उदा. यदि किसी माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में से उस माह के 21वीं तारीख से 5वां दिन कौन–सा होगा?
(a) बृहस्पतिवार (b) सोमवार
(c) बुधवार (d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं [d]
व्याख्या –
प्रश्न के अनुसार 3 तारीख को सोमवार है।
21वें तारीख से 5वां दिन = 25 तारीख होगी।
चूँकि 3 तारीख को सोमवार है। अत: = 3 + 21 = 24 तारीख को भी सोमवार है। (चूँकि 7, 14, 21, 28 दिन बाद वही दिन पड़ता है) अत: 25 तारीख को मंगलवार होगा।
TYPE-VII
उदा. यदि किसी वर्ष (जो लीप वर्ष न हो) का पहला दिन शुक्रवार हो तो उस वर्ष का अंतिम दिन कौन–सा होगा?
(a) शुक्रवार (b) रविवार
(c) सोमवार (d) मंगलवार [a]
व्याख्या – साधारण वर्ष में 1 जनवरी और 31 दिसंबर एक समान दिन पड़ता है। अत: अंतिम दिन शुक्रवार होगा।
TYPE-VIII