मेवाड़ का इतिहास

 




मेवाड़ का इतिहास – 16

 

  • इब्राहिम लोदी की लगातार दो बार पराजय से नाखुश दिल्ली में मुस्लिम सल्तनत को बचाने के लिए आलम खाँ लोदी व दौलत खाँ लोदी ने मोहम्मद जहीरूदीन बाबर को भारत आगमन का आंमत्रण दिया।
  • बाबर ने भारत आकर इब्राहिम लोदी पर आक्रमण किया।
  • पानीपत का प्रथम युद्ध-April 1526 स्थान हरियाणा, इस युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया।
  • भारत में सर्वप्रथम गोला बारूद को प्रयोग इसी युद्ध में हुआ था।
  • पानीपत का प्रथम युद्ध जीतकर बाबर ने दिल्ली व आगरा पर अधिकार किया।
  • राणा सांगा ने बाबर के शासक बनते ही दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को सुदृढ़ करते हुए रण्थम्भौर खण्डार एवं बयाना सैनिक चौकी के रूप में स्थापित किया।




  • फरवरी 1526 ई में बाबर ने इश्क आका के नेतृत्व में बयाना दुर्ग पर आक्रमण करने हेतु सेना भेजी।
  • बयाना का किलेदार निजाम खाँ का भाई आलम खाँ बाबर के पक्ष में मिलकर बयाना दुर्गईश्क आका को सुपुर्द करते है।
  • बयाना युद्ध- फरवरी 1527, स्थान भरतपुर
  • राणा सांगा तथा बाबर के सैनिकोंईश्क आका व मेंहदी ख्वाजा के मध्य।
  • राणा सांगा इस युद्ध में विजयी हुआ।




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *