Biotechnology Online Test -3 Leave a Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 121 All The BestCreated on June 21, 2021BiologyBiotechnology Test - 3 1 / 30The prerequisites for biotechnological production of antibiotics isएन्टीबायोटिक के जैव तकनीक उत्पादन के लिए पूर्व अपेक्षित है। (1) To search an antibiotic producing microorganismएन्टीबायोटिक उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म जीव को ढूंढना (2) To isolate the antibiotic geneएन्टीबायोटिक जीन को पृथक करना (3) To join antibiotic gene with E.coli plasmidएन्टीबायोटिक जीन को E Coli के plasmid से जोड़ना (4) All of the aboveउपरोक्त सभी 2 / 30In recombinant DNA technology, the term vectors refers to पुनर्योजी DNA तकनीक में संवाहक शब्द संबंधित होता है (1) the enzyme that cuts DNA into restriction fragmentsएंजाइम से, जो DNA को खण्डों में काटता है। (2) the sticky end of a DNA fragmentDNA के खण्ड के चिपचिपे सिरे से। (3) a plasmid used to transfer DNA into a living cellDNA को जीवित कोशिका में निवेश करने के लिए प्लाज्मीड के उपयोग से। (4) a DNA probe used to identify a particular geneकिसी जीन को पहचानने के लिए संपरीक्षित्र के उपयोग से। 3 / 30Which of the following enzyme is known as molecular scissorsनिम्न में से कौनसा एंजाइम आण्विक ऊँची के नाम से जाना जाता है (1) Ligaseलाइगेज (2) DNA polymeraseDNA पॉलीमरेज (3) Restriction enzymeप्रतिबंधन एंजाइम (4) Helicaseहेलीकेज 4 / 30The use of bio-resources by multinational companies & other organisations without proper authorisation from the countries & people concerned, is known as बहुराष्ट्रीय कंपनीयों व दूसरे संगठनों द्वारा किसी राष्ट्र या उससे संबंधित लोगों से बिना व्यवस्थित अनुमोदन व क्षतिपूरक भुगतान के जैव संसाधनों का उपयोग करना क्या कहलाता है– (1) Biopatent बायोपेटेन्ट (2) Biopiracyबायोपाइरेसी (3) Biowar बायोवार (4) Biodiversityजैव 5 / 30The bacteria Pseudomonas is useful because of its ability to :स्यूडोमोनास जीवाणु उपयोगी है क्योंकि इसमें क्षमता होती है। (1) Transfer genes from one plant to anotherएक पौधे से दूसरे पौधे में जीन स्थानांतरित करने की (2) Decompose a variety of organic compoundsविविध प्रकार के कार्बनिक यौगिकों का विघटन करने की (3) Fix atmospheric nitrogen in the soilमृदा में वायुमण्डलीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण की (4) Produce a wide variety of antibioticsबहुत से प्रकार के ऐंटीबायोटिक बना सकने की 6 / 30Genetically engineered human insulin is called :-आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा तैयार किया गया मानव इंसुलिन हार्मोन कहलाता है :– (1) Humulin हयूम्यूलिन (2) Haematinहीमेटीन (3) Hybridoma हाइब्रिडोमा (4) Hybridसंकर 7 / 30Gene therapy first used in the treatment of :जीन उपचार विधी का उपयोग सर्वप्रथम किसके लिए किया गया :– (1) Albinism रंजकहीनता (2) Haemophiliaहीमोफीलीया (3) SCID (4) LIQID 8 / 30First artificially synthesysed hormone is :प्रथम कृत्रिम रूप से संश्लेषित हार्मोन है:– (1) Secretin सिक्रिटीन (2) Insulinइन्सुलीन (3) Glucagen ग्लूकेगोन (4) Reninरेनिन 9 / 30Cultivation of Bt cotton has been much in the news. The prefix Bt means :आजकल Bt कपास की खेती बहुत चर्चा में है। इसमें "Bt" का क्या अर्थ है। (1) Barium treated cotton seeds."बेरियम-उपचारित" बिनौले (2) Bigger thread variety of cotton with batter tensile strength.कपास की "बड़ा धागा" किस्म जिसमें बेहतर तनन शक्ति होती है। (3) Produced by biotechnology using restriction enzymes and ligases.रेस्ट्रिक्शन एन्जाइमों तथा लाइगेजों का उपयोग करके "जैव प्रौद्योगिकी" द्वारा बनाया गया। (4) Carrying an endotoxin gene from Bacillus thuringiensis.बेसिलस थुरिजिएन्सिस से लिये गए एक एंडोटॉक्सिन जीन से युक्त 10 / 30The substrate for restriction enzyme is प्रतिबंधन एंजाइम के लिए सब्सट्रेट है– (1) Single stranded RNARNA की एक श्रृंखला (2) Proteinsप्रोटीन (3) Double stranded DNAद्विरज्जुक DNA (4) Single stranded DNAएक रज्जुक DNA 11 / 30The C-peptide isC-पेप्टाइड (1) not present in proinsulinProinsulin में उपस्थित नहीं होता है। (2) present in mature insulinपरिपक्व insulin में उपस्थित होता है। (3) removed during maturation of insulinInsulin के परिपक्वन के दौरान हटा दिया जाता है। (4) also present in artificial insulinकृत्रिम insulin में भी उपस्थित होता है। 12 / 30Which of the following is not required in PCR इनमें से किसकी PCR में आवश्यकता नहीं है– (1) DNA primer DNA प्राइमर (2) DNA templateDNA टेम्पलेट (3) RNA primer RNA प्राइमर (4) Taq polymeraseटेक पॉलीमरेज 13 / 30Which of the following combination of risk are associated with genetically modified food :-आनुवंशिक रूप से रूपान्तरित भोजन (GMF) के साथ कौनसे खतरे सम्बन्धित है। (1) Toxicityविषैलापन प्रतिरोधकता (2) Allergic reactionएलर्जी (3) Antibiotic resistance in microorganism present in alimentary canalआझरनाल में उपस्थित सूक्ष्मजीवियों में प्रतिजैविकों के प्रति (4) All the aboveउपरोक्त सभी 14 / 30DNA probe is used for :डी.एन.ए. प्रोब का उपयोग किया जाता है :– (1) DNA finger printingडी.एन.ए. फिंगर प्रिन्टिंग (2) Detection of pathogenic bacteriaरोग जनक जीवाणु की पहचान में (3) Medical genetics to find whether a person carries a particular gene or notचिकित्सा आनुवंशिकी में जिसमें एक व्यक्ति किसी जीन के लिए वाहक है या नहीं। (4) All the aboveउपरोक्त सभी 15 / 30During the processing of the prohormone "proinsulin" into the mature "insulin"एक प्राकूहारमोन "proinsulin" को परिपक्व "insulin" में रूपान्तरित करने के समय (1) C-peptide is added to proinsulinC- peptide को proinsulin में जोड़ा जाता है। (2) C-peptide is removed from proinsulinC-peptide को proinsulin में हटाया जाता है। (3) B-peptide is added to proinsulinB-peptide को proinsulin से जोड़ा जाता है। (4) B-peptide is removed from proinsulinB-peptide को proinsulin से हटाया जाता है। 16 / 30The Indian parliament has recently cleared which amendment of the Indian patents bill.भारतीय संसद ने हाल ही में इंडियन पेटेन्ट बिल में कौनसा संसोधन पारित किया है– (1) 1st पहला (2) 2nd दूसरा (3) 3rd तीसरा (4) 4thचौथा 17 / 30Genetically engineered bacteria have been used in commercial production ofआनुवंशिक इन्जिनियरिंग से उत्पन्न जीवाणु का उपयोग किसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए किया जाता है ? (1) Thyroxin थाइरोक्सीन (2) Testosteroneटेस्टोस्टेरोन (3) Human insulin ह्यूमन इन्सुलिन (4) Melatoniumमिलेटोनिन 18 / 30A transgenic rice (Golden rice) has been developed for increased content of :-एक ट्रान्सजीनीक चावल (सूनहरे चावल) किसकी प्रचुर मात्रा के लिए विकसित किया गया है? (1) Vitamin A विटामिन A (2) Viamin B1विटामिन B1 (3) Vitamin C विटामिन C (4) Vitamin Dविटामिन D 19 / 30GEAC makes decisions regardingGEAC निर्णय लेती है– (1) the validity of GM researchGM अनुसंधान की वैधानिकता के बारे में (2) the safety of introducing GM organisms for public servicesजनसेवाओं के लिए GM जीवों के सन्निवेश की सुरक्षा के बारे में। (3) the validity of biopatentsबायोपेटेन्ट की वैधानिकता के बारे में (4) more than one options are correctएक से अधिक विकल्प सही है। 20 / 30In presence of chromogenic substrate recombinant bacteria givesक्रोमोजेनिक पदार्थ की उपस्थिति में पुनर्योोजित जीवाणु देता है– (1) Red coloured colonies लाल रंग वाली निवह (2) Colourless coloniesबिना रंग वाली निवह (3) Blue colonies नीले रंग वाली निवह (4) Green coloniesहरे रंग वाली निवह 21 / 30pBR-322 which is frequently used as a vector for cloning gene isक्लोनिंग के लिए सामान्यत:– pBR-322 वाहक का उपयोग किया जाता है, जो है : (1) an original bacterial plasmidवास्तविक जीवाणु प्लाज्मिड (2) a modified bacterial plasmidरूपांतरित जीवाणु प्लाज्मिड (3) a viral genomeविषाणु का जीनोम (4) a transposonट्रांसपोजोम 22 / 30First transgenic plant :-प्रथम ट्रासजेनिक पादप था :– (1) Potato आलू (2) Tomatoटमाटर (3) Tobacco तम्बाकू (4) Maizeमक्का 23 / 30E. coli are used in production of :-ई. कोलाई जीवाणु का उपयोग किसके अधिक उत्पादन में करते है – (1) Rifampicin रिफाम्पिसिन (2) LHल्यूटीनाईजिंग हारमोन (3) Ecdyson एक्डायसन (4) Interferonइन्टरफेरॉन 24 / 30The name of drug used in cancer treatment produced by biotechnology isऐसी औषधि जिसका उपयोग केन्सर के उपचार में किया जाता है तथा उसका उत्पादन जैव तकनीक के द्वारा किया जाता है। (1) Interferon इन्टरफेरोन (2) [HGH] Human growth hormoneमानव वृद्धि हारमोन (HGH) (3) TSH (4) Insulinइन्सुलिन 25 / 30Transgenic animal hasट्रांसजेनिक जन्तु रखते हैं:– (1) Foreign DNA is all its cellsइसकी सभी कोशिकाओं में बाह्य DNA (2) Foreign RNA is all its cellsइसकी सभी कोशिकाओं में बाह्य RNA (3) Foreign DNA is some of the cellsइसकी कुछ कोशिकाओं में बाह्य DNA (4) Both 2 and 3(2) व (3) दोनों 26 / 30The protein products of the following Bt toxin genes cryIAc and cryIIAb are responsible for controlling:-crylAc एवं cryllAb Bt toxin जीन्स के प्रोटीन उत्पाद किसे नियंत्रित करने में उपयोग किए जाते हैं– (1) Bolloworm बॉलकृमि (2) Roundworm गोलकृमि (3) Moth मोथ (4) Fruit flyफल मक्खी 27 / 30Btcotton is resistant for :-Bt-कपास किसके लिए प्रतिरोधी है:– (1) Roundworm गोल-कृमि (2) Flukewormफ्लूक-कृमि (3) Bollworm बॉलं-कृमि (4) Pinwormपिन-कृमि 28 / 30Modern biotechnology consist :आधुनिक जैव तकनीक विज्ञान में सम्मिलित है:– (1) Genetic enginearing आनुवांशिक इंजीनियरिंग (2) tissue cultureउत्तक संवर्धन (3) Microbiology सूक्ष्म जीव विज्ञान (4) All the aboveउपरोक्त सभी 29 / 30Important objective of biotechnology in agriculture section isकृषि के क्षेत्र में जैव तकनीक का मुख्य उद्देश्य है– (1) To produce pest resistant varieties of plantsपादपों की हानिकारक जीवों के प्रति प्रतिरोधी जातियां उत्पन्न करना (2) To increase the nitrogen contantनाइट्रोजन पदार्थों की मात्रा बढ़ाना (3) To decrease the seed numberबीजों की संख्या में कमी करना (4) To increase the plant weightपादप का भार बढ़ाना 30 / 30A giant rat is formed in the laboratory, what is the reason :प्रयोगशाला में एक विशालकाय चूहा बनाया गया, जिसका कारण है– (1) Gene mutationजीन उत्परिवर्तन (2) Gene synthesisजीन निर्माण (3) Gene manipulationजीन मेनीपुलेशन (4) Gene replicationजीन द्विगुणन Your score isThe average score is 61% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz