Reasoning Direction Test Hindi Notes

 




 

Type – I

घड़ी की दिशा में या विपरीत दिशा में मुड़ने संबंधी
इस टाइप में घड़ी की दिशा व घड़ी की विपरीत दिशा अर्थात् वामावर्त व दक्षिणावर्त संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं।

Type – II

दिशाओं के नामों में परिवर्तन से संबंधित
इसमें आठों दिशाओं के परिवर्तन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Type – III

प्रारम्भिक दिशा ज्ञात होने पर अंतिम दिशा ज्ञात करना तथा दिशा और दूरी ज्ञात करना या केवल दूरी ज्ञात करना

Type – IV

प्रारम्भिक दिशा ज्ञात करना – अंतिम दिशा ही होने पर प्रारम्भिक

Type – V

सापेक्षिक स्थिति का अर्थ है एक के सापेक्ष दूसरे की स्थिति सापेक्षिक स्थिति से संबंधित प्रश्न को हल करने के लिए दो बातें आवश्यक हैं-
(1) व्यक्ति या वस्तु का मुख उत्तर दिशा की ओर मानेंगे अत:

उस व्यक्ति या वस्तु के बाएं माने पश्चिम की ओर तथा व्यक्ति या वस्तु के दाएं माने पूरब की ओर होगा।
(2) दो व्यक्ति या वस्तुओं के बीच दूरी न दी होने पर सभी दूरियों को एक समान मानेंगे तभी सही दिशा ज्ञात हो सकेगी।

 




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *