मेवाड़ राज्य का इतिहास – 3
– गुहादित्य/राजा गुहिल ने 566 ई. में गुहिल वंश की स्थापना की।
– राजा गुहिल के बाद बनने वाले प्रमुख शासक
नागादित्य, महेन्द्र-I, शिलादित्य II, अपराजित
– महेन्द्र II- इनकी हत्या भीलों द्वारा की गई। महेन्द्र II के पुत्र का नाम बप्पा रावल था।
– गुहादित्य का आठवाँ वंशज बप्पा रावल था।
– बप्पा रावल (734-753 ई.)-
जन्म – 713 ई. ईडर (गुजरात)
पिता – महेन्द्र II
– बप्पा रावल ने हारित ऋषि के आशीर्वाद से 734 ई. में मान मौर्य को पराजित कर चित्तौड़गढ़ पर अधिकार किया।
– 734 ई. में मेवाड़ के शासक बनकर अपनी राजधानी नागदा को बनाया।
– वास्तविक नाम – कालभोज
– मेवाड़ में गुहिल वंश का वास्तविक संस्थापक
– कुल – 100 रानियाँ
– 35 – मुस्लिम रानियाँ
– रणकपुर प्रशस्ति में बप्पा रावल व कालभोज को अलग-अलग बताया है।
– कुम्भलगढ़ प्रशस्ति में बप्पा रावल को विप्रवंशीय बताया गया है।
– 735 ई. में बप्पा रावल ने ईराक के शासक हज्जात को पराजित किया।
– 738 ई. में बप्पा रावल ने अरबी आक्रांता जुनैद को पराजित किया।
– सिंध शासक दाहरसेन को मोहम्मद बिन कासिम ने पराजित कर राजपूताना की तरफ बढ़ा लेकिन बप्पा रावल ने पराजित किया।
– पाकिस्तान के रावलपिंड़ी शहर (बप्पा रावल के नाम पर) में बप्पा रावल ने सैनिक चौकी स्थापित की थी।
– बप्पा रावल ने गजनी (अफगानिस्तान) के शासक सलीम को पराजित किया।
– बप्पा रावल के समकालीन प्रतिहार शासक नागभट्ट I थे।
– बप्पा राव के समकालीन चालुक्य (सोलंकी) शासक विजयदित्य द्वितीय (गुजरात में) था।
– बप्पा रावल ने एकलिंगनाथ जी मंदिर का निर्माण कैलाशपुरी (उदयपुर) में करवाया गया था इसी मंदिर के पास हारित ऋषि का आश्रम स्थित है।
– बप्पा रावल द्वारा निर्मित मंदिर –
- एकलिंगनाथ जी मंदिर (कैलाशपुरी) उदयपुर
- आदिवराह मन्दिर (कैलाशपुरी)
- सास-बहू मंदिर (नागदा)
– बप्पा रावल को अजमेर से 115 ग्रेन का सोने का सिक्का प्राप्त होता है। जिस पर कामधेनु (नंदी), बोप्प शब्द, त्रिशुल अंकित है।
– G.H ओझा के अनुसार मेवाड़ में सर्वप्रथम सोने के सिक्के बप्पा रावल ने चलाएँ।
– 753 ई. में बप्पा रावल ने राजकार्य से सन्यास लिया। बप्पा रावल की मृत्यु 810 ई. में 97 वर्ष की आयु मे।
– बप्पा रावल की समाधि कैलाशपुरी (उदयपुर) में स्थित है।
– कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार बप्पा रावल की मृत्यु खुरासन में हुई।