1. अक्षर संकेत
इस प्रकार के प्रश्नों में शब्दों का कोड वर्णमाला के अक्षरों के रूप में दिया जाता है।
उदाहरण 3. एक खास कोड में MEADOWS को RVNENFB लिखा जाता है। उस कोड में PRIESTS कैसे लिखा जाता है?
- RSRFQSJ
- RSRDQSJ
- RRSFQSJ
- RSRFJSQ
हल (1):
उसी प्रकार,
उदाहरण 4. ‘GANDHI WAS A GREAT LEADER OF INDIA’ को गुप्त कोड भाषा में ‘RUFZOJ SUV U RDTUB QTUZTD EP JFZJU’ के रूप में लिखा जाता है तो नीचे दिए हुए प्रत्येक शब्दों के लिए दिए हुए विकल्पों में से उपयुक्त कोड का चुनाव करें।
I. STRONG
- VBDERE
- VBDEER
- VBEDFR
- VBDEFR
II. ISLAND
- JVQUFZ
- ZFUQVJ
- QUFZJV
- FUZJVQ
हल: यहाँ नीचे दर्शाये अनुसार मूल वाक्य के प्रत्येक अक्षर विभिन्न संकेतों द्वारा प्रदर्शित किये गये हैं।
अतः STRONG का कोड VBDEFR है
और ISLAND का कोड JVQUFZ है
गुणा और भाग के द्वारा कोडिंग करना –
उदा. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ABCD का कोड ADIP हो तो उसी सांकेतिक भाषा में HGFE का कोड क्या होगा?
(a) TRNH (b) HMRT
(c) HNSU (d) HNRT [d]
व्याख्या –
अत: HGFE का कोड HNRT होगा।
उदाहरण . यदि किसी सांकेतिक भाषा में word को 2315184 लिखा जाता है तो simple को कैसे लिखा जाएगा?
हल: यहाँ W को कूट भाषा में 23 और ‘O’ को 15 लिखा गया है इसलिए SIMPLE को उस कूट भाषा में लिखा इस प्रकार जाएगा-
S – 19, I – 9, M – 13, P – 16, L – 12, E – 5
इस प्रकार अभीष्ट कूट है: 1991316125