Reasoning CALENDER Notes in Hindi

 




 

TYPE-I
(1 जनवरी सन् 1 अर्थात् 1 जनवरी 1 A.D. को आधार मानकर)

उदा.  1 जनवरी सन् 2001 को कौनसा दिन था?
(a) रविवार                 (b) मंगलवार
(c) सोमवार                (d) शनिवार                  [c]
व्याख्या – प्रस्तुत प्रश्न 1 जनवरी सन् 1 को आधार मानकर पूछा गया है।
1 जनवरी सन् 1 से 1 जनवरी, 2001 तक
= 200 वर्ष + 1 दिन
2000 वर्ष में अतिरिक्त दिन = 0
(400 वर्ष में अतिरिक्त दिन = 0 अत: 400 ×5 = 2000 में भी 0)
अत: 2000 वर्ष में 0 अतिरिक्त दिन होंगे।
अत: 1 जनवरी सन् 2001 में कुल अतिरिक्त दिन
= 0 + 1 = 1
और 1 अतिरिक्त दिन सोमवार का द्योतक है।
अत: 1 जनवरी, 2001 को सोमवार होगा।

 




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *