उदा. राम, रमेश से 178 दिन बड़ा है। यदि रमेश का जन्म मंगलवार को हुआ तो राम का जन्म किस दिन हुआ?
(a) गुरुवार (b) शनिवार
(c) सोमवार (d) मंगलवार [b]
व्याख्या –
अतिरिक्त दिनों की संख्या
= 178/7 = 25 सप्ताह + 3 दिन
= अत: 3 अतिरिक्त दिन
चूँकि राम, रमेश से बड़ा है। अत: वह रमेश से पहले पैदा हुआ है। अत: पीछे की घटना का दिन पूछा गया है। अत: हम 3 दिन पीछे के निकालेंगे।
राम का जन्म = मंगलवार – 3
= शनिवार को हुआ।
TYPE-V
उदा. यदि नवंबर की पहली तारीख सोमवार को पड़ती है तो 25 नवंबर को कौन–सा दिन होगा?
(a) मंगलवार (b) बृहस्पतिवार
(c) बुधवार (d) शुक्रवार [b]
व्याख्या –
चूँकि हर 7 दिन बाद वही दिन पड़ता है। अत: 22 तारीख को सोमवार पड़ेगा।
तो 25 तारीख को = सोमवार + 3 [22+3] = बृहस्पतिवार
अत: 25 तारीख को बृहस्पतिवार होगा।
TYPE-VI