Biotechnology Online Test -6 Leave a Comment / Free Online Test for NEET JEE / By aajkatopper 0% 59 All The BestCreated on June 22, 2021BiologyBiotechnology Test - 6 1 / 21The DNA fragments separated on an agarose gel can be visualised after staining with :एगरोज जैल में पृथक हुए डी. एन. ए. खण्ड को किसके अभिरंजन के बाद देखा जा सकता है? (1) Acetocarmineएसीटोकामन (2) Aniline blueएनिलीन ब्ल्यू (3) Ethidium bromideइथिडियम ब्रोमाइड (4) Bromophenol blueब्रोमोफिनॉल ब्ल्यू 2 / 21First plasmid of which bacterium is used as a vector in r-DNA technique :-DNA तकनीक में किस जीवाणु के प्लाज्मिड का सर्वप्रथम उपयोग किया गया था ? (1) Salmonella (2) E.coli (3) Agrobacterium (4) Bacillus 3 / 21In r-DNA technology or genetic engineering elution means r-DNA तकनीक या आनुवांशिक इंजीनियरिंग में क्षालन का अर्थ है– (1) Remove the DNA from centrifuge tube after centrifugationसेंट्रीफ्यूज ट्यूब में से सेन्ट्रीफ्यूगेशन के पश्चात DNA को निकालना। (2) The separated band of DNA are cut out from the gel and extracted from the gel piece DNA की पृथक्कृत पट्टियों को जेल से काटकर निकालते है और जेल के टुकड़ों से निष्किर्षित कर लेते हैं। (3) Separation of the recombinant protein from recombinant cellपुनर्योगज प्रोटीन को पुनर्योजित कोशिका से पृथक करना। (4) Insertion of recombinant DNA into the host cellपुनर्योोजित DNA को परपोषी कोशिका में निवेश करना 4 / 21In r-DNA technology which part of Ti-plasmid of Agrobacterium is transferred to the host plant?r-DNA तकनीक में एग्रोबैक्टीरियम के Ti-प्लामिड का कौनसा भाग पोषक पौधे में स्थानान्तरित होता है? (1) T-DNA (2) T-DNA + Vir-region (3) T-DNA + Ori-region (4) Vir-region 5 / 21Which of the following is not a genetically modified plant ?निम्न में से कौन सा एक आनुवांशिक रूपान्तरित पादप नहीं है? (1) Bt-cotton Bt-कपास (2) Flavr Savr tomatoफ्लेवर सेवर टमाटर (3) Pusa swarnim पूसा स्वर्णिम (4) Golden riceसुरहरे चावल 6 / 21An example of gene therapy isजीन-चिकित्सा का एक उदाहरण कौनसा है :– (1) Production of injectable HepatitisB vaccineइंजेक्शन दिया जा सकने वाले हेपेटाइटिस-"बी" वेक्सीन का उत्पादन। (2) Production of vaccines in food crops like potatoes which can be eatenआलू जैसी खायी जा सकने वाली खाद्य फसलों में वैक्सीनो का उत्पादन (3) Introduction of gene for adenosine deaminase in persons suffering from severe combined immuno-deficiency (SCID)“ सीवियर कम्बाइन्ड इम्यूनोडेफिसिएंशी" (SCID) से ग्रस्त व्यक्तियों में ऐडीनोसीन डीऐमीनेज के लिए जीन का प्रवेश करना (4) Production of test tube babies by artificial insemination and implantation of fertilized eggsकृत्रिम वीर्यसेचन और उसके बाद निषेचित अण्डों का रोपण करके परखनली शिशुओं का बनाना 7 / 21If a recombinant DNA bearing gene for ampicillin resistance if transferred into E.Coli cells and the host cells are spread on agar plates containing ampicillin, then :-यदि एक एम्पीसीलीन प्रतिरोधकता जीन युक्त पुर्नयोजी DNA को E. Coli कोशिकाओं में स्थानान्तरित किया गया तथा कोशिकाओं को एम्पीसीलीन युक्त अगार प्लेट्स पर फैलाया गया, तो :– (1) both transformed and untransformed recipient cells will dieरूपान्तरज व अरूपान्तरज दोनों ग्राही कोशिकाएं मर जाएगी। (2) both transformed and untrasformed recipient cell will be growरूपान्तरज व अरूपान्तरज दोनों ग्राही कोशिकाएं वृद्धि करेगी। (3) tranformed recipient cells will grow and untransformed recipient cells will dieरूपानतरज ग्राही कोशिकाएं वृद्धि करेगी व अरूपान्तरज ग्राही कोशिकाएं मर जाएगी। (4) transformed recipient cells will die and untransformed recipient cells will growरूपान्तरज ग्राही कोशिकाएं मर जाएगी व अरूपान्तरज ग्राही कोशिकाएं वृद्धि करेगी। 8 / 21Production of a human protein in bacteria by genetic engineering is possible becauseआनुवंशिक इंजीनियरी के द्वारा किसी मानव प्रोटीन को जीवाणुओं के भीतर पैदा कराया जा सकता है, क्योंकि (1) Bacterial cell can carry out the RNA splicing reactionsजीवाणु कोशिका RNA सवंर्धन अभिक्रियाएं सम्पन्न कर सकती है। (2) The mechanism of gene regulation is identical in humans and bacteriaजीन नियमन की क्रियाविधि मानवों तथा जीवाणुओं में ठीक एक समान है। (3) The human chromosome can replicate in bacterial cellमानव गुणसूत्र जीवाणु कोशिका के भीतर प्रतिकृति कर सकता है। (4) The genetic code is universalआनुवंशिक कूट सार्वत्रिक होता है 9 / 21Which of the following is true for Bt-cotton?निम्न में से कौनसा Bt-कॉटन के लिए सही है? (1) It is used to kill virusइसका उपयोग वाइरस को मारने में किया जाता है। (2) It kill both targeted and non targeted insectsयह दोनों निर्धारित तथा अनिर्धारित कीटों को मारता है। (3) It kills only targeted insectयह केवल निर्धारित कीटों को मारता है। (4) It kills only fungal pathogenयह केवल रोगजनक (पेथोजन) कवक को मारती है। 10 / 21The correct order of steps in Polymerase Chain Reaction (PCR) isपॉलिमरेज श्रृंखला अभिक्रिया (PCR) में चरणों का सही क्रम क्या है ? (1) Extension, Denaturation, Annealingविस्तरण, विकृतीकरण, अनीलन (2) Annealing, Extension, Denaturationअनीलन, विस्तरण, विकृतीकरण (3) Denaturation, Extension, Annealingविकृतीकरण, विस्तरण, अनीलन (4) Denaturation, Annealing, Extensionविकृतीकरण, अनीलन, विस्तरण 11 / 21Introduction of food plants developed by genetic engineering is not desirable becauseआनुवाशक अभियांत्रिकी द्वारा उत्पन्न खाद्य पादपों का पुरस्थापन वांछित नहीं है क्योंकि : (1) Economy of developing countries may suffer.विकासशील देशों की आर्थिकता प्रभावित होती है। (2) These products are less tasty as compared to the already existing products.यह उत्पाद पहले से उपस्थित उत्पादों की तुलना में कम स्वादिष्ट होते हैं। (3) This method is costly.यह विधि महंगी होती है। (4) There is danger of coming viruses and toxins with introduced crop.पुरस्थापित फसल के साथ विषाणु तथा विषैले पदार्थों के आने का खतरा होता है। 12 / 21Which of the following method is not used for gene transfer.निम्न में से कौनसी विधी जीन स्थानांतरण के लिए उपयोग नहीं की जाती है? (1) Biolisticsबॉयोलिस्टीक (2) Micropropagationमाइक्रोप्रोपेगेशन (सूक्ष्मप्रवर्धन) (3) Microinjectionसूक्ष्म अंतःक्षेपण (4) Agrobacterium co-cultureऐग्रोबैक्टीरियम सह कल्चर 13 / 21Which one of the following is a correct statementनिम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है : (1) "Bt" in "Bt-cotton" indicates that it is a genetically modified organism produced through biotechnology"Bi" कपास "Bt-" का अर्थ है कि यह एक आनुवंशिकतः रूपांतरित जीव है जिसे बायोटैक्नोलॉजी (जैवप्रौद्योगिकी) से बनाया गया। (2) Somatic hybridization involves fusion of two complete plant cells carrying desired genes.कायिक (सोमैटिक) संकरण में वांछित जीनों से मुक्त दो सम्पूर्ण पादप कोशिकाओं का संलयन किया जाता है। (3) The anticoagulant hirudin is being produced from transgenic Brassica napus seeds.प्रतिस्कंदक हिरूडिन को पारजीनी ब्रैंसिका नेपस के बीजों से बनाया जा रहा है। (4) "Flavr Savr" variety of tomato has enhanced the production of ethylene which improves its taste.टमाटर की 'फ्लैव्र सैव्र' किस्म में एथिलीन का उत्पादन बढ़ गया है जिससे इसका स्वाद बेहतर हो जाता है। 14 / 21The process of separation and purification of expressed protein before marketing is called :बाजार में भेजने से पहले, अभिव्यक्त प्रोटीन के पृथक्करण और शुद्धीकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है : (1) Downstream processingअनुप्रवाह प्रक्रमण (2) Bioprocessingजैवप (3) Postproduction processingपश्च उत्पादन प्रक्रमण (4) Upstream processingप्रतिप्रवाह प्रक्रमण 15 / 21Which of the following tools of recombinant DNA technology is incorrectly paired with its useपुनर्योगज DNA तकनीक के साधनों में निम्न में कौनसा युग्म उनके उपयोग के लिए गलत है (1) restriction enzyme - Production of RFLPsप्रतिबंधन एंजाइम- RFLP के निर्माण में (2) DNA ligase-that cuts DNA, creating the sticky endsDNA लाइगेज DNA को काटने तथा चिपचिपे सिरे बनाने में (3) DNA polymerase - used in a polymerase chain reaction to amplify section of DNADNA पॉलीमरेज पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया में DNA के खण्ड के प्रवर्धन के लिए (4) reverse transcriptase - production of cDNA from mRNAरीवर्स ट्रॉसक्रिप्टेज- mDNA से cRNA बनाने में 16 / 21A 'new variety of rice was patented by a foreign company though such varieties have been present in India for a long time. This is related toएक विदेशी कम्पनी द्वारा चावल की एक 'नई' किस्म को पेटेन्ट (एकस्व) किया गया था, यद्यपि ऐसी किस्में भारत में लम्बे समय से विद्यमान है। यह किससे सम्बन्धित है ? (1) Co-667 (2) Sharbati Sonoraशर्बती सोनोरा (3) Lerma Rojo लेर्मा रोजो (4) Basmati बासमती 17 / 21Select the incorrect statement for continuous culture systemसतत् संवर्धन तन्त्र के लिए असत्य कथन का चयन कीजिए (1) In this used medium is drained out from one side while fresh medium is added from other side.इसमें उपयोग किए गए माध्यम को एक तरफ से निकाल कर दूसरी तरफ से ताजा माध्यम भरते हैं। (2) In this cells are maintained in their physiologically most active lag phase of growth.इसमें कोशिकाएं अपने वृद्धि की कार्यकिय रूप से सर्वाधिक सक्रिय लैग (lag) प्रावस्था में बनाए रखी जाती है। (3) It produces larger biomass.यह अधिक जैवभार उत्पन्न करता है। (4) It shows higher yields of desired product.यह वांछित उत्पाद की उच्च उत्पादकता दर्शाता है। 18 / 21The process by which restriction endonuclease cut the DNA molecule :-रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज किस प्रक्रिया द्वारा DNA अणु को काटते हैं? (1) Reduction अपचयन (2) Oxidationऑक्सीकरण (3) Hydrolysis जल अपघटन (4) Modificationरूपान्तरण 19 / 21If hemoglobin (Hb) of a normal individual and a sickle- cell patient are run in electrophoretic field, they will show :-यदि एक सामान्य व्यक्ति के हिमोग्लोबिन एवं सिकल सेल रोगी के हिमोग्लोबिन को इलैक्ट्रॉफोरोसिस में चलाया जाता है तो ये प्रदर्शित करेंगे : (1) same mobilitiesसमान गतिशीलता (2) different mobilitiesभिन्न-भिन्न गतिशीलता (3) Hb of patient will not move at allरोगी का Hb गति नहीं करेगा (4) Hbs are immobileHb गति नहीं करता है। 20 / 21Restriction endonuclease cut the DNA molecule at which site ?रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्येिज एन्जाइम DNA अणु को किस स्थल से काटता है? (1) Sugar - phosphate back boneशर्करा फॉस्फेट रीढ़ पर (2) Between two base pairsदो क्षारक युग्मों के मध्य (3) Between sugar and baseशर्करा व क्षारक के मध्य (4) Between phosphate and baseफॉस्फेट व क्षारक के मध्य 21 / 21GEAC stands for :-GEAC का अर्थ है : (1) Genetic engineering approval committeआनुवांशिक अभियांत्रिक स्वीकृति समिति (2) Genetic engineering agreement councilआनुवांशिक अभियांत्रिक सहमति सभा (3) Genetic engineering analysing cropआनुवांशिक अभियांत्रिक समीक्षा फसल (4) Genetic engineering agricultural committeआनुवांशिक अभियांत्रिक कृषि समिति Your score isThe average score is 50% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz