राजस्थान मे परिवहन नोट्स




 

– राजस्थान का सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग :- NH 8 (नया नंबर 48, 58)

– राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला :- पाली (7)

– सर्वाधिक जिलों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग :-

NH-11 (7 जिले)

NH-76 (नया नंबर 27)

– राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई वाला जिला :- उदयपुर

– राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की न्यूनतम लम्बाई वाला जिला :- करौली।

– सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गाँव वाला जिला :- उदयपुर।

– सड़कों से जुड़े न्यूनतम गाँव वाला जिला :- सिरोही।

– सड़कों का सर्वाधिक घनत्व :- राजसमन्द।

– सड़कों का न्यूनतम घनत्व :- जैसलमेर।

अरावली के पश्चिमी क्षेत्र में सड़कों की लम्बाई अधिक है जबकि इसके पूर्वी क्षेत्र में इनकी लम्बाई कम है।


राज्य के राष्ट्रीय उच्च मार्ग

क्र.सं.राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्याराष्ट्रीय उच्च मार्ग नव आवंटित संख्यामार्ग का नाममार्ग में आने वाले जिलेसड़क की लम्बाई(किमी.)
1.344आगरा-धौलपुर-मुम्बईधौलपुर।28.29
2.3ए123ऊंचा नगला-खानुआ-रूपवास-धौलपुरभरतपुर, धौलपुर63.20
3.848, 58दिल्ली-जयपुर-अजमेर-उदयपुर-अहमदाबादजयपुर, अलवर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर704.85
4.1121, 52, 11आगरा-भरतपुर, दौसा-जयपुर-सीकर-बीकानेरभरतपुर, करौली, दौसा, जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर561.54
5.11ए148दौसा-मनोहरपुर वाया गठवाड़ीदौसा, जयपुर62.25
6.11ए-वि148, 23दौसा-लालसोट-कैथुनदौसा, टोंक80.00
7.11बी23लालसोट-गंगापुर-करौली-धौलपुरदौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर192.00
8.11सीचन्दवाजी-जयपुरजयपुर28.00
9.1252जयपुर-टोंक-बूँदी-कोटा-झालावाड़-इकलेरा-जबलपुरजयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूँदी, कोटा, झालावाड़419.60
10.14162, 62ब्यावर-पाली-सिरोही-आबूरोड-कांडलाअजमेर, पाली, सिरोही265.70
11.15पठानकोट-गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेरगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर893.50
12.32ए709-विस्तारहरियाणा सीमा-पिलानी-राजगढ़झुंझुनूं, चूरू59.00
13.6552, 58, 62अम्बाला-पाली-चूरू-फतेहपुर-नागौर-जोधपुर-पालीसीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली490.54
14.65ए458लाडनूं (एनएच-65) खाटू-डेगाना-मेड़तासिटी, लाम्बिया-जैतारण-रायपुर-भीमनागौर, पाली, राजसमंद250.00
15.71बी919रेवाड़ी-दारूहेडाअलवर4.70
16.7627पिण्डवाड़ा-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा-शिवपुरीसिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूँदी, कोटा, बारां639.92
17.7948अजमेर-नसीराबाद-चित्तौड़गढ़-नीमचअजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़223.10
18.79ए448किशनगढ़-नीसराबादअजमेर38.00
19.8958, 62अजमेर-नागौर-बीकानेरअजमेर, नागौर, बीकानेर278.00
20.90752बारां-इकलेराबारां, झालावाड़93.50
21.11225बर-बिलाड़ा-जोधपुर-बालोतरा-बाड़मेरबाड़मेर, जोधपुर, पाली318.81
22.11356निम्बाहेड़ा-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा-जलहोड़ा-दाहौदचित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा244.00
23.114125जोधपुर-पोकरणजोधपुर, जैसलमेर176.50
24.116552टोंक-सवाई माधोपुर-पाली घाटसवाई माधोपुर-टोंक110.70
25.76ए58-विस्तारउदयपुर-झाड़ोल-ईडरउदयपुर87.00
26.76बी758लाड़पुरा-भीलवाड़ा-राजसमन्दभीलवाड़ा, राजसमंद155.00
27.94ए927-एमध्यप्रदेश बोर्डर-बांसवाड़ा-सागवाड़ा- डूंगरपुर-खैरवाड़ा-कोटड़ा-स्वरूपगंजबांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही313.00
28.116ए148-डीभीम-गुलबापुरा-जहाजपुर-हिण्डोली-उनियाराभीलवाड़ा, बून्दी, टोंक279.30
29.162ए162-एमावली-खण्डेला वाया फतेहपुर, रेलमगराउदयपुर, राजसमंद50.70
30.186ए158मेड़ता-लाम्बिया-रास-ब्यावर-बदनौर-आसीन्द-मांडलअजमेर, पाली, भीलवाड़ा139.80
31.192ए162-विस्तारपाली-मारवाड़-नाडोल-देसुरी- कुम्भलगढ़-नाथद्वारा-मावली-भटेवरउदयपुर, राजसमंद, पाली235.00
32.248-एशाहपुरा-अलवर-रामगढ़-नूह-गुड़गांवजयपुर, अलवर135.80
33.325पचपदरा-बालोतरा-सिवाना-जालौर-आहौरबाड़मेर-जालौर, पाली159.00
34.11फतेहपुर-झुंझुनूं-अचआवा-सिंघाना-नारनौलसीकर, झुंझुनूं125.00
35.54पठानकोठ-गुरदासपुर-अमृतसर-भटिण्डाहनुमानगढ़75.00
36.25-विस्तारबाड़मेर-रामसर-मुनाबावबाड़मेर127.00
37.168थाराड़-धनाना-पंथवाड़ा-रेवदर-अन्दारा सिरोही77.00
38.168-एसांचौर-धानेरा-दीसाजालौर11.80
39.148बीकोटपूतली –नारनोल भीवाडी हरियाणा सीमाअलवर5.00
महायोग8202.20

 




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *