Biotechnology Online Test -1 1 Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 535 All The BestCreated on June 20, 2021BiologyBiotechnology Test - 1 1 / 30The Ti plasmid, is often used for making transgenic plants. This plasmid is found in :-पारजीनी पौधों के बनाने में अक्सर Ti प्लाज्मिड इस्तेमाल किया जाता है। यह प्लाज्मिड कहाँ पाया जाता है (1) Yeast as a 2 µm plasmidयीस्ट में, एक 2µm प्लाज्मिड के रूप में (2) Azotobacterएजोटोकैक्टर में (3) Rhizobium of the roots of leguminous plantsफलीदार पौधों की जड़ों में पाए जाने वाले राइजोबियम में (4) Agrobacteriumएग्रोबैक्टीरियम में 2 / 30When the genotype of an organism is improved by the addition of foreign gene, the process is calledजब विजातीय जीन को जोड़कर किसी जीव का जीनोटाइप सुधारा जाता है तो इस प्रक्रिया को कहते हैं :– (1) Tissue culture ऊत्तक संवर्धन (2) Genetic diversityआनुवंशिक विविधता (3) Genetic engineering आनुवंशिक अभियांत्रिकी (4) Plastic surgeryप्लास्टिक सर्जरी 3 / 30Which vector is commonly used in the transfer of gene in a crop plant -फसली पादपों में जीन के स्थानान्तरण हेतु कौनसा वाहक सामान्यतः उपयोग किया जाता है– (1) Plasmids of B. Subtilis बैसिलस (2) Bacteriophagesजीवाणुभोजियों का (3) Ti-plasmids of Agrobacteriumएग्रो वैक्टीरियम के Ti-प्लाज्मिड का (4) E. Coli Phagesई. कोलाई फेज का 4 / 30Electroporation procedure involves :इलेक्ट्रोपोरेशन कही जाने वाली क्रियाविधि में क्या होता है: (1) Fast passage of food through sieve pores in phloem elements with the help of electric stimulation.पोषवाह (फ्लोएम) में चालनी छिद्रों में से विद्युत उत्तेजन के द्वारा आहार का तेजी से चलते जाना A (2) Opening of stomatal pores during night by artificial lightरात में कृत्रिम प्रकाश के द्वारा रंध्र (स्टोमेटा) छिद्रों का खुलना। (3) Making transient pores in the cell membrane to introduce gene constructsजीन निर्मितियों को भीतर प्रवेश कराने हेतु कोशिका झिल्लियों में अस्थायी छिद्र बनाना। (4) Purification of saline water with the help of a membrane system.झिल्ली तंत्र की सहायता से खरे पानी का शोधन। 5 / 30The tumour indusing capacity of Agrobacterium tumaefaciens is located in large extrachromosomal plasmid and called एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमिफेशियन्स में गांठों के निर्माण की क्षमता किस प्लाज्मिड पर स्थित होती है (1) Ti - plasmidTi- प्लामिड (2) Ri - plamidRi– प्लाजिमड़ (3) Lambda phageलेम्डा फेज (4) Plasmid PBR 322प्लाज्मिड PBR 322 6 / 30Restriction enzymes are :रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम है:– (1) Not always required in genetic engineeringहमेशा आनुवंशिक अभियान्त्रिकी के लिए आवश्यक नहीं है। (2) Essential tool in genetic engineeringआनुवंशिक अभियान्त्रिकी का आवश्यक औजार (3) Nucleases that cleave DNA at specific sitesन्यूक्लियेज एन्जाइम जो DNA को विशिष्ट जगह से काटता है। (4) (2) and (3) both(2) व (3) दोनों 7 / 30Genetic engineering is :-आनुवंशिक अभियान्त्रिकी है :– (1) Study of extra nuclear geneबाह्य जीन का अध्ययन (2) Manipulation of genes by artificial methodकृत्रिम विधियों द्वारा जीनों का हेर-फेर (3) Manipulation of RNAआर.एन.ए का हेर-फेर (4) Manipulation of enzymesएन्जाइम का हेर-फेर 8 / 30Agrobacterium tumefaciens used in Genetic engineering for :-एग्रोबेक्टीरियम ट्यूमीफेसियन्स का उपयोग आनुवंशिक अभियान्त्रिकी में किया जाता है :– (1) DNA-mapping DNA- चित्रण के लिए (2) DNA-modificationDNA- रूपान्तरण के लिए (3) Gene transfer जीन स्थानान्तरण में (4) DNA finger printingडी. एन. ए. फिंगर प्रिन्टिंग 9 / 30Restriction endonucleases are used in genetic engi- neering bacause :-रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज का उपयोग आनुवंशिक अभियांत्रिकी में किया जाता है, क्योंकि :– (1) They can degrade harmful proteinsये हानिकारक प्रोटीन को अपघटित कर सकते हैं (2) They can join DNA fragmentsये डी. एन. ए. के खण्डों को जोड़ सकते हैं के (3) They can cut DNA at variable siteये डी. एन. ए. को परिवर्ती स्थलों पर काटते हैं (4) They can cut DNA at specific base sequencesये डी. एन. ए. को विशिष्ट क्षार क्रम पर काट सकते हैं 10 / 30The restriction enzyem ECO RI has the property ofरेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज ECORI में किसका गुण होता है: (1) endonuclease activityएण्डोन्यूक्लियेज क्रियाशीलता (2) exonuclease activityएक्सोन्यूक्लियेज क्रियाशीलता (3) ligation activityजोडने की क्रियाशीलता (4) correcting the topology of replicating DNAरेप्लीकेटिंग DNA की त्रुटि को सही करना 11 / 30Who isolated the first restriction endonucleases :-किसने सर्वप्रथम रेक्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज को पृथक किया था:– (1) Temin & Baltimore टेमीन तथा बाल्टीमोरे ने (2) Sangerसेन्गर ने (3) Smith स्मिथ ने (4) Paul bergपॉल वर्ग ने 12 / 30What is true for plasmid :प्लास्मिड के लिये क्या सही है :– (1) Plasmids are widely used in gene transferप्लास्मिड का उपयोग जीन स्थान्तरण में सबसे ज्यादा किया जाता है। (2) These are found in virusये वाइरस में पाये जाते हैं। (3) Plasmid contains gene for vital activitiesप्लाज्मिड में जैविक क्रियाओं हेतु जीन पायी जाती है। (4) These are main part of chromosomeये क्रोमोसोम्स का मुख्य भाग होते हैं। 13 / 30Manipulation of DNA in genetic engineering be- came possible due to the discovery of :किसकी खोज के कारण आनुवंशिक अभियान्त्रिकी में डी. एन. ए. का तोड़-फोड़ सम्भव हो सका :– (1) Restriction endonucleaseरेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज (2) DNA ligaseडी.एन.ए. लाइगेज (3) Transcriptaseट्रान्सक्रिप्टेज (4) Primaseप्राइमेज 14 / 30Taq - polymerase which is used for amplification of DNA related with :-Taq-पोलीमेरेज जिसका उपयोग डी. एन. ए. के आवर्धन के लिए किया जाता है, किससे सम्बन्धित है : (1) Hybridoma techniqueहाइब्रिडोमा तकनीकी से (2) PCR-techniquePCR-तकनीकी से (3) Gene cloningजीन क्लोनिंग से (4) r-DNA technologyरिकॉम्बीनेन्ट डी.एन.ए. तकनीकी से 15 / 30PCRtechnique is used in :-PCR तकनीकी उपयोग की जाती है:– (1) Production of transgenic microbesट्रान्सजेनिक सूक्ष्मजीवियों के उत्पादन में (2) Production of genetically modified foodआनुवांशिक रूप से रूपान्तरित भोजन के उत्पादन में (3) Forensic investigationआपराधिक खोजबीन में (4) rDNA techniquer-DNA तकनीक में 16 / 30How many copies of DNA sample are produced in PCR technique after 6cycle:-PCR तकनीक में 6-चक्र के बाद DNA-sample की कितनी प्रतिलिपियाँ बनेंगी :– (1) 4 (2) 32 (3) 64 (4) 16 17 / 30A bacterium modifies its DNA by adding methyl groups to the DNA, It does so to :-एक जीवाणु अपने डी. एन. ए. में मेथिल समूह जोड़कर रूपान्तरित कर देता है, ऐसा किसलिए किया जाता है (1) Clone its DNAअपने डी. एन. ए. को क्लोन करने हेतु (2) Be able to transcribe many genes simultaneouslyइस कारण कई जीन का ट्रान्सक्रिप्शन एक साथ हो जाता है। (3) Turn its gene onजीन को ऑन (सक्रिय) बनाने हेतु (4) Protect its DNA from its own restriction enzymeअपने डी. एन. ए. की स्वयं के रेस्ट्रिक्शन एन्जाइमों की क्रिया से बचाने के लिए 18 / 30Which of the following is the example of direct gene transfer :-प्रत्यक्ष जीन स्थानान्तरण का उदाहरण है:– (1) Microinjection माइक्रोइन्जेक्शन (2) Electroporationइलेक्ट्रोपोरेशन (3) Particle gun पार्टीकल गन (4) All the above उपरोक्त सभी 19 / 30A piece of nucleic acid using to find out a gene, by forming hybrid with it, is called as :-एक न्यूक्लिक अम्ल का टुकड़ा जिसका उपयोग जीन की स्थिति पता करने के लिए किया जाता है। इसमें जीन व न्यूक्लिक अम्ल के टुकड़े का संकर बनाया जाता है इसे कहते है :– (1) c DNA (2) DNA probeडी. एन. ए. प्रोब (3) Sticky end (4) Blunt endब्लन्ट सिरा 20 / 30Which one of the following has found extensive use in genetic engineering work in plantsनिम्नलिखित में से कौनसा एक जीवाणु पौधों में आनुवंशिक इंजीनियरी में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाता है– (1) Bacillus coagulensबैसिलस (2) Agrobacterium tumefaciens.एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमिफेसिएन्स (3) Clostridium septicumक्लॉस्ट्रिडियम सेप्टिकम (4) Xanthomonas citri जैन्थ 21 / 30Restriction endonucleases :-रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएजों के विषय में क्या सही है:– (1) Are synthesized by bacteria as part of their defense mechanismये जीवाणुओं द्वारा अपनी सुरक्षा तन्त्र के अंश के रूप में संश्लिष्ट किए जाते है (2) Are present in mammalian cells for degradation of DNA when the cell diesये स्तनी कोशिकाओं में मौजूद होते हैं ताकि कोशिका के मरने पर DNA का निम्नीकरण हो सके (3) Are used in genetic engineering for ligating two DNA moleculesये आनुवंशिक इंजीनियरी में दो DNA अणुओं के बंधन में काम आते हैं (4) Are used for invitro DNA synthesisये पात्रे (in vitro) DNA संश्लेषण में काम आते हैं। 22 / 30Biologically functional gene coding for tyrosine t-RNA of E.coil synthesized by Khorana in 1979 had:-1979 में खुराना द्वारा संश्लेषित जैविक रूप से कार्यशील जीन जो ई. कोलाई के टाईरोसीन-RNA के लिये थी, इसमें कितने न्यूक्लियोटाइड युग्म थे :– (1) 333 nucleotide pairs 333 न्यूक्लियोटाइड युग्म (2) 312 nucleotide pairs312 न्यूक्लियोटाइड युग्म (3) 77 nucleotide pairs 77 न्यूक्लियोटाइड युग्म (4) 207 nucleotide pairs207 न्यूक्लियोटाइड युग्म 23 / 30Genetic engineering aims at :-आनुवंशिक अभियान्त्रिकी का उद्धेश्य है:– (1) Destroying wild geneजंगली जीन को नष्ट करना (2) Preserving defective geneरोगी जीन को संरक्षित करना (3) Curing human disease by introducing new geneनई जीन द्वारा मनुष्य के रोगों का उपचार (4) All the aboveउपरोक्त सभी 24 / 30Thermal cycle takes place in which techniqueथर्मल साइकिल किस तकनीक के अन्तर्गत सम्मिलित है :– (1) Gel electrophoresisजैल (2) PCR-techniquePCR-तकनीक (3) Centrifugationअपकेन्द्रण (4) Southern blottingसदर्न ब्लाटिंग 25 / 30A genetically manipulated organism containing in its genome one or more inserted gene of another species is called :-एक सजीव जिसके जीनोम में किसी दूसरी जाति की एक या एक से अधिक जीन निवेशित कर दी गई हो, कहलाता है :– (1) Transposonट्रान्सपोसोन (2) Gene expressionजीन अभिव्यक्ति (3) Transgenic organismट्रान्सजैनिक सजीव (4) Retroposonsरिट्रोपोसोन्स 26 / 30Which of the following cuts the DNA from specific places :निम्न में से कौनसा एन्जाइम डी. एन. ए. को विशिष्ट स्थलों पर काटता है :– (1) Restriction endonucleaseरेस्ट्रिक्शन एण्डो न्यूक्लियेजेज (2) Ligaseलाइगेज (3) Exonucleaseएक्सोन्यूक्लियेज (4) Alkaline phosphateएल्केलाइन फॉस्फेटेज 27 / 30Which of the following is the example of chemical scissors निम्न में कौनसा रासायनिक कैची का उदाहरण है– (1) ECo - RI (2) Hind - III (3) Bam - I (4) All the aboveउपरोक्त सभी 28 / 30Restriction enzymesरेस्ट्रिक्शन एंजाइम: (1) Are endonucleases which cleave DNA at spe- cific sitesएंडोन्यूक्लिएज़ होते है जो DNA को विशिष्ट स्थलों पर काटते है (2) Make DNA complementary to an existing DNA or RNAविद्यमान DNA अथवा RNA के लिए DNA को संपूरक बना देते हैं (3) Cut or join DNA fragmentsDNA खण्डों को काटते अथवा जोड़ते हैं। (4) Are required in vectorless direct gene transferवेक्टरहीन सीधे जीन स्थानांतरण में इनकी आवश्यकता होती है 29 / 30Polymerase chain reaction technology (PCR- technique) is used for :-पोलीमेरेज श्रृंखला अभिक्रिया तकनीक (PCR-technique) किसके लिए उपयोगी है:– (1) DNA identification DNA की पहचान के लिए (2) DNA repairDNA की मरम्मत हेतु (3) DNA amplification डी.एन.ए. के आवर्धन हेतु (4) Cleave DNAडी.एन.ए. विदलन हेतु 30 / 30Function of restriction endonuclease enzyme is :रेस्ट्रीक्शन एण्डोन्यूक्लियेज एन्जाइम का कार्य (1) Useful in genetic engineeringआनुवांशिक अभियान्त्रिकी में उपयोगी होते हैं। (2) Protects the bacterial DNA against foreign DNAबाहरी DNA से जीवाणु के डी. एन. ए. को सुरक्षा प्रदान करना। (3) Helpful in transcriptionट्रान्सक्रिप्शन में सहायक होना। (4) Helpful in protein synthesisप्रोटीन संश्लेषण में सहायक होना। Your score isThe average score is 62% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz
This is very useful for me