0%
4

All The Best


Created on

Physics

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM TEST - 04

1 / 20

Two parallel beams of positrons moving in the same direction will :-
समान दिशा में गतिमान पॉजिट्रॉनों के दो समान्तर पुंज:

2 / 20

A current carrying coil is placed in a constant uniform magnetic field B. Torque is maximum on this coil when plane of coil is :-
एक धारावाही कुण्डली नियत समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B में व्यवस्थित है। इस पर बलाघूर्ण का मान अधिकतम होगा जब कुण्डली का तल :

3 / 20

A circular loop has a radius of 5 cm. and it is carrying a current of 0.1 A. its magnetic moment is :–
एक वृत्ताकार छल्ले की त्रिज्या 5 सेमी. है। इसमें 0.1 ऐम्पीयर की धारा प्रवाहित है। इसका चुम्बकीय आघूर्ण होगा :

4 / 20

Due to the flow of current in a circular loop of radius R, the magnetic field produced at the centre of the loop is B. The manetic moment of the loop is :-
R त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में धारा प्रवाहित होने के कारण उसके केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय प्रेरण का मान B है। का चुम्बकीय आघूर्ण होगा :

5 / 20

To protect a sensitive instrument from external megnetic jerks, it should be placed in a container made of :-
यदि किसी मशीन की कार्य प्रणाली को चुम्बक रोधी बनाना हो तो इस मशीन का डिब्बा होना चाहिये :

6 / 20

If the angle of dip at two places are 30° and 45° respectively, then the ratio of horizontal component of earth's magnetic field at two places assuming magnitude of total magnetic field of earth is same, will be :-
दो स्थानों पर नति कोण क्रमशः 30° और 45° हो तो दोनों स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षेतिज घटकों का अनुपात क्रमश: होगा (माना पृथ्वी के कुल चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण समान है)

7 / 20

Magnetic field lines produced by a bar magnet, cuts each other :–
एक दण्ड चुम्बक द्वारा उत्पन्न बल रेखाएँ एक दूसरे को :

8 / 20

The magnetic needle of a tangent galvanometer is deflected at an angle 30°. The horizontal component of earth's magnetic field 0.34 × 10–4 T is along the plane of the coil. The mangeitc field of coil :-
स्पर्शज्या धारामापी की चुम्बकीय सुई 30° कोण से विक्षेपित होती है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षेतिज घटक 0.34 × 10-4 T कुण्डली के तल के समान्तर है। कुण्डली का चुम्बकीय क्षेत्र होगा :

9 / 20

An electron is moving around a proton in an orbit of radius 1Å and produces 16 Wb/m2 of magnetic field at the centre, then find the angular velocity of electron :-
एक इलेक्ट्रॉन एक प्रोटॉन के चारों ओर घूम रहा है। जिसकी कक्षा की त्रिज्या 1Å है। 16 वेबर / मी2 का चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है, तो उसका कोणीय वेग ज्ञात कीजिए :

10 / 20

Which of the following materials is repelled by an external magnetic field :-
निम्न में से कौनसा पदार्थ बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा प्रतिकर्षित होता है :

11 / 20

Magnetic field is parallel to the plane of coil then torque will be :-
यदि चुम्बकीय क्षेत्र कुण्डली के तल के समान्तर है तो बलाघूर्ण होगा :

12 / 20

Magnetic field of earth is 0.3 gauss. A magnet oscillating with rate of 5 oscillation/min. How much the magnetic field of earth is increased, so the number of oscillations become 10 per min :-
पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र 0.3 गॉउस है। एक छड़ चुम्बक 5 दोलन / मिनट की दर से दोलन कर रहा है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र को कितना बढ़ाये कि इसके दोलन प्रति मिनट 10 हो जायें

13 / 20

If a diamagnetic material is placed in a magnetic field, the flux density inside the material compared to that outside will be :
यदि किसी प्रति चुम्बकीय पदार्थ को चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो पदार्थ के भीतर फ्लक्स घनत्व, बाहर की तुलना में होगा :

14 / 20

The work done in rotating a magnet of magnetic moment M by an angle of 90° from the external magnetic field direction is 'n' times the corresponding work done to turn it through an angle of 60°. Where 'n' gives by :-
M चुम्बकीय आघूर्ण की छड़ चुम्बक को चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से 90° कोण पर घुमाने से किया गया कार्य उसी स्थिति से 60° कोण पर घुमाने में किये गये कार्य का 'n' गुना है n का मान होगा :

15 / 20

A current loop of area 0.01m2 and carrying a current of 10A is held perpendicular to a magnetic field of 0.1T, the torque in N–m acting on the loop is :-
0.01m 2 क्षेत्रफल के एक धारावाही लूप में 10A धारा प्रवाहित हो रही है तथा यह 0. 1T के चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् रखा है, तो लूप पर कार्यरत बलाघूर्ण N-m में होगा :

16 / 20

An electron is moving in a circle of radius 5.1 × 10–11 m. at a frequency of 6.8 × 1015 revolut ion/sec. The equivalent current is approximately :–
एक इलेक्ट्रॉन (आवेश - 1.6 x 10-19 कूलॉम) 5.1 x 10-11 मीटर त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में 6.8 x 1015 चक्कर/सेकण्ड की आवृत्ति से परिक्रमण कर रहा है। तुल्य धारा का मान होगा :

17 / 20

An electron revolves with frequency 6.6 × 1015 r.p.s. around nucleus in circular orbit of radius 0.53 Å of hydrogen atom, then magnetic field produced at centre of orbit is :-
एक इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाणु की 0.53 Å त्रिज्या के वृताकार कक्षा में नाभिक के चारो और 6.6x1015 घूर्णन प्रति से की आवृति से घूम रहा है, तो कक्षा के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होगा :

18 / 20

The magnetic moment (μ) of a revolving electron around the nucleus varies with principal quantum number n as :-
एक नाभिक के चारों ओर परिक्रमण करते हुये इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय आघूर्ण (μ) मुख्य क्वान्टम अंक (n) के साथ इस प्रकार बदलता है

19 / 20

For protecting a magnetic needle it should be placed :-
चुम्बकीय सुई को सुरक्षित रखने लिए उसको रखना चाहिए :

20 / 20

Current I is flowing in a conducting circular loop of radius R. It is kept in a magnetic field B which is perpendicular to the plane of circular loop, the magnetic force acting on the loop is :-
R त्रिज्या वाले वृत्ताकार चालक लूप, में I धारा प्रवाहित हो रही है। इसे एक ऐसे चुम्बकीय क्षेत्र B में रखा जाता है जो वृतीय लूप के तल के लम्बवत् हो तो लूप पर कार्यरत चुम्बकीय बल होगा

Your score is

The average score is 13%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *