0%
4

All The Best


Created on By aajkatopper

Physics

ELECTRO MAGNETIC INDUCTION

ELECTRO MAGNETIC INDUCTION TEST - 6

1 / 20

If 2.2 kW power transmitts 22000 volts in a line of 10Ω resistance, the value of power loss will be:-
यदि 2.2 kW शक्ति को 10Ω प्रतिरोध वाली लाईन से यदि 22000 वोल्ट पर संचरित करे तो शक्ति हानि का मान होगा:

2 / 20

Two long wires having current as shown placed at seperation 2m. Magnetic field at mid point is:-
दो लम्बे तार चित्रानुसार 2m दूरी पर स्थित है। मध्य बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र है :

3 / 20

If a copper ring is moved quickly towards south pole of a powerful stationary bar magnet, then:-
यदि एक ताम्र वलय को शक्तिशाली छड़ चुम्बक के दक्षिणी ध्रुव की ओर शीघ्रता से गतिमान किया जाता है, तो :

4 / 20

The bob of a simple pendulum is replaced by a magnet. The oscillation are set along the length of the magnet. A copper coil is added so that one pole of the magnet passes in and out of the coil. The coil is shortcircuited. Then which of the following happens ?
सरल लोलक के गोलक को एक चुम्बक से प्रतिस्थापित कर चुम्बक को लम्बाई के अनुदिश दोलन कराया जाता है। एक ताम्र कुण्डली को इस प्रकार रखा गया है चुम्बक का एक सिरा कुण्डली के अन्दर व बाहर गति करे। कुण्डली लघुपथित है। निम्न में से क्या सत्य है

5 / 20

When two co-axial coils having same current in same direction are brought close to each other then the value of current in both coils :-
दो समाक्षीय कुंडलियों में समान दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है। इनकों एक दूसरे की ओर लाया जाता है, तो दोनों कुण्डलियों में धारा का मान :

6 / 20

As shown is the figure, a magnet is brought towards a fixed coil. Due to this the induced emf, current and the charge are E, I and Q respectively. If the speed of the magnet is double then the following statement is wrong :–
चित्र में प्रदर्शित एक चुम्बक को स्थिर कुण्डली की ओर तीव्र चाल से ले जाया जाता है। इस कारण कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल, प्रेरित विद्युत धारा तथा प्रेरित आवेश क्रमशः E. I तथा Q है तो असत्य कथन है :

7 / 20

An e.m.f. of 15 volt is applied in a circuit containing 5 henry inductance and 10 ohm resistance. The ratio of the currents at time t → ∞ and at t = 1 second is:-
एक 5 हेनरी प्रेरकत्व व 10 ओम प्रतिरोध वाली कुण्डली में 15 वोल्ट के स्त्रोत से जोड़ा जाता है तो t → ∞ व t = 1 सेकण्ड पर कुण्डली में धारा का अनुपात क्रमश: होगा:

8 / 20

A magnet is made to oscillate with a particular frequency, passing through a coil as shown in figure. The time variation of the magnitude of e.m.f. generated across the coil during one cycle is :–
एक चुम्बक को चित्रानुसार कुण्डली से गुजार कर एक विशेष आवृत्ति से दोलन कराये जाते हैं। एक आवर्तकाल की अवधि में कुण्डली में उत्पन्न विद्युत वाहक बल (e.m.f.) का मान समय के साथ निम्न प्रकार बदलता है :

9 / 20

The equivalent inductance of two inductances is 2.4 henry when connected in parallel and 10 henry when connected in series. The difference between the two inductances is :-
समानान्तर क्रम में जोड़े जाने पर दो प्रेरकत्वों का तुल्य प्रेरकत्व 2.4 हेनरी और श्रेणीक्रम में जोड़े जाने पर 10 हेनरी है। दोनों प्रेरकत्वों में अन्तर है :

10 / 20

When a certain circuit consisting of a constant emf. E, an inductance L and a resistance R is closed, the current in it increases with time according to curve 1. After one parameter ( E, Lor R ) is changed, the increase in current follows curve 2, when the circuit is closed second time. Which parameter was changed and in what direction :-
एक परिपथ में एक प्रतिरोध, एक प्रेरकत्व तथा स्थिर वि. वा. बल का स्त्रोत श्रेणीक्रम में जुड़े है। यदि इस परिपथ में धारा समय के साथ वक्र -1 के अनुसार बदलती है। यदि इस परिपथ की राशियों (E, L या R) में से एक परिवर्तन के बाद जब परिपथ को दूसरी बार बन्द करते तो धारा वृद्वि वक्र-2 से दिखाते है। निम्न में से कौनसी राशि में तथा किस तरह से परिवर्तन हुआ है :

11 / 20

The circuit in the figure consisting of three identical lamps and two coils, is connected to a dc source. The ohmic resistance of the coils is negligible. After some time switch S is opened. Select correct alternative(s) just afterward.
दर्शाए गए चित्र में परिपथ में तीन समान बल्ब तथा दो समान कुण्डली लगाई गई हैं, जिन्हें दिष्ट धारा (DC) स्त्रोत से जोड़ा गया है। कुण्डलियों का ओमिक प्रतिरोध नगण्य है। कुछ समय बाद स्विच S को खोला गया। इनमें से कौनसा विकल्प कुंजी खोलने के ठीक बाद सही है।

12 / 20

Which of the following units denotes the dimensions ML2/Q2, where Q denotes the electric charge :-
निम्नलिखित इकाइयों में से कौनसी विमा ML2/Q2 दर्शाती है, जहाँ Q विद्युत् आवेश दर्शाता है :

13 / 20

In the branch AB of a circuit, as shown in the figure, a current I = (t + 2) A is flowing, where t is the time in second. At t = 0, the value of (VA–VB) will be :-
चित्रानुसार परिपथ की शाखा AB में धारा I = (t + 2) A प्रवाहित हो रही है। जहाँ । सेकण्ड में है।t = 0 पर (VA-VB) का मान ज्ञात करें :

14 / 20

If a bar magnet is dropped vertically into a, long copper tube then its final acceleration will be:-
यदि एक छोटी दण्ड चुम्बक को लम्बी ताम्र बेलनाकार नली में उर्ध्वाधर गिराया जाए तो चुम्बक का अन्तिम त्वरण a होगा:

15 / 20

In R-L circuit R = 4Ω, L = 0.5 H, emf of cell = 6 volts. Work done in changing current from 0.80 A to 0.81 A is :-
एक R-L परिपथ में R = 4Ω, L = 0.5H को 6 वोल्ट की बैटरी से संयोजित किया गया है। परिपथ में धारा को 0.80 एम्पियर से 0.81 एम्पियर तक परिवर्तित करने में कार्य होगा:

16 / 20

A magnet is dropped down an infinitely long vertical copper tube. Then
एक अनंत लम्बी तांबे की उर्ध्वाधर नालिका में एक चुम्बक गिराई जाती है, तो :

17 / 20

A magnet is suspended from a spring and when it oscillates, the magnet moves in and out of the coil C. The coil is connected to a galvanometer G. Then, as the magnet oscillates :-
एक चुम्बक स्प्रिंग से लटकी हुई है। जब यह दोलन करती है, तो चुम्बक कुण्डली C के अंदर एवं बाहर जाती है। कुण्डली को एक धारामापी G से संयोजित किया जाता गया है। यदि चुम्बक दोलन करती है, तो

18 / 20

One conducting U tube can slide inside another as shown in figure, maintaining electrical contacts between the tubes. The magnetic field B is perpendicular to the plane of the figure. If each tube moves towards the other at a constant speed v, then the induced emf in the circuit, where \l is the width of each tube:-
चित्रानुसार एक U नलिका दूसरी नलिका के भीतर फिसल सकती है। चुम्बकीय क्षेत्र चित्र के तल के लम्बवत है। यदि प्रत्येक नलिका नियत चाल v से एक दूसरे की ओर गतिमान हो तो परिपथ में प्रेरित वि. वा. बल होगा, जबकि नलिकाऐं विद्युत रूप से युग्मित है व इनके प्रत्येक नलिका की चौड़ाई \l है

19 / 20

Find self inductance (in henry) of solenoid of length 20m, total turns 104 and area 1 cm2 which is filled with a medium of relative permeability μr = 5000
एक परिनलिका की लम्बाई 20m, अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल 1 cm2 एवं घेरो की संख्या 104 है। इसमें आपेक्षिक पारगम्यता μr= 5000 वाला पदार्थ रखा गया है। परिनलिका का स्वप्रेरकत्व (हेनरी में) ज्ञात करें :

20 / 20

A coil of copper wire is connected in series with a bulb, a battery and a switch. When the circuit is completed the bulb lights up immediately. The circuit is switched off and a rod of soft iron is placed inside the coil. On completing the circuit again. It is observed that :-
एक चालक तार से बनी कुण्डली को एक बल्ब, एक बैटरी व एक स्विच के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ते हैं। जब बल्ब पूर्ण प्रकाशित चुका होता है, तब परिपथ में स्विच को बन्द करके कुण्डली के अन्दर एक नरम लोहे की छड़ रखते हैं परिपथ को दुबारा पूर्ण करने पर, यह क्रिया होगी :

Your score is

The average score is 26%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *