Reasoning Coding Decoding Notes in Hindi




अंग्रेज़ी वर्णमाला का विपरीत अक्षर

सांकेतिक भाषा के बहुत सारे प्रश्नों को हल करते समय प्रत्येक अक्षर का विपरीत अक्षर (opposite letter) की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी, अतः, आपको प्रत्येक अक्षर का विपरीत अक्षर भी याद कर लेना चाहिए।

ABCDEFGHIJKLM
26252423222120191817161514
NOPQRSTUVWXYZ
13121110987654321

विपरीत अक्षर को याद करने का ट्रिक

अंग्रेज़ी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर के विपरीत अक्षर को योग विधि (Addition Method) द्वारा ज्ञात करने का तरीका:

अंग्रेज़ी वर्णमाला के कोई भी दो अक्षर जिनका वर्णमाला क्रमांकित मान का योग 27 हो जाए, तो ये दोनों अक्षर आपस में एक-दूसरे के विपरीत अक्षर होते हैं। जैसे:

B = 2, Y = 25 = B + Y ⇒ 27

अतः, B एवं Y आपस में एक-दूसरे के विपरीत अक्षर हैं।

इसी प्रकार, D = 4, W = 23

∴ D + W ⇒ 27

अतः, D एवं W आपस में एक-दूसरे के विपरीत अक्षर हैं।

उदाहरण 2. अंग्रेज़ी वर्णमाला में अक्षर ‘P’ का विपरीत अक्षर कौन है?

हल: P = 16

∴ 27 = 16(P) + 11(K)

अतः, अभीष्ट अक्षर ⇒ K




1 thought on “Reasoning Coding Decoding Notes in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *