0%
2

All The Best


Created on

Physics

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM

MAGNETIC EFFECT OF CURRENT AND MAGNETISM TEST - 02

1 / 20

If length and number of turns becomes half for a solenoid then value of magnetic field becomes:-
यदि एक परिनालिका की लम्बाई तथा घेरों की संख्या दोनों आधी कर दी जावे तो चुम्बकीय क्षेत्र का मान हो जायेगा :

2 / 20

A long solenoid carrying a current produces a magnetic field B along its axis. If the current is doubled and the number of turns per cm is halved, the new value of the magnetic field is :-
एक लम्बी धारावाही परिनालिका स्वयं की अक्ष पर B चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है। यदि धारा का मान दुगुना और प्रति से.मी. घेरों की संख्या आधी कर दी जाए, तो चुम्बकीय क्षेत्र का नया मान है :

3 / 20

If an electron enters a magnetic field with its velocity pointing in the same direction as the magnetic field then :–
एक इलेक्ट्रॉन चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। यदि इलेक्ट्रॉन के वेग की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में ही हो, तो :

4 / 20

In a current carrying long solenoid the field produced does not depend on :-
एक लम्बी धारावाही परिनालिका में उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र निर्भर नहीं करता है :

5 / 20

Following charge has maximum frequency of rotation in uniform transverse magnetic field :-
समरूप अनुप्रस्थ चुम्बकीय क्षेत्र 'B' में निम्न में से किस आवेश की घूर्णन आवृति अधिकतम होगी :

6 / 20

Two particles x and y have equal charges and possessing equal kinetic energy enter in a uniform magnetic field and describe circular path of radius of curvature r1 and r2 respectively. The ratio of their masses is :-
समान विद्युत आवेश वाले दो कण x वy समान गतिज ऊर्जा से एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर उनके वृतीय पथ की त्रिज्याएं क्रमश: r1 वr2 है। अनुपात होगा:

7 / 20

In a mass spectrograph an ion A of mass number 24 and charge +e and an ion B of mass number 22 and charge +2e are entered in transverse magnetic field with same velocity. The ratio of radii of their paths respectively :-
द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में आवेश +e और द्रव्यमान 24 का एक आयन A तथा आवेश + 2e और द्रव्यमान 22 का एक आयन B समान वेग के साथ एक अनुप्रस्थ चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, तो इनके पथों की त्रिज्याओं का अनुपात होगा :

8 / 20

An electron of kinetic energy of 7.2 × 10–18 J is revolving on circular path in magnetic field 9 × 10–5 Wb/m2 then radius of its circular path is:–
7.2 x 10-18 जूल गतिज ऊर्जा का इलैक्ट्रॉन 9 x 10-5 वेबर / मीटर2 के चुम्बकीय क्षेत्र में वृताकार मार्ग पर चक्कर लगा रहा है। इस मार्ग की त्रिज्या है :

9 / 20

When a charged particle enters in a uniform magnetic field its kinetic energy :-
जब कोई विद्युत आवेशित कण एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है तो इसकी गतिज ऊर्जा :

10 / 20

When α and β rays are subjected to a magnetic field which is perpendicular to the direction of their motion, with their same speed. The curvature of path of both the particles are :-
एल्फा व बीटा किरणों को चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् प्रक्षेपित किया गया है। यदि इनकी चालें समान हो तो दोनों के पथ की वक्रता :

11 / 20

A charge particle is moving in the direction of a magnetic field. The magnetic force acting on the particle :-
एक आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में गतिमान है। कण पर लगने वाला चुम्बकीय बल :

12 / 20

A charge having q/m equal to 108 C/kg and with velocity 3 × 105 m/s enters into a uniform magnetic field B = 0.3 tesla at an angle 300 with direction of field. Then radius will be :-
108 विशिष्ट आवेश वाला एक आवेशित कण 3 x 105 m/sec. के वेग से B = 0.3T वाले चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र से 30° का कोण बनाते हुए प्रवेश करता है तो गति पथ की त्रिज्या होगी:

13 / 20

Mean radius of a toroid is 10 cm and number of turns are 500. If current flowing through it is 0.1 ampere then value of magnetic field (in tesla) for toroid :-
एक टोरॉइड की माध्य त्रिज्या 10 सेमी तथा इसमें 500 घेरे है। यदि टोरॉइड में धारा का मान 0.1 एम्पीयर हो तो टोरॉइड के कारण चुम्बकीय क्षेत्र का मान टेसला में होगा:

14 / 20

An α-particle experiences a force of 3.84×10–14 N when its moves perpendicular to magnetic field of 0.2 Wb/m2 then speed of the α - particle is :-
0.2 वेबर / मीटर2 परिमाण के चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् गति करते हुये α-कण पर 3.84x10-14 न्यूटन का बल लगता है, तो α- कण की चाल है :

15 / 20

If number of turns and current become double for any solenoid, then value of magnetic field becomes :-
यदि किसी धारावाही पारिनालिका में घेरों की संख्या तथा प्रवाहित धारा का मान दुगुना कर दिया जाये तो चुम्बकीय क्षेत्र का मान हो जायेगा :

16 / 20

If an electron of velocity (2\hat{i}+3\hat{j}) is subjected to magnetic field of 4\hat{k}, then its :–
यदि एक इलेक्ट्रॉन (2\hat{i}+3\hat{j}) के वेग से 4\hat{k} के चुम्बकीय क्षेत्र प्रवेश करता है तो :
(a) path will change
पथ परिवर्तित होगा
(b) speed does not change
चाल परिवर्तित नहीं होगी
(c) path must be circular
पथ वृत्ताकार होगा
(d) momemtum is constant
संवेग स्थिर रहेगा

17 / 20

Which of the following particle will experiences maximum magnetic force, when projected with the same velocity perpendicular to a magnetic field :-
निम्न में से कौनसा कण अधिकतम चुम्बकीय बल अनुभव करेगा, जबकि इन्हें समान वेग से चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत प्रक्षेपित किया गया है :

18 / 20

Two identically charged particles A and B initially at rest, are accelerated by a common potential differene V. They enters into a uniform transverse magnetic field B and describe a circular path of radii r1 and r2 respectively then their mass ratio is :-
दो सर्वसम आवेशित कण A एवं B समान विभवान्तर से त्वरित होते हुए एक समान अनुप्रस्थ चुम्बकीय क्षेत्र B में प्रवेश करते हैं। उनके द्वारा वृत्तीय पथ की त्रिज्यायें r1 एवं r2 हो तो उनके द्रव्यमानों का अनुपात क्या होगा:

19 / 20

A proton and an alpha particle are separately projected in a region where a uniform magnetic field exists. The initial velocities are perpendicular to the direction of magnetic field. If both the particles move along circles of equal radii, the ratio of momentum of proton to alpha particle \left ( \frac{P_{\rho }}{P\alpha } \right ) is :-
एक प्रोटोन तथा एक अल्फा कण को समरूप चुम्बकीय में प्रक्षेपित किया जाता है। कणों के प्रारम्भिक वेग चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् है। यदि दोनों कण चुम्बकीय क्षेत्र में समान त्रिज्या के वृत्तों में गति करते है तो प्रोटोन तथा अल्फा कणों के संवेगों का अनुपात \left ( \frac{P_{\rho }}{P\alpha } \right ) होगा

20 / 20

A current of 1/4π ampere is flowing through a toroid. It has 1000 number of turn per meter then value of magnetic field (in Wb/m2) along its axis is :-
किसी टोरॉइड की प्रति इकाई लम्बाई में घेरों की संख्या 1000 तथा इसमें प्रवाहित धारा 1/4π एम्पीयर है, तो इसके द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा :

Your score is

The average score is 45%

0%




Welcome to the online physics test series for the NEET & JEE entrance exam. On this page you can find chapter wise physics mock tests for the NEET & JEE  exam. Practicing physics questions is very important as it helps in clear the concepts over a period of time. With these NEET & JEE physics questions, you can get a boost in your confidence when it comes to problem-solving in physics.

  • The test is of 20-minutes duration and it contains 20 Questions.
  • Practicing such tests would give you added confidence while attempting your exam.
  • Why wait to take the test and get an instant evaluation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *