीय गर्भ समापन के लिये सुरक्षित अवधि मानी जाती है:

16 / 30

The figure given below shows section view of ovary which describe development of follicle (A, B, C and D). Select the option with correct identification.
नीचे दिया गया चित्र अंडाशय के आरेखीय काट का दृश्य से संबंधित है जिसमें पुटिकाओं (A, B, C एवं D) के विकास के बारे में बताया गया है। पुटिकाओं की सही पहचान करते हुये सही विकल्प का चयन किजिये।

17 / 30

Parturition is a complex process which is induced by :-
प्रसव एक जटिल प्रक्रिया है जो कि प्रेरित होता है

18 / 30

The first foetal movement and development of cephalic hairs are usually observed during :-
गर्भ की पहली गतिशीलता एवं सिर पर बाल उग जाना समान्यत देखा जा सकता है।

19 / 30

In case of infertility of couples could be assistedto have child through certain special techniques, commonly known as :-
बंध्यता के रोग में दंपत्तियों को कुछ विशेष तकनीकों के माध्यम से बच्चा पैदा करने में मदद की जा सकती है ये तकनीके कहलाती है

20 / 30

Choose the correct option to fill in the blanks :-
रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु सही विकल्प की तलाश करें ?

ABC

21 / 30

How many primary follicle left at puberty in each ovary ?
अण्डाशय से यौवनारम्भ के समय कितनी प्राथमिक पुटक शेष रहते है ?

22 / 30

If due some reason the vasa efferentia gets blocked then the gametes will not be transported from :-
यदि किसी कारणवश वासा एफरेंशिया (अपवाहिका) में बाधा आ जाती है तो युग्मको का परिवहन नहीं हो पायेगा ?

23 / 30

Match the items in column I with column II and find out correct answer :-
स्तंभ I एवं स्तंभ II का मिलान कीजिए एवं सही विकल्प का चयन किजिये :

Column IColumn II
(A) F.S.H.(I) Suppression of spermatogenesis शुक्रजनन का संदमन
(B) A.B.P.(II) For the concentration of testosterone टेस्टोस्टीरोन के सांद्रण
(C) I.C.S.H.(III) Causes secretion of spermatogenic substancesशुक्राणुजनन के पदार्थों का स्त्रवण
(D) Inhibin(IV) To secrete testosterone टेस्टोस्टीरोन का स्त्रावण

24 / 30

Which of the following sexually transmitted disease is not curable ?
निम्न दिये गये यौन संचारित रोगों में से कौनसा पूर्णतया उपचार योग्य नहीं है ?

25 / 30

How many mammary lobes are present in human female ?
मानव मादा में कुल कितनी स्तन पालियाँ उपस्थित होती है ?

26 / 30

Transfer of an ovum collected from a donor into fallopian tube is called :-
दाता से अण्डाणु लेकर स्त्रियों की फैलोपियन नलिका में स्थानान्तरित करना कहलाता है :

27 / 30

The fluid which is rich in fructose and makes 60-70% part of semen is released by :-
वह द्रव जिसमें फ्रक्टोज उपस्थित होता है एवं वीर्य का 60-70% भाग का निर्माण करता है, किस ग्रंथि द्वारा स्त्रावित होता है ?

28 / 30

For a normal fertility, sperm must have :-
सामान्य उर्वरता (अबंधता) के लिये शुक्राणु कम से कम होने चाहिये :

29 / 30

Which of the following is a natural method of birth control ?
निम्न दिये गये उपायों में से कौन सा जन्म नियंत्रण का प्राकृतिक उपाय है ?

30 / 30

During oogenesis Meiosis-I occurs in :-
अण्डजनन के दौरान अर्धसूत्री-I विभाजन होता है :

Your score is

The average score is 0%

0%

 




0%
1

All The Best


Created on

Biology

Biology Part - A Test - 4

Reproduction :- Reproduction in organism, Sexual reproduction in flowering plant, Structural organisation in plant, Anatomy.
Human Reproduction:- Male and Female reproductive system Reproductive Health

1 / 30

Archegoniophore is present in :-
स्त्रीधानीधर किसमे उपस्थित होता है:

2 / 30

Select the incorrect statement out of the following :-
निम्न में से गलत कथन का चयन करें।

3 / 30

Select the option that correctly identifies the labellings A, B and C in the given figure showing section of root apical meristem :-
जड़ शीर्षस्थ विभज्योतक की काट के चित्र में नामांकन A. B एवं C की सही रूप से पहचान करने वाले विकल्प का चयन कीजिए।

4 / 30

The given figure shows which of the following cells ?
दिया गया चित्र कौन-सी कोशिका को प्रदर्शित करता है ?

5 / 30

Identify the parts of flower in the diagram given below :-
नीचे दिये गये चित्र में A, B, C तथा D पुष्प के भाग को पहचानिये

6 / 30

How many of the following organisms show menstrual cycle :-
निम्न में से किस जीव में ऋतुस्त्राव चक्र पाया जाता है।

7 / 30

Match Column-I with Column-II and select the correct option from the codes given below :-
स्तंभ-I के साथ स्तंभ-II का मिलान करें और नीचे दिये गये कूटों से सही विकल्प का चयन करें।

8 / 30

Read the following statements regarding meristematic cells and select the correct ones:-
(i) Cells possess the ability to grow and divide.
(ii) Cells have dense cytoplasm with prominent nucleus.
(iii) Well developed ER and mitochondria are present.
विभज्योतक कोशिकाओं के संदर्भ में दिये गये निम्न कथनों को पढ़िये और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(i) कोशिकाओं में वृद्धि व विभाजन की क्षमता होती है।
(ii) कोशिकाओं में सघन कोशिकाद्रव्य व स्पष्ट केन्द्रक होता
(iii) सुविकसित अन्तः प्रदव्यी जालिका व माइटोकॉन्ड्रिया उपस्थित होता है।

9 / 30

Which are the units of vegetative propagation in plants ?
पादपों में कायिक प्रवर्धन की इकाई क्या है ?

10 / 30

Vegetative propagule of Agave is :-
अगैव की कायिक प्रवर्ध कहलाती है :

11 / 30

Identify A, B and C in the diagram given below:-
नीचे दिये गये चित्र में A, B तथा C को पहचानिये

12 / 30

Arrange the following in the increasing order of their age :-
जीवों की अनुमानित जीवन अवधि के आधार पर बढते हुए क्रम में व्यवस्थित करें।

(a) Crow
कौआ (b) Parrot
तोता
(c) Crocodile
मगरमच्छ (d) Butterfly
तितली

13 / 30

Which statement in true about strobilanthus kunthiana ?
स्ट्रोबिलैन्थस कुन्थिआना (नीलाकुरेन्जी) पादप के बारे में निम्न में से कौन सी बात सही है ?

14 / 30

Identify position of floral parts on thalamus in the given figure.
नीचे दिये गये चित्र में पुष्पासन पुष्पीय भागों की स्थिति पहचानिये

15 / 30

______ are one internode long runners, usually found in rosette plants at the ground/water level:-
______ है, एक पर्व लम्बा ऊपरी-भूस्तारी, प्रायः गुच्छीय पौधों में भूमि पर या जल के तल पर पाया जाता है।

16 / 30

Most wild animals are :-
अधिकतर वन्यजन्तु होते हैं

17 / 30

The term clone is used for :-

18 / 30

Sexual reproduction is characterized by :-
लैंगिक जनन कहलाता है।

19 / 30

Unbranched, erect, cylindrical stout axis with distinct nodes and internodes and with jointed appearance is called as :-
जुड़ी हुई बाह्य आकृति, स्पष्ट पर्वसंधियों व पर्वो वाले अशाखित, सीधे, बेलनाकार, मोटे (स्थूल) अक्ष को कहते हैं:

20 / 30

Which information is false about the organism shown in the diagram ?
निम्न में से कौन सी सूचना चित्र के हिसाब से गलत है ?

21 / 30

The following diagram shows :-
नीचे दिये गये चित्र में दर्शाया गया है

22 / 30

Both apical meristems and intecalary meristems are _____ meristems :-
शीर्षस्थ विभज्योतक और अन्तर्वेशी विभज्योतक दोनो _____ विभज्योतक हैं।

23 / 30

Read the following statements and select the correct ones :-
(i) Phloem parenchyma is absent in most monocots.
(ii) Gymnosperms lack tracheids and vessels.
(iii) Gymnosperms lack companion cells.
निम्न कथनों को पढ़िए और सही कथन का चयन कीजिए।
(i) पोषवाह मृदूतक अधिकांश एकबीजपत्रियों में अनुपस्थित होता है।
(ii) अनावृत्तबीजियों में वाहिकाओं एवं वाहिनियों का अभाव होता है।
(111) अनावृत्तबीजियों में सखी कोशिकाओं का अभाव होता है।

24 / 30

Identify the given figure and select the correct option for A, B and C :-
दिये गये चित्र की पहचान करिए और A, B व C के लिये सही विकल्प का चयन कीजिए ।

25 / 30

________ are the green stems of limited growth which have taken over the function of photosynthesis from leaves :-
________ सीमित वृद्धि का हरा तना है जो पत्तियों के समान प्रकाश संश्लेषण का कार्य करता है।

26 / 30

In Bougainvillea, weak stems rise up a support by clinging to it with the help of curved thorns, such plants are called as :
बोगेनविलिया में, दुर्लभ तने को खड़ा करने के लिये, उसे मुड़े हुए कांटों की सहायता से कसकर लिपटाकर सहारा प्रदान किया जाता है। ऐसे पौधों को कहते हैं।

27 / 30

Asexual reproduction is common among all except :-
अलैंगिक जनन किसको छोड़कर बाकी सभी में पाया जाता है।

28 / 30

Sclereids are present in :-
इनमें दृढ़ कोशिकाएं उपस्थित होती है ।

29 / 30

Identify different type of phyllotaxy in the figure given below.
नीचे दिये गये चित्र में पर्णविन्यास के प्रकार को पहचानिये

30 / 30

In the given diagram identify different part of fruit :-
नीचे दिये गये चित्र में फल के भाग A, B, C तथा D को पहचानिये

Your score is

The average score is 50%

0%

6 thoughts on “Reproduction Online Test”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *