Reasoning Coding Decoding Notes in Hindi




सांकेतिक भाषा (Coding-Decoding)  के अंतर्गत प्रश्नों के प्रकार :-

  1. अक्षरों या वर्णों का कोड अक्षरों या वर्णों के आधार पर
  2. अक्षरों का कोड उनके वर्णमाला में स्थानों (क्रमांकों) के आधार पर
  3. अक्षरों का कोड मिश्रित रूप में (अर्थात् अक्षर और अंक दोनों के आधार पर)
  4. शब्दों का कोड शब्दों या अंकों के आधार पर
  5. शब्दों के प्रतिस्थापन द्वारा स्थापित कोड
  6. अक्षरकाकोड अक्षरों के रूप में

A–1 अक्षरों की कोडिंग आगे बढ़ते हुए क्रम में

उदा.     यदि किसी सांकेतिक भाषा में TEACHER को VGCEJGT लिखा जाए तो उसी सांकेतिक भाषा में CHILDREN का कोड क्या होगा?

(a) EJKNTFGP          (b) EJKFNTGP

(c) EJKNFTGP           (d) EKJNFTGP                      [c]

व्याख्या –

प्रत्येक अक्षर के कोड को 2 अक्षर बढ़ाकर लिखा गया है। अत: CHILDREN का कोड EJKNFTGP होगा।

आरोही और अवरोही क्रम में

उदा.     यदि किसी सांकेतिक भाषा में LOSE का कोड MQVI लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में GAIN का कोड क्या होगा?

(a) HLCR                   (b) GCLR

(c) HCLS                   (d) HCLR

(e) इनमें से कोई नहीं                                         [d]

व्याख्या –

इस प्रकार LOSE में प्रत्येक अक्षर को क्रमश: +1, +2, +3 और +4 के क्रम में बढ़ाकर कोड बनाया गया है।

अत: GAIN का कोड HCLR होगा।

क्रमागत सम तथा विषम संख्याओं में बढ़ते क्रम में

उदा.     यदि किसी सांकेतिक भाषा में CLAIM  का कोड EPGQW हो तो उसी सांकेतिक भाषा में FIGHT का कोड क्या होगा?

(a) HHMNPD            (b) HMMPD

(c) MHMPD              (d) HMMPE  [b]

व्याख्या –

अत: FIGHT का कोड HMMPD होगा।




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *