Sexual Reproduction in Flowering Plants Online Test – 8 Leave a Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 46 All The BestCreated on June 09, 2021BiologySexual Reproduction in Flowering Plants Test - 8 1 / 30What is the characteristics of tapetum ?निम्न में से कौनसी टेपिटम की विशेषता है ? (1) It stores foodइसमें भोजन का संचय होता है। (2) It is multinucleatedयह बहुकेन्द्रकीय होती है। (3) It is multi layered structureयह बहुपरतीय होती है। (4) It nourishes the megaspore यह दीर्घ बीजाणु को पोषण प्रदान करती है। 2 / 30Megasporangium is equivalent to :गुरुबीजाणुधानी किस के समतुल्य है? (1) Ovuleबीजाण्ड के (2) Embryo sacभ्रूण कोष के (3) Fruitफल के (4) Nucellusबीजाण्ड काय के 3 / 30Which of the following is incorrect about wind pollination ?वायु परागण के विषय में असत्य का चयन कीजिये: (1) Compact inflorescenceसघन पुष्पक्रम (2) Well Exposed stamensसुविकसित बर्हिमुखी पुंकेसर (3) Many and light pollensअधिक व हल्के पराग कण (4) Ovary has many ovules अण्डाशय में कई बीजाण्ड 4 / 30Transfer of pollen grains from the anther to the stigma of another flower of the same plant is called :एक ही पौधे में उसके परागकोश से निकले पराग कणों का उसी पौधे के एक अन्य फूल में स्थानांतरण होना क्या कहलजाता है: (1) Autogamy स्वयुग्मन (2) Xenogamyपरनिषेचन (3) Geitonogamy सजातपुष्पीपरागण (4) Karyogamyकेंद्रकसंलयन 5 / 30Perisperm differs from endosperm in:परिभ्रूणपोष, भ्रूणपोष से कैसे भिन्न है ? (1) Its formation by fusion of secondary nucleus with several spermsद्वितीयक केन्द्रक के साथ अनेक शुक्राणुओं के संयोजित होने से इसका बनना। (2) Being a haploid tissueइसका अगुणित उत्तक होना। (3) Having no reserve foodइसमें संचित भोजन न होना। (4) Being a diploid tissueइसका द्विगुणित उत्तक होना। 6 / 30Sporopollenin in exine of pollen grain can be degraded by :परागकण के बाह्यचोल में उपस्थित स्पोरोपोलेनिन का अपघटन (निम्निकरण) किससे सम्भव है ? (1) high temperatureउच्च ताप से (2) low pH (strong acids)निम्न pH पर (प्रबल अम्लों द्वारा) (3) some enzymesकुछ एंजाइम द्वारा (4) can't be degradedअपघटन नहीं हो सकता 7 / 30Triploid primary endosperm nucleus is the characteristic feature of :त्रिगुणित प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक, किसका अभिलाक्षणिक गुण है? (1) Algaeशैवाल (2) Bryophytesबायोफाइट (3) Gymnospermनग्नबीजी (4) Angiospermsआवृत्तबीजी 8 / 30Seed coat is not thin, membranous in :किसमें बीजावरण, पतला झिल्लीमय नहीं होता ? (1) Gram चना (2) Maizeमक्का (3) Coconut नारियल (4) Groundnutमूँगफली 9 / 30Plants with ovaries having only one or a few ovules, are generally pollinated by :-उन पौधों में जिनके अंडाशर्यों में केवल एक या कुछ थोड़े से ही बीजान्ड पाये जाते हैं, परागण साधारणतया किसके द्वारा होता है ? (1) Birds पक्षी गण (2) Windवायु (3) Bees मधुमक्खियाँ (4) Butterfliesतितलियाँ 10 / 30After pollination viability of pollen grains of wheat/ rice is about :परागण के पश्चात् गेहूं चावल के परागकण की जीवन क्षमता होती है: (1) 30 min 30 मिनट (2) 60 min60 मिनट (3) 70 min 70 मिनट (4) 90 min 90 मिनट 11 / 30Pollen tablets are available in the market for :पराग टिकिया बाजार में किस लिए उपलब्ध है? (1) In vitro fertilizationपात्र निषेचन के लिए। (2) Breeding programmes प्रजनन योजनाओं के लिए। (3) Supplementing food खाद्य सम्पूरण के लिए। (4) Ex situ conservationबाह्यस्थाने संरक्षण के लिए। 12 / 30Function of filiform apparatus is to :-तंतुरूप समुच्चय का क्या कार्य है? (1) Recognize the suitable pollen at stigmaवर्तिकाग्र पर उपयुक्त पराग को पहचानना। (2) Stimulate division of generative cellजनन कोशिका के विभाजन को प्रेरित करना। (3) Produce nectarमकरंद का उत्पादन। (4) Guide the entry of pollen tubeपराग नली के प्रवेश का मार्गदर्शन। 13 / 30The coconut water and the edible part of coconut are equivalent to :-नारियल का पानी तथा इसका खाया जाने वाला भाग किसके तुल्य होता है ? (1) Mesocarp मोजोकार्प (2) Embryoभ्रूण (3) Endosperm भ्रूणपोष (4) Endocarp एन्डोकार्प 14 / 30The gynoecium consists of many free pistils in flowers of :-बहुसंख्यक स्वतंत्र स्त्रीकेसर किसके पुष्पों के जायाँग में होते हैं? (1) Papaver पेपैवर (2) Micheliaमाइकीलिया (3) Aloe ऐलोई (4) Tomatoटमाटर 15 / 30In an angiospermic plant just after double fertilization, arrangement of nuclei in an ovule:आवृतबीजी पादप में, द्विनिषेचन के तुरंत बाद बीजाण्ड में, केन्द्रकों की व्यवस्था होती है? (1) Five haploid, one diploid, one triploidपाँच अगुणित, एक द्विगुणित, एक त्रिगुणित (2) Three haploid, Two diploid, Two triploidतीन अगुणित, दो द्विगुणित, दो त्रिगुणित (3) Two haploid, Three diploid, Two triploidदो अगुणित, तीन द्विगुणित, दो त्रिगुणित (4) One haploid, Three diploid, Three triploidएक अगुणित, तीन द्विगुणित, तीन त्रिगुणित 16 / 30What would be the number of chromosomes of the aleurone cells of a plant with 42 chromosomes in its root tip cells ?उस पौधे की एल्यूरोन कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होगी जिसकी मूल अग्र कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या 42. होती है ? (1) 42 (2) 63 (3) 84 (4) 21 17 / 30Both, autogamy and geitonogamy are prevented in:-स्वकयुग्मन तथा सजातपुष्पीपरागण, दोनों ही किस एक में नहीं होने दिये जाते ? (1) Castor अरन्डी (2) Maizeमक्का (3) Papaya पपीता (4) Cucumberखीरा 18 / 30Wind pollinated flowers are :वायु-परागित फूल कैसे होते हैं। (1) Small, producing nectar and dry pollenछोटे, मकरंद पैदा करने तथा सूखा पराग बनाने वाले (2) Small, brightly coloured, producing large number of pollen grainsछोटे, चटक रंगीले तथा बहुत संख्या में पराग कण बनाने वाले (3) Small, producing large number of dry pollen grainsछोटे, बहुत संख्या में सूखे पराग कणों को बनाने वाले (4) Large, producing abundant nectar and pollenबड़े, और विपुल मात्रा में मकरंद एवं पराग बनाने वाले 19 / 30Endosperm may persist in mature seeds of :-भ्रूणपोष निम्न में से किसके बीजों में पाया जाता है। (1) Bryophytaबायोफाइटा (2) Angiospermएंजियोस्पर्म (3) Algaeशैवाल (4) Pteridophytaटैरिडोफाइट 20 / 30Male gametophyte with least number of cell is present in :कोशिकाओं की न्यूनतम संख्या वाला नर युग्मकोद्भिद् किसमे होता है ? (1) Pteris टेर (2) Funariaफ्यूरिया (3) Lilium लिलियम (4) Pinusपाइनस 21 / 30Which one of the following statements is correct?निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? (1) Tapetum nourishes the developing pollenटेपीटम विकसित हो रहे परागकणों का पोषण करती है। (2) Hard outer layer of pollen is called intineपरागकण का बाहरी कठोर आवरण अन्तः चोल (इन्टाइन) कहलाता है। (3) Sporogenous tissue is haploidबीजाणु जन उत्तक अगुणित होता है। (4) Endothecium produces the micorsporesअन्तस्थीसियम लघुबीजाणु उत्पन्न करती है। 22 / 30What is common between vegetative reproduction and Apomixis ?कायिक जनन तथा असंगजनन के बीच क्या समानता है ? (1) Both produces progeny identical to the parent.इन दोनों में अगली पीढ़ी, जनक के समरूप पैदा होती है। (2) Both are applicable to only dicot plants.ये दोनों केवल द्विबीजपत्री पौधों में ही होते पाये जाते है। (3) Both bypass the flowering phase.इन दोनों में बीच की पुष्पन प्रावस्था नहीं होती। (4) Both occur round the year.ये दोनों पूरे वर्ष होते रहते है। 23 / 30In which one of the following pollination is autogamous ?निम्नलिखित में से किस एक में स्वकयुग्मी परागण होता है? (1) Geitonogamy सजातपुष्पी परागण में (2) Xenogamyपरिनिषेचन में (3) Chasmogamy उन्मील परागण में (4) Cleistogamyअनुन्मील्य परागण में 24 / 30What is the function of germ pore?जनन-छिद्र का क्या कार्य होता है? (1) Initiation of pollen tubeपराग नलिका का प्रवर्तन (2) Release of male gametesनर युग्मकों का बाहर आने देना (3) Emergence of radicleमूलाँकूर का निकलना (4) Absorption of water for seed germination बीजाँकुरण हेतु जल का अवशोषण 25 / 30Even in absence of pollinating agents seed-setting is assured in :-परागणकर्ता साधनों की अनुपस्थिति में भी बीजों का बनना किसमें सुनिश्चित है? (1) Salviaसाल्विया (2) Figअँजीर (3) Commellinaकोमैला (4) Zosteraजोस्टीरा 26 / 30Which one of the following statements is wrong ?निम्नलिखित में कौनसा एक कथन गलत है? (1) Pollen grains in some plants remain viable for months.कुछ पौधों में परागकण कई-कई माह तक जीवनक्षम बने रहते हैं। (2) Intine is made up of cellulose and pectin.अंत: चोल सेल्यूलोज तथा पैक्टिन का बना होता है। (3) When pollen is shed at two - celled state, double fertilization does not take place. जब पराग दो कोशिका अवस्था में झड़ता है तो दोहरा-निषेचन नहीं हो पाता है। (4) Vegetative cell is larger than generative cell. वर्धी कोशिका, जनन कोशिका से अधिक बड़ी होती है। 27 / 30Geitonogamy involves :सजातपुष्पी परागण में क्या होता है? (1) fertilization of a flower by the pollen from another flower of the same plant.एक पुष्प का निषेचन उसी पादप के दूसरे पुष्प के पराग से। (2) fertilization of a flower by the pollen from the same flower.एक पुष्प का निषेचन उसी पुष्प के पराग से। (3) fertilization of a flower by the pollen from a flower of another plant in the same population.एक पुष्प का निषेचन उसी समष्टि के दूसरे पादप के पुष्प के पराग से। (4) fertilization of a flower by the pollen from a flower of another plant belonging to a distant population.एक पुष्प का निषेचन दूरस्थ समष्टि के दूसरे पादप के पुष्प के पराग से। 28 / 30Cleistogamy is leading over anthesis, because-अनुन्मीलियता निम्न में से किस गुण में एन्थेसिस (पुष्पन) से अग्रगामी है? (1) Pollinators are not requiredइसमें परागणकर्ता की आवश्यकता नहीं होती है। (2) It assures heterozygosityयह विषमयुग्मजता को निश्चित करती है। (3) Favours insect pollinationकीट परागण को प्रेरित करती है। (4) It allows xenogamyयह जीनोगेमी को प्रेरित करती है। 29 / 30Filiform apparatus is a characteristic feature of :-तंतुरूप समुच्चय किसका एक लक्षण है? (1) Suspensor निलम्बक (2) Eggअंड (3) Synergid सहाय कोशिका (4) Zygoteयुग्मनज 30 / 30Advantage of cleistogamy is :-अनुन्मील्य परागण का क्या लाभ है : (1) Viviparyसजीव प्रजता (2) Higher genetic variabilityउच्चतर आनुवंशिक विविधता (3) More vigorous offspringअधिक प्रबल संतान (4) No dependence on pollinatorsपरागण कारकों पर निर्भरता नहीं Your score isThe average score is 50% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz