TYPE-II
(अन्य तिथि को आधार मानकर दिन ज्ञात करना)
उदा. यदि 1 जनवरी, 1910 को शुक्रवार मान लिया जाए तो 1 जनवरी, 1901 को कौन–सा दिन होगा?
(a) सोमवार (b) मंगलवार
(c) बुधवार (d) रविवार [a]
व्याख्या –
1 जनवरी, 1910 से 1 जनवरी, 1901 में 9 वर्ष होंगे। अत: 9 वर्षों में अतिरिक्त दिन
चूँकि इन 9 वर्षों में 2 लीप वर्ष होंगे। (1904, 1908)
अत: 7 साधारण वर्ष + 2 लीप वर्ष
= 7 × 1 + 2 × 2
= 11 दिन (1 हफ्ता + 4 दिन)
= 4 अतिरिक्त दिन
चूँकि पीछे की तारीख का दिन पूछा जा रहा है। अत: हम दिए हुए दिन शुक्रवार से 4 दिन पीछे का निकालेंगे।
शुक्रवार – 4 = सोमवार
अत: 1 जनवरी, 1901 को सोमवार होगा।
TYPE-III
उदा. महेश का जन्म 19 नवंबर, 1981 को हुआ था। बताइये किस तारीख काे वह 24 साल 3 माह 15 दिन का हो जाएगा?
(a) 4 मार्च, 2006 (b) 6 मार्च, 2006
(c) 5 मार्च, 2005 (d) 4 मार्च, 2005 [b]
व्याख्या –
अत: 6 मार्च, 2006 को वह 24 साल 3 माह 15 दिन का हो जाएगा।
TYPE-IV