Reasoning Direction Test Hindi Notes

दिशा परीक्षण (Direction Test)

चार प्रमुख दिशाएं

उत्तर, दक्षिण, पूरब तथा पश्चिम हैं, जिसे निम्न आरेख द्वारा प्रदर्शित किया गया है-

इसके अतिरिक्त चार अन्य दिशाएं भी होती हैं, जो इन प्रमुख दिशाओं के मध्य से गुजरती हैं। ये दिशाएं हैं – उत्तर -पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व।
इन्हें निम्न आरेख द्वारा प्रदर्शित किया गया है-

 




 

किसी दिशा में चलते हुए दाईं ओर एवं बाएं ओर मुड़ने संबंधी अवधारणाओं का ज्ञान भी आवश्यक है यदि हम किसी दिशा की  ओर मुख करके चल रहे हैं और हमें दाईं ओर मुड़ना हो तो हमें घड़ी की सुई के चलने की दिशा में (Clockwise) 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए, इसी प्रकार यदि हमें किसी दिशा में चलते हुए बाएँ ओर मुड़ना हो, तो हमें घड़ी की सुई के चलने के विपरीत दिशा (Anti-clockwise) में 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए।

 




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *