0%
4

All The Best


Created on

Physics

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM TEST - 04

1 / 20

An electron is moving around a proton in an orbit of radius 1Å and produces 16 Wb/m2 of magnetic field at the centre, then find the angular velocity of electron :-
एक इलेक्ट्रॉन एक प्रोटॉन के चारों ओर घूम रहा है। जिसकी कक्षा की त्रिज्या 1Å है। 16 वेबर / मी2 का चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है, तो उसका कोणीय वेग ज्ञात कीजिए :

2 / 20

Magnetic field lines produced by a bar magnet, cuts each other :–
एक दण्ड चुम्बक द्वारा उत्पन्न बल रेखाएँ एक दूसरे को :

3 / 20

A current carrying coil is placed in a constant uniform magnetic field B. Torque is maximum on this coil when plane of coil is :-
एक धारावाही कुण्डली नियत समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B में व्यवस्थित है। इस पर बलाघूर्ण का मान अधिकतम होगा जब कुण्डली का तल :

4 / 20

A circular loop has a radius of 5 cm. and it is carrying a current of 0.1 A. its magnetic moment is :–
एक वृत्ताकार छल्ले की त्रिज्या 5 सेमी. है। इसमें 0.1 ऐम्पीयर की धारा प्रवाहित है। इसका चुम्बकीय आघूर्ण होगा :

5 / 20

The work done in rotating a magnet of magnetic moment M by an angle of 90° from the external magnetic field direction is 'n' times the corresponding work done to turn it through an angle of 60°. Where 'n' gives by :-
M चुम्बकीय आघूर्ण की छड़ चुम्बक को चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से 90° कोण पर घुमाने से किया गया कार्य उसी स्थिति से 60° कोण पर घुमाने में किये गये कार्य का 'n' गुना है n का मान होगा :

6 / 20

Current I is flowing in a conducting circular loop of radius R. It is kept in a magnetic field B which is perpendicular to the plane of circular loop, the magnetic force acting on the loop is :-
R त्रिज्या वाले वृत्ताकार चालक लूप, में I धारा प्रवाहित हो रही है। इसे एक ऐसे चुम्बकीय क्षेत्र B में रखा जाता है जो वृतीय लूप के तल के लम्बवत् हो तो लूप पर कार्यरत चुम्बकीय बल होगा

7 / 20

If a diamagnetic material is placed in a magnetic field, the flux density inside the material compared to that outside will be :
यदि किसी प्रति चुम्बकीय पदार्थ को चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो पदार्थ के भीतर फ्लक्स घनत्व, बाहर की तुलना में होगा :

8 / 20

Which of the following materials is repelled by an external magnetic field :-
निम्न में से कौनसा पदार्थ बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा प्रतिकर्षित होता है :

9 / 20

Due to the flow of current in a circular loop of radius R, the magnetic field produced at the centre of the loop is B. The manetic moment of the loop is :-
R त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में धारा प्रवाहित होने के कारण उसके केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय प्रेरण का मान B है। का चुम्बकीय आघूर्ण होगा :

10 / 20

The magnetic needle of a tangent galvanometer is deflected at an angle 30°. The horizontal component of earth's magnetic field 0.34 × 10–4 T is along the plane of the coil. The mangeitc field of coil :-
स्पर्शज्या धारामापी की चुम्बकीय सुई 30° कोण से विक्षेपित होती है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षेतिज घटक 0.34 × 10-4 T कुण्डली के तल के समान्तर है। कुण्डली का चुम्बकीय क्षेत्र होगा :

11 / 20

To protect a sensitive instrument from external megnetic jerks, it should be placed in a container made of :-
यदि किसी मशीन की कार्य प्रणाली को चुम्बक रोधी बनाना हो तो इस मशीन का डिब्बा होना चाहिये :

12 / 20

The magnetic moment (μ) of a revolving electron around the nucleus varies with principal quantum number n as :-
एक नाभिक के चारों ओर परिक्रमण करते हुये इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय आघूर्ण (μ) मुख्य क्वान्टम अंक (n) के साथ इस प्रकार बदलता है

13 / 20

Magnetic field is parallel to the plane of coil then torque will be :-
यदि चुम्बकीय क्षेत्र कुण्डली के तल के समान्तर है तो बलाघूर्ण होगा :

14 / 20

If the angle of dip at two places are 30° and 45° respectively, then the ratio of horizontal component of earth's magnetic field at two places assuming magnitude of total magnetic field of earth is same, will be :-
दो स्थानों पर नति कोण क्रमशः 30° और 45° हो तो दोनों स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षेतिज घटकों का अनुपात क्रमश: होगा (माना पृथ्वी के कुल चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण समान है)

15 / 20

An electron is moving in a circle of radius 5.1 × 10–11 m. at a frequency of 6.8 × 1015 revolut ion/sec. The equivalent current is approximately :–
एक इलेक्ट्रॉन (आवेश - 1.6 x 10-19 कूलॉम) 5.1 x 10-11 मीटर त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में 6.8 x 1015 चक्कर/सेकण्ड की आवृत्ति से परिक्रमण कर रहा है। तुल्य धारा का मान होगा :

16 / 20

Two parallel beams of positrons moving in the same direction will :-
समान दिशा में गतिमान पॉजिट्रॉनों के दो समान्तर पुंज:

17 / 20

For protecting a magnetic needle it should be placed :-
चुम्बकीय सुई को सुरक्षित रखने लिए उसको रखना चाहिए :

18 / 20

An electron revolves with frequency 6.6 × 1015 r.p.s. around nucleus in circular orbit of radius 0.53 Å of hydrogen atom, then magnetic field produced at centre of orbit is :-
एक इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाणु की 0.53 Å त्रिज्या के वृताकार कक्षा में नाभिक के चारो और 6.6x1015 घूर्णन प्रति से की आवृति से घूम रहा है, तो कक्षा के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होगा :

19 / 20

A current loop of area 0.01m2 and carrying a current of 10A is held perpendicular to a magnetic field of 0.1T, the torque in N–m acting on the loop is :-
0.01m 2 क्षेत्रफल के एक धारावाही लूप में 10A धारा प्रवाहित हो रही है तथा यह 0. 1T के चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् रखा है, तो लूप पर कार्यरत बलाघूर्ण N-m में होगा :

20 / 20

Magnetic field of earth is 0.3 gauss. A magnet oscillating with rate of 5 oscillation/min. How much the magnetic field of earth is increased, so the number of oscillations become 10 per min :-
पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र 0.3 गॉउस है। एक छड़ चुम्बक 5 दोलन / मिनट की दर से दोलन कर रहा है। पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र को कितना बढ़ाये कि इसके दोलन प्रति मिनट 10 हो जायें

Your score is

The average score is 13%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *