0%
17

All The Best


Created on

Physics

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM TEST - 12

1 / 20

A planar coil having 12 turns carries 15 A current. The coil is oriented with respect to the uniform magnetic field \vec{B} = 0.2\hat{i} T such that its directed area is \vec{A} = -0.04\hat{i}m2 . The potential energy of the coil in the given orientation is
12 घेरों वाली एक समतलीय कुण्डली में 15 A धारा प्रवाहित है। कुण्डली समरूप चुम्बकीय क्षेत्र \vec{B} = 0.2\hat{i}T के सापेक्ष इस प्रकार विन्यासित है कि इसका क्षेत्रफल \vec{A} = 0.04\hat{i}m2 है।

2 / 20

Which of the following is true :-
निम्न में से क्या है :

3 / 20

Liquid oxygen remains suspended between two pole faces of a magnet because it is :-
एक चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच में द्रव ऑक्सीजन लटका रहता है क्योंकि यह है :

4 / 20

The magnetic field in a certain region of space is given by \vec{B} = 8.35 × 10–2 \hat{i}T. A proton is shot into the field with velocity \vec{\upsilon } = (2 × 105\hat{i} + 4 × 105\hat{j}) m/s. The proton follows a helical path in the field. Thedistance moved by proton in the x-direction during the period of one revolution in the yz-plane will be(Mass of proton = 1.67 × 10–27 kg)
समाष्टि के किसी क्षेत्र में चुम्बकीय क्षेत्र \vec{B} =8.35 x10-2\hat{i} द्वारा दिया जाता है। एक प्रोटॉन इस क्षेत्र में वेग \vec{\upsilon } =(2x105\hat{i} + 4x105\hat{j}) m/s से गति करता है। प्रोटॉन इस क्षेत्र में एक हेलिकल पथ बनाता है। yz- तल में एक घूर्णनकाल के दौरान x-दिशा में प्रोटोन द्वारा तय की गई दूरी होगी (प्रोटॉन का द्रव्यमान = 1.67 x 10-27kg)

5 / 20

A circular coil placed in a uniform magnetic field. If alternating current flows through this coil then :-
एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में रखी वृत्ताकार कुण्डली में प्रत्यावर्ती धारा प्रवाहित करने पर सत्य कथन है

6 / 20

A current I flows along the length of an infinitely long, straight, thin walled pipe, then :-
धारा I एक अनन्त लम्बे, सीधे व पतली दीवार वाले पाइप की लम्बाई के साथ प्रवाहित हो रही है, तो

7 / 20

Two particles each of mass m and charge q, are attached to the two ends of a light rigid rod of length 2l. The rod is rotated at constant angular speed about a perpendicular axis passing through its centre. The ratio of the magnitudes of the magnetic moment of the system and its angular momentum about the centre of the rod is :-
दो कण, प्रत्येक का द्रव्यमान m तथा आवेश q है, एक हल्की दृढ़ छड़ जिसकी लम्बाई 2l है, इसके दोनों सिरों पर रखे जाते हैं। । इस छड़ को नियत कोणीय वेग से इसके केन्द्र से जाने वाली लम्बवत् अक्ष के परितः घुमाया जाता है। निकाय के चुम्बकीय आघूर्ण एवं छड़ के केन्द्र के परितः इसके कोणीय संवेग का अनुपात होगा

8 / 20

The adjacent figure shows the cross -section of a long rod with its length perpendicular to the plane of the paper. It carries a constant current flowing along its length.B1, B2, B3 and B4 respectively repersent the magentic fields due to the current in the rod at point 1, 2, 3 and 4 lying at different separations from the centre O, as shown in the fiugre. Which of the following shall hold true ?
संलग्न चित्र में एक लम्बी छड़ का अनुप्रस्थ काट दर्शाया गया है। जिसकी लम्बाई कागज के तल के लम्बवत् है। इसमें इसकी लम्बाई के अनुदिश एक नियत धारा प्रवाहित होती है। प्रदर्शित चित्र में केन्द्र O से भिन्न दूरी पर स्थित बिन्दु 1, 2, 3 व 4 से छड़ में धारा के कारण चुम्बकीय क्षेत्र क्रमशः B1, B2, B3 व B4 है। निम्न में से कौनसा सत्य होगा ?

9 / 20

A long straight wire of radius 'a' carries a steady current i. The current is uniformly distributed across its cross section. The ratio of the magnetic field at \frac{a}{2} and 2a distances is :-
त्रिज्या 'a' वाले एक लम्बे सीधे तार में स्थिर धारा प्रवाहित हो रही है। धारा इसके अनुप्रस्थ परिच्छेद पर एकसमान रूप से वितरित है। इसकी अक्ष से \frac{a}{2}एवं 2a दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का अनुपात होगा :

10 / 20

Correct relation between magnetic field B, Magnetic intensity H and magnetism M is :-
चुम्बकीय क्षैत्र B, चुम्बकीय तीव्रता H एवं चुम्बकत्व M के मध्य निम्न में से सही संबंध है?

11 / 20

Two circular loop 1 and 2 are made by the same copper wire but the radius of the 1st loop is twice that of the 2nd loop, what is ratio of potential difference applied across the loops. If the magnetic field produced at their centres is equal :-
दो वृत्तीय लूपों 1 और 2 को एक ही तार से बनाया गया है। परन्तु पहले लूप की त्रिज्या दूसरे लूप की त्रिज्या से दुगुनी है। इनके आर-पार वोल्ट में आरोपित विभवान्तरों का अनुपात क्या होगा, जबकि उनके केन्द्रों पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र समान हों।

12 / 20

Among the following properties describing diamagnetism identify the property that is wrongly stated :-
नीचे प्रतिचुम्बकत्व सम्बन्धी गुण दिये गये हैं। इनमें से गलत विकल्प चुने :

13 / 20

Consider the inferences given below in respect of the following current loop of wire kept in a magnetic field \vec{B}.
चुम्बकिय क्षेत्र \vec{B} में रखें तार के धारावाही लूप के सम्बन्ध में निम्न निष्कर्षो पर विचार कीजिये
A. The magnitude and direction of force on the element AC of the wire is \frac{\sqrt{3}}{2} ILB directed into the page.
तार के अल्पांश AC पर बल का परिमाण \frac{\sqrt{3}}{2}ILB तथा दिशा कागज के तल के अन्दर की ओर होगी।
B. The magnitude and direction fo force on the element AB of the wire is \frac{\sqrt{3}}{2} ILB  directed into the page.
तार के अल्पांश AB पर बल का परिमाण \frac{\sqrt{3}}{2} ILB तथा दिशा कागज के तल के अन्दर की ओर होगी।
C. The total force on the loop ABCA is zero. Which of the above is /are not true ?
लूप ABCA पर कुल बल शून्य होगा उपरोक्त में से असत्य है ?

14 / 20

The minimum magnetic dipole moment of electron in hydrogen atom is :-
हाइड्रोजन परमाणु में इलैक्ट्रॉन का न्यूनतम चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण है

15 / 20

A superconductor exhibits perfect :-
अतिचालक पूर्णत: प्रदर्शित करते है :

16 / 20

A frog can be levitated in a magnetic field produced by a current in a vertical solenoid placed below the frog. This is possible because the body of the frog behaves as :-
ऊर्ध्वाधर परिनालिका में प्रवाहित विद्युत धारा द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न किया गया है। इस परिनालिका को किसी मेंढ़क के नीचे रखा गया है। जिससे मेंढ़क को इस चुम्बकीय क्षेत्र में प्रोत्थापन किया जा सकता है। यह सम्भव है क्योंकि मेंढ़क होता है :

17 / 20

Relative perimittivity and permeability of a material are εr and μr respectively. Which of the following values of these quantities are allowed for a diamagnetic material :-
एक पदार्थ की आपेक्षिक विद्युतशीलता व पारगम्यता क्रमशः εr व μr है। प्रतिचुम्बकीय पदार्थ के लिये इन राशियों के कौनसे मान उपर्युक्त होगें

18 / 20

An electron moves in a circular orbit with a uniform speed n. It produces a magnetic field B at the centre of the circle. The radius of the circle is proportional to :-
एक इलेक्ट्रॉन अचर चाल v से एक वृत्तीय कक्षा में गतिमान है। इस कारण वृत्त के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B कार्य करता है। वृत्त की त्रिज्या समानुपाती होगी:

19 / 20

When a piece of a ferromagnetic substance is put in a uniform magnetic field. Flux density inside it is four times the flux density away from the piece. The magnetic permeability of the material is :
जब एक लौहचुम्बकीय पदार्थ के टुकड़े को एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में रखते है तो इसके भीतर चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व इसके बाहर की तुलना में चार गुना है पदार्थ की चुम्बकीय पारगम्यता है :

20 / 20

If the magnetic dipole moment of an atom of diamagnetic material, paramagnetic material and ferromagnetic material are denoted by μd, μp and μf respectively, then :-
यदि डायामेग्नेटिक (प्रति चुम्बकीय), पैरामैग्रेटिक (अनुचुम्बकीय) और फैरा मैग्नेटिक (लोह चुम्बकीय) पदार्थों के परमाणुओं के क्रमानुसार चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण μd , μp और μf हो तो :

Your score is

The average score is 21%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *